ऐसे जमाने में जब हमारे तकरीबन सभी काम कंप्यूटर पर ही होते हैं, तो ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स की पूरी दुनिया में मांग निरंतर बढ़ रही हैं. ग्राफ़िक डिजाइनिंग एक ऐसा लेटेस्ट कंप्यूटर ग्राफ़िक्स स्किल है जिसके आजकल की डेली लाइफ में असीम इस्तेमाल हो सकते हैं.
दुनिया-भर की तकरीबन सभी कंपनियां और कॉर्पोरेट हाउसेस टैलेंटेड, ट्रेंड और स्किलफुल ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को बेहतरीन सैलरी पैकेजेस के साथ जॉब्स ऑफर करते हैं. अगर आप क्रिएटिव पर्सन हैं और आपको डिजाइनिंग में भी काफी दिलचस्पी है तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग की लाइन में अपना करियर शुरू कर सकते हैं. इस जॉब प्रोफाइल में आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के साथ-साथ अपने काम को भी काफी एन्जॉय करेंगे.
दरअसल, दुनिया-भर में बहुत से लोगों के पास बेमिसाल आइडियाज़ तो होते हैं जिन्हें वे अन्य लोगों को समझा नहीं पाते.....ऐसे में, ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स ही उन लोगों के इन बेमिसाल आइडियाज़ को शेप और डिज़ाइन देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए देश-दुनिया में लोकप्रिय कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध शानदार ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं. आइये बड़े गौर से पढ़ें यह आर्टिकल:
एलिसन का फ्री ऑनलाइन ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स
- ग्राफ़िक डिज़ाइन - विजूअल एंड ग्राफ़िक डिज़ाइन
इंटरनेशनल फेम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एलिसन पर यह कोर्स भी आपके लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं. चाहे आप एक स्किल्ड ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते हैं या फिर, अपने शौक को पूरा करने के लिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं, यह कोर्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा.
यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग प्रोसेसेस के साथ-साथ लाइन, शेप, फॉर्म और टेक्सचर से संबंधित महत्त्वपूर्ण डिजाइनिंग फैक्ट्स की अच्छी जानकारी हो जायेगी.
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज
दुनिया का सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स अन्य कई इंटरनेशनल फेम के इंस्टीट्यूशन्स के साथ पार्टनरशिप में आपके लिए निम्नलिखित विशेष ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर करता है:
- कंप्यूटर ग्राफ़िक्स
- क्रिएटिव कोडिंग
- इंटीग्रेटेड डिजिटल मीडिया
- मीडिया लॉ - अपकमिंग
- थ्योरीज़ ऑफ़ मीडिया एंड टेक्नोलॉजी - अपकमिंग
उडेमी के फ्री ऑनलाइन ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज
उडेमी के निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज करने के बाद आप अपने प्रोफेशन में ज्यादा कॉन्फिडेंस महसूस करने लगेंगे:
- ग्राफ़िक डिजाइन: डिजाइनिंग 4 एडवरटाइजमेंट्स इन ए सीरीज़
- फ्रॉम डूडल टू लोगो
- वेक्टर: बिगनर’स गाइड टू ग्राफ़िक डिजाइन
- हाउ टू क्रिएट बेटर ग्राफ़िक डिज़ाइन 1
- ग्राफ़िक डिज़ाइन वर्कशॉप फॉर बिगनर्स - फ्री डिज़ाइन एलेमेंट्स
स्किल शेयर के फ्री ऑनलाइन ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित बेहतरीन ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- क्रिएट प्रोफेशनल लूकिंग इंफोग्राफ़िक्स विद नो एक्सपीरियंस
- क्रिएट इजी सोशल मीडिया मार्केटिंग वीडियोज़ विदआउट फिल्मिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन स्किल्स
- मास्टर कैनवा टू क्रिएट ऑल योर ग्राफ़िक डॉक्यूमेंट्स
- डिज़ाइन योर ओन इ-बुक कवर देट सेल्स
- रिडिज़ाइन योर रिज्यूम: डिजाइनिंग प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट्स
- कैनवा कम्पलीट कोर्स फॉर ग्राफ़िक्स डिज़ाइन: 20 प्रोजेक्ट्स
- बेसिक इन डिज़ाइन: लेआउट्स, टाइप एंड इमेजेज
कोर्सेरा का फ्री ऑनलाइन ग्राफ़िक डिज़ाइन स्पेशलाइजेशन
कोर्सेरा पर आपके लिए उपलब्ध इस ग्राफ़िक डिजाइनिंग स्पेशलाइजेशन का प्रमुख उद्देश्य लर्नर्स को ग्राफ़िक डिजाइनिंग से जुड़े फॉर्मल और कॉन्सेप्चूअल टूल्स की एप्लीकेबल नॉलेज प्रदान करना है. यह स्पेशलाइजेशन कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स मोशन ग्राफ़िक्स, एडिटोरियल डिज़ाइनिंग और इंटरफ़ेस डिजाइनिंग में स्किल्ड प्रोफेशनल्स बन जायेंगे. यह लगभग 6 महीने का कोर्स है जिसके लिए किसी पूर्व अनुभव की जरुरत नहीं है.
यह एक सौ फीसदी ऑनलाइन कोर्स है जिसके लिए आपको प्रत्येक सप्ताह अपनी सहूलियत के मुताबिक सिर्फ 3 घंटे इस कोर्स के लिए निकालने होंगे. यह स्पेशलाइजेशन पूरा करने के बाद आपको एक शेयरेबल सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इस ग्राफ़िक डिजाइनिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स के तहत आप निम्नलिखित 5 ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं जैसेकि:
- फंडामेंटल्स ऑफ़ ग्राफ़िक डिज़ाइन
- इंट्रोडक्शन टू टाइपोग्राफी
- इंट्रोडक्शन टू इमेज मेकिंग
- आइडियाज़ फ्रॉम दी हिस्ट्री ऑफ़ ग्राफ़िक डिज़ाइन
- ब्रांड न्यू ब्रांड
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए विशेष वेब डेवलपमेंट फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्सेज
कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए ये हैं बेहतरीन फ्री ऑनलाइन पाइथन कोर्सेज