इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्टडी नोट्स याद रखने के कारगर टिप्स

सभी स्टूडेंट्स अपने स्टडी नोट्स अच्छी तरह याद रखना चाहता है. फिर भी, स्कूल या कॉलेज के एग्जाम्स के दिनों में स्टूडेंट्स के मन में अपने स्टडी नोट्स को भूलने का डर बना ही रहता है इसलिए, हम यहां इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्टडी नोट्स को अच्छी तरह याद रखने के कारगर टिप्स प्रस्तुत कर रहे हैं.  

Few Unique Tips to Remember Study Notes
Few Unique Tips to Remember Study Notes

किसी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अधिकतर इंडियन स्टूडेंट्स अपने सभी सब्जेक्ट्स के स्टडी नोट्स बनाते हैं ताकि एग्जाम के दिनों में पूरी किताब या सारा कोर्स याद न करना पढ़े और वे अपने एग्जाम्स में काफी अच्छे मार्क्स लेकर पास हो जायें. लेकिन बहुत बार कई स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन हॉल में अपना एग्जाम देते वक्त, अपने स्टडी नोट्स से याद किये गये इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स और पॉइंट बिलकुल भूल जाते हैं.

इस वजह से, एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स का कीमती समय बर्बाद होने के साथ ही  उनका एग्जाम भी पूरा नहीं हो पाता है या फिर, वे स्टूडेंट्स अपने एग्जाम में दिए गए प्रश्नों के प्रभावी उत्तर नहीं लिख पाते हैं जिसका सीधा असर स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर पड़ता है. इसलिए, इस आर्टिकल में हम इंडियन स्टूडेंट्स के लिए कारगर टिप्स प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके स्टूडेंट्स लंबे समय तक अपने स्टडी नोट्स याद रख सकेंगे और फिर, अपने सभी एग्जाम्स में काफी अच्छे मार्क्स लेकर पास हो सकेंगे. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

Career Counseling

स्टूडेंट्स बार-बार दोहरायें अपना सबक

अगर आप अपने स्टडी नोट्स को एग्जाम के दिनों तक अच्छी तरह से याद रखना चाहते हैं तो आपको थोड़े-थोड़े समय के बाद अपने स्टडी नोट्स को बार-बार पढ़ना चाहिए. ऐसा करने पर आप लंबे समय तक अपने स्टडी नोट्स को अच्छी तरह याद रख सकेंगे. अपने एग्जाम्स से पहले आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स और प्वाइंट्स को फ़्लैश कार्ड्स में लिख लें और अपनी सुविधा के मुताबिक पढ़ते रहें. इससे भी आप अपने सभी सब्जेक्ट मैटर्स को अच्छी तरह याद रख सकेंगे.

एक्सरसाइज और रेस्ट में रखें संतुलन

ये दोनों ही प्वाइंट्स आपके याद रखने की क्षमता को काफी प्रभावित करते हैं. इसलिए. अपने एग्जाम्स से पहले के कुछ महीने और एग्जाम के दिनों में भी आप अपनी फिजीकल एक्सरसाइज और रेस्ट करने के लिए समुचित समय निकालें. इससे आपकी हेल्थ भी ठीक रहेगी और आप अपने स्टडी नोट्स को भी अच्छी तरह याद रख सकेंगे.

अन्य स्टूडेंट्स के साथ स्टडी नोट्स पर जरुर करें चर्चा

जब आप कोई मुश्किल टॉपिक याद कर लेते हैं तो आप अन्य क्लासमेट्स या फ्रेंड्स के साथ उस टॉपिक पर जरुर चर्चा करें. इससे आपको वह टॉपिक न सिर्फ अच्छी तरह समझ में आएगा बल्कि लंबे समय तक याद भी रहेगा और आप एग्जाम देते समय उस टॉपिक का बहुत अच्छी तरह विवरण लिख सकेंगे.

अवश्य लें छोटे-छोटे स्टडी ब्रेक्स

आप किसी भी टॉपिक को 25-30 मिनट पढ़ने या याद करने के बाद 5 मिनट का रेस्ट लेकर अगर दुबारा उस टॉपिक को पढ़ें तो वह टॉपिक आपको ज्यादा अच्छी तरह याद हो जाएगा. इन ब्रेक्स के दौरान आप हेल्दी स्नैक्स ले सकते हैं, हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेज कर सकते हैं या फिर अपनी आंखें बंद करके उन्हें रेस्ट दे सकते हैं. स्टडी मैटर याद करते समय ये छोटे-छोटे ब्रेक्स आपको नई ताज़गी से भर देंगे.

स्टडी गोल्स हासिल करने पर खुद को दें ट्रीट

जब आप कोई मुश्किल टॉपिक अच्छी तरह समझ कर याद कर लें तो फिर खुद को एक छोटी-सी ट्रीट दें जैसेकि आप अपना पसंदीदा म्यूजिक थोड़ी देर के लिए सुन सकते हैं, कोई ब्रेन-स्टोर्मिंग गेम थोड़ी-सी देर के लिए खेल सकते हैं, अपने किसी दोस्त से फ़ोन पर थोड़ी देर के लिए बात कर सकते हैं या फिर, कोई मनचाहा फ़ूड आइटम खा सकते हैं. आप अपनी पसंद की कोई जरुरी वस्तु भी खरीद सकते हैं.

डायग्राम्स की मदद से करें अपने स्टडी नोट्स याद

अगर आप कुछ मुश्किल टॉपिक्स को डायग्राम्स बना कर याद करते हैं तो वे टॉपिक्स आपको लंबे समय तक अच्छी तरह याद रहेंगे. इसके अलावा, वे डायग्राम्स आपको एग्जाम में भी बनाने पड़ सकते हैं. साइंस में डायग्राम्स, इकोनॉमिक्स और स्टैटिसटिक्स में ग्राफ्स अगर आपने पहले भी बनाए हैं तो वे टॉपिक आपको अच्छी तरह याद रहेंगे और एग्जाम में भी आप काफी कम समय में सुंदर डायग्राम्स बना सकेंगे.

सभी सब्जेक्ट्स के मुश्किल टॉपिक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर करें याद

मुश्किल या  बड़े टॉपिक्स को आप कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर याद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप किसी भी लैंग्वेज की वोकैबुलरी याद करने के लिए रोज़ 5 – 10 वर्ड्स और उनके मीनिंग याद करें तो वे आपको लंबे समय तक याद रहेंगे. किसी चैप्टर को याद करते समय भी आप उस चैप्टर के महत्वपूर्ण अंशों को एक-एक करके याद कर सकते हैं. विभिन्न चैप्टर्स की समरी और महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को आपको अवश्य अच्छी तरह याद कर लेना चाहिए ताकि आप अपने सब्जेक्ट मैटर को अच्छी तरह समझ सकें.

सभी सब्जेक्ट्स या टॉपिक्स को बदल-बदल कर पढ़ें

मान लीजिये अगर आपने 1 घंटा इकोनॉमिक्स पढ़ी है तो अगले 1 घंटे में आप इंग्लिश या बायोलॉजी पढ़ सकते हैं. किसी एक विषय को पढ़ते समय भी आप उसके 2-3 टॉपिक्स को कुछ-कुछ समय के लिए पढ़ सकते हैं. ऐसा करने पर आप लंबे समय तक पढ़ सकेंगे और विभिन्न टॉपिक्स को भी अच्छी तरह समझकर याद रख सकेंगे. आपको लगातार पढ़ने से बोरियत भी नहीं होगी.

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्टडी नोट्स याद करने की कारगर टेक्नीक्स

1.   नेमोनिक्स, स्टोरी और रेमिंग

आप विभिन्न टॉपिक्स को लंबे समय तक याद रखने के लिए अपने स्टडी नोट्स बनाते समय नेमोनिक्स और रेमिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जैसेकि कुछ लोग रॉय वर्ड से रेड, ऑरेंज और येलो कलर्स को याद रख सकते हैं. आप स्टोरी बनाकर भी अपने कुछ टॉपिक्स को याद कर सकते हैं. इसी तरह, रेमिंग या छोटी-सी कविता के जरिये अपने मुश्किल टॉपिक्स याद कर सकते हैं. जैसे छोटे बच्चों को प्ले स्कूल्स में रेमिंग के जरिये हिंदी, इंग्लिश लैंग्वेज और काउंटिंग आदि सिखाई जाती है उसी तरह आप भी अपने शब्दों में आसान रेमिंग के जरिये विभिन्न टॉपिक्स के हिंट्स याद रख सकते हैं.

2.   मेमोराइज़ बाय हार्ट

आजकल जब इतना अधिक तकनीकी विकास हो चुका है तो स्टूडेंट्स को अपने स्टडी नोट्स याद रखने में सहायता करने के लिए अब कई सारे टूल्स उपलब्ध हैं जिनमें से एक प्रमुख टूल मेमोराइज़ बाय हार्ट है. आप इसे एपल स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप 142 लैंग्वेजेज को सपोर्ट करता है. इस टूल में स्टडी नोट्स को याद रखने के कई तरीके बताये गए हैं जैसेकि, टेक्स्ट मैटर लिखते समय कुछ लेटर्स या वर्ड्स को हटा दें या फिर, हरेक वर्ड का पहला लेटर हटा कर सेंटेंस लिखें. ऐसा करने से टेक्स्ट मैटर लिखते और याद करते समय आपके दिमाग पर जोर पड़ेगा और फिर आप अपने एग्जाम के दौरान आसानी से उस टेक्स्ट मैटर को याद करके लिख सकेंगे. इसकी वेबसाइट https://memorize-by-heart.now.sh/?ref=producthunt है.

3.   सेंस फॉरगेटिका

ऐसा माना जाता है कि जब आप किसी टेक्स्ट मैटर को लिख कर याद करते हैं तो वह आपको लंबे समय तक याद रहता है. इसलिए, अधिकतर स्टूडेंट्स हर साल अपने स्टडी नोट्स बनाते हैं. जब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर की बोर्ड से अपने स्टडी नोट्स बनाते हैं तो उन्हें भी याद रखने के लिए आरएमआईटी यूनिवर्सिटी ने एक स्पेशल फॉन्ट ‘सेंस फॉरगेटिका’ तैयार किया है. इस फॉन्ट को ऐसे डिजाइन किया गया है कि स्टडी नोट्स पढ़ते समय आपके दिमाग पर जोर पड़ता है और फिर आप जो कुछ भी याद करते हैं, उसे लंबे समय तक याद रख सकते हैं. यह फॉन्ट आप सेंस फॉरगेटिका की साइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आप इसके क्रोम एक्सटेंशन की मदद से अपने कंप्यूटर के स्क्रीन फ़ॉन्ट्स को फॉरगोटिका फ़ॉन्ट्स में बदल सकते हैं. इसकी वेबसाइट http://sansforgetica.rmit है.

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए अपने स्टडी नोट्स याद रखने के अन्य महत्वपूर्ण प्वाइंट्स:

  1. एग्जाम से पहले वॉक या हल्की एक्सरसाइज रहती है फायदेमंद.
  2. विभिन्न टॉपिक्स को लंबे समय तक याद रखने के लिए उन टॉपिक्स के साथ मेंटल एसोसिएशन है जरुरी.
  3. भटकाने वाली साइट्स को ब्लॉक करने के लिए विभिन्न एप्स का इस्तेमाल करें.
  4. मुशिकल टॉपिक की डाक्यूमेंट्री फिल्म अगर उपलब्ध हो तो जरुर देखें.
  5. अगर आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है तो आप इंटरनेट पर उस टॉपिक के संबंध में सर्च करके ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  6. अच्छा म्यूजिक भी आपको अपने स्टडी नोट्स को अच्छी तरह समझने और याद रखने में मदद करता है.
  7. बार-बार की प्रैक्टिस जरुर आपको विभिन्न सब्जेक्ट्स में मास्टर बना देगी.
  8. अपना स्टडी स्पेस आकर्षक, साफ़-सुथरा और व्यवस्थित रखें.
  9. स्टडी नोट्स पढ़ने के अपने तरीके ईजाद करें.
  10. सेंट्स और कलर्स भी आपको कुछ टॉपिक्स याद रखने में मदद करते हैं.
  11. ग्रुप स्टडी करने पर भी आप अपने मुश्किल टॉपिक्स को अच्छी तरह याद रख सकते हैं.
  12. मेडिटेशन से आपका मन और दिमाग संतुलित रहता है फिर आप अपने स्टडी नोट्स को बहुत अच्छी तरह याद रख कर विभिन्न टॉपिक्स को एग्जाम में काफी प्रभावी तरीके से एक्सप्लेन कर सकते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए स्टडी गोल्स अचीव करने के कारगर टिप्स

इंडियन स्टूडेंट्स इन ऑनलाइन स्टडी टूल्स से हासिल करें अपने एकेडमिक गोल्स

अपने जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए जरुर फ़ॉलो करें ये टिप्स

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories