फाइनेंशियल मैनेजमेंट: भारत में उपलब्ध कोर्सेज और करियर ऑप्शन्स

अगर आप भारत में फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां कई करियर ऑप्शन्स और करियर ग्रोथ की आशाजनक संभावनाएं उपलब्ध हैं.

Financial Management as a Career Option in India
Financial Management as a Career Option in India

पूरी दुनिया में फाइनेंस सभी इंडस्ट्रीज़ की लाइफ लाइन होता है जो हरेक इंडस्ट्री को गति प्रदान करता है. इसलिए, फाइनेंशियल मैनेजमेंट हरेक संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इक्टिविटी होती है. फाइनेंशियल मैनेजमेंट के माध्यम से ही दरअसल, हरेक संगठन अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने फाइनेंशियल रिसोर्सेज की प्लानिंग करके उन्हें समुचित तरीके से ऑर्गनाइज, कंट्रोल और समय-समय पर मॉनिटर करता है. फाइनेंशियल मैनेजमेंट में करियर शुरू करने के लिए आपके पास काफी टैलेंट, नॉलेज और फाइनेंशियल स्किल्स होने चाहिए. फाइनेंशियल मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंकिंग और इंश्योरंस सेक्टर समाविष्ट है. इन दिनों भारत में फाइनेंशियल मैनेजमेंट काफी अच्छी  स्थिति में है और भारतीय अर्थव्यवस्था सतत विकास कर रही है. पश्चिमी देशों से भारत में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट काफी अधिक होता है और हमारे देश की  फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में लगभग 15 – 20% की स्थाई विकास दर है जिस वजह से फाइनेंशियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए करियर के शानदार ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. आइये इस आर्टिकल को पढ़कर इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करें:

Career Counseling

फाइनेंशियल मैनेजमेंट का परिचय

फाइनेंशियल मैनेजमेंट वास्तव में किसी कंपनी या संगठन द्वारा अपने मोनीटरी रिसोर्सेज का इस्तेमाल बुद्धिमानी और कुशलता से करने के साथ ही उक्त रिसोर्सेज को डिस्ट्रीब्यूट करने की कला भी है जिससे संबद्ध कंपनी धन कमा सके और पूर्वानुमानित उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए यह प्रक्रिया लगातार चलती रहे. फाइनेंशियल मैनेजमेंट का अर्थ यह भी है कि इसमें फाइनेंशियल प्लानिंग, एकाउंटिंग और कंपनी या संगठन के लाभदायी विकास के लिए फुलप्रूफ स्ट्रेटेजीज तैयार करना है. फाइनेंशियल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले कैंडिडेट के पास फाइनेंशियल स्किल्स होते हैं जिनकी मदद से वे प्रोफेशनल्स बढ़िया बजट तैयार करते हैं और अपने संगठन के विभिन्न विभागों के बीच संगठन के सभी रिसोर्सेज को समुचित रूप से बांटते हैं. चाहे वह बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) और कॉर्पोरेट ऑफिस/ कंपनी हो, फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स करने पर कैंडिडेट्स उक्त सभी इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए आवश्यक योग्यताएं

स्टूडेंट्स फाइनैंस में एमबीए/ पीजीडीएम कर फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. असके अलावा, फाइनेंस की फील्ड में बैचलर डिग्री हासिल करने पर भी स्टूडेंट्स इस फील्ड में अपना करियर शुरु कर सकते हैं.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स

स्टूडेंट्स किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास कॉमर्स विषय के साथ पास करने के बाद फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में अंडरग्रेजुएट कोर्स

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में अंडरग्रेजुएट कोर्स की अवधि आम तौर पर 3 वर्ष की होती है और बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) के नाम से जानी जाती है.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज

  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)– फाइनैंस
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम)– फाइनैंस
  • मास्टर डिग्री - फाइनेंशियल मैनेजमेंट

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डॉक्टोरल डिग्री

  • पीएचडी - फाइनेंशियल मैनेजमेंट, अवधि 3 – 4 वर्ष.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट: एडमिशन पूर्व पास करने होंगे ये एंट्रेंस एग्जाम्स

  • कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (कैट)–  हरेक साल एक बार
  • मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी)– हरेक साल चार बार (फरवरी, मई, सितंबर, दिसंबर)
  • जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी)– हरेक साल एक बार
  • एसएनएपी– हरेक साल एक बार (सिम्बायोसिस के कॉलेजों के लिए)
  • सी– मैट– हरेक साल दो बार
  • अन्य एंट्रेंस एग्जाम्स – आईबीएसएटी, एनएमएटी, आईआईएफटी, एमआईसीए, एमएच– सीईटी.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट: टॉप इंडियन कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज

  • फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपी जेआईएमआर), मुंबई
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआऱआई), जमशेदपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), दिल्ली
  • मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमडीआई), गुड़गांव
  • नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस), मुंबई
  • सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईबीएम), पुणे
  • मास्टर ऑफ फाइनैंस कंट्रोल. दिल्ली विश्वविद्यालय
  • इंस्टीट्यूट ऑप फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड रिसर्च, चेन्नई

इसके अलावा कई प्रमुख प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स और बिजनेस स्कूल्स हमारे देश के सुप्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम्स कैट, मैट के मार्क्स के आधार पर विभिन्न एमबीए/ पीजीडीएम कोर्सेज में एडमिशन देते हैं.

भारत में फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स की फीस और प्लेसमेंट के अवसर

फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स की फीस हरेक कॉलेज या इंस्टीट्यूटी के मुताबिक होती है जो आमतौर पर रु. 8 लाख से 18 लाख तक हो सकती है. स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट के बाद ये पैसे वसूल हो जाते हैं. गुगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा, आईटीसी, नेस्ले, आदित्य बिड़ला ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों की लिस्ट काफी लंबी है जो काफी आकर्षक सैलरी पैकेज पर इस फील्ड के छात्रों को जॉब्स देती हैं.

फाइनेंशियल मैनेजमें: भारत में उपलब्ध करियर ऑप्शन्स

किसी भी फ्रेशर के लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड में करियर शुरू करने के लिए किसी फाइनेंशियल कंपनी, फर्म या मार्केट में जॉब ज्वाइन करना आवश्यक होता है. फाइनेंशियल ग्रेजुएट को जॉब ज्वाइन करने के बाद फाइनेंस से संबद्ध सभी काम करने होते हैं. फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड से संबद्ध कुछ पोस्ट्स निम्नलिखित हैं:

  • फाइनेंस मैनेजर
  • फाइनेंशियल प्लानर
  • फाइनेंशियल एनालिस्ट
  • फाइनेंशियल ऑडिटर
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट
  • एक्चुअरी
  • अकाउंटेंट
  • इन्वेस्टर रिलेशन्स एसोसिएट

फाइनेंशियल मैनेजमेंट: भारत में उपलब्ध हैं ये जॉब प्रोफाइल्स

  • फाइनेंशियल प्लानिंग और बजट बनाना.
  • सभी रिसोर्सेज का समुचित बंटवारा.
  • फाइनेंशियल रिसोर्सेज की व्यवस्था और सुरक्षा.
  • दिए गए फाइनेंस का मूल्यांकन और रिपोर्टिंग.

फाइनेंशियल मैनेजमेंट: भारत में करियर प्रोस्पेक्टस

आजकल के इस जबरदस्त इकनोमिक कॉम्पीटीशन के समय में फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड किसी भी संगठन या कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड में करियर के लिए संबद्ध कंपनी या संगठन की विभिन्न फाइनेंशियल एक्टिविटीज की गहरी समझ संबद्ध प्रोफेशनल्स के लिए बहुत जरूरी होती है. इसके अलावा, एकाउंटिंग की बुनियादी समझ होना बहुत जरूरी है. सभी बड़ी कंपनियां मैनेजमेंट कॉलेजों में फाइनेंशियल मैनेजमेंट की पढ़ाई  करने वाले छात्रों को जॉब्स देना ज्यादा  पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें अपनी कंपनी के लिए टैलेंटेड ऑडिटर और फाइनेंस मैनेजर की जरूरत होती है. इन पोस्ट्स के लिए शुरू में कैंडिडेट्स को एवरेज 4 से 8 लाख रुपये सालाना वेतन मिल सकता है और अनुभव बढ़ने के साथ ही यह सैलरी पैकेज भी लगातार बढ़ता रहता है. 

फाइनेंशियल मैनेजमेंट: टॉप इंडियन रिक्रूटर्स

विभिन्न जॉब्स के लिए उपलब्ध अवसरों के मामले में फाइनेंस की फील्ड के प्रोफेशनल्स अक्सर बाजी मार लेते हैं क्योंकि विभिन्न सरकारी, प्राइवेट, बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्रों में उपलब्ध कुल जॉब्स में से फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड में लगभग 41% जॉब्स इस साल उपलब्ध हैं. फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड में टॉप इंडियन ब्रांड्स की एक लिस्ट निम्नलिखित है:

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • एलआईसी
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • केनरा बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड
  • बजाज कैपिटल लिमिटेड
  • डीएसपी मेरिल लिंच लिमिटेड
  • एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड
  • कार्वी ग्रुप

फाइनेंशियल मैनेजमेंट: भारत में उपलब्ध है यह सैलरी पैकेज

हमारे देश में आमतौर पर जॉब ज्वाइन करने के तुरंत बाद शुरू में कैंडिडेट्स को एवरेज 1.9 लाख – 7 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है. 1 वर्ष से 4 वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त करने पर यह सैलरी पैकेज एवरेज 2.4 लाख से 12.5 लाख तक पहुंच जाता है. इस फील्ड में 10 वर्ष के अनुभव वाले कैंडिडेट्स को 4 लाख से 20 लाख तक और 20 वर्ष या उससे अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स को एवरेज 25 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिल सकता है.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

मैनेजर्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज

ये टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज करके बनें कामयाब मार्केटिंग प्रोफेशनल

मनचाहे करियर के लिए ज्वाइन करें दिल्ली विश्वविद्यालय के ये कोर्सेज

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories