विश्व स्तर पर नए युवा कवियों की प्रतिभा को निखारने, लेखन के प्रति युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से यूके स्थित संस्थान द्वारा एक लेखन अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है। इस अवॉर्ड में हिस्सा लेने हेतु बच्चे को अपने मनचाहे विषय पर एक या उससे अधिक कविता अंग्रेजी भाषा में लिखकर संस्थान को भेजनी होगी।
Image source: ypn.poetrysociety.org.uk
कविता के आधार पर सम्मानित करने के लिए बच्चों का चयन संस्थान के जजों की टीम द्वारा किया जाएगा। इस अवॉर्ड में हिस्सा लेने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों ऑनलाइन व डाक द्वारा 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड
11 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को केवल अंग्रेजी भाषा में ही कविता लिखकर भेजनी होगी। कविता भेजने से पहले बच्चे को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसका प्रकाशन किसी भी मैग्जीन, न्यूज पेपर, सोशल मीडिया, ब्लॉग, बेवसाइट और टीवी व रेडियो के माध्यम से ना हुआ हो।
लाभ/ईनाम
• सभी 100 जीतने वाले कवि (शीर्ष 15 और 85 प्रशस्त) को अक्टूबर महीने में लंदन में होने वाले पुरस्कार समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
• विजेता कविता को संस्थान के ऑनलाइन व प्रिंट पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा.
आवेदन
इस अवॉर्ड में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई, 2017 तक ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ डाक द्वारा आवेदन इस पते पर भेज सकते हैः-
फोयल यंग पोअट ऑफ द ईयर अवॉर्ड, द पोअट्री सोसायटी, बटरटोन स्ट्रीट, लंदन डब्ल्यूसी2एच9बीएक्स.
ऑनलइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Disclaimer: The content is provided by www.buddy4study.com
Comments