प्रोफेशनल्स के लिए फ्री इंटीरियर डिजाईन ऑनलाइन कोर्सेज

अगर आप इंटीरियर डिज़ाइन में गहरी रुचि रखने वाले स्टूडेंट हैं या फिर, एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं तो यहां कुछ फ्री ऑनलाइन इंटीरियर डिज़ाइन कोर्सेज पेश हैं, जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने इंटीरियर डिज़ाइन स्किल्स अपग्रेड कर सकते हैं.

Free Interior Design Online Courses for Professionals
Free Interior Design Online Courses for Professionals

अगर आप ऐसे क्रिएटिव पर्सन हैं जिसे नए और आकर्षक डिज़ाइन बनाने में गहन रूचि है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर शुरू कर सकते हैं. कुछ दशक पहले, आर्किटेक्चर्स ही बिल्डिंग के इंटीरियर्स की डिजाइनिंग कर देते थे. लेकिन, अब इंटीरियर डिजाइनिंग एक विशेष डिजाइनिंग फील्ड बन चुकी है जिसके तहत एक अलग प्रोफेशन अर्थात ‘इंटीरियर डिज़ाइनर’ की शुरुआत हो चुकी है.

अगर हम भारत के संदर्भ में इंटीरियर डिजाइनिंग को समझें तो इस वर्ष (अर्थात वर्ष 2020) तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मार्केट बन सकता है और वर्ष 2021 तक हमारे देश में इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्ट्री की टोटल ग्रोथ 1140 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की आशा जताई जा रही है.

आजकल हमारे स्मार्ट फ़ोन्स की तरह ही स्मार्ट होम्स का कॉन्सेप्ट काफी लोकप्रिय हो रहा है जोकि काफी हद तक इंटीरियर डिजाइनिंग से संबद्ध हैं. इंटीरियर डिजाइनिंग के तहत हमारे घर और कमर्शियल बिल्डिंग्स की डेकोरेशन, स्टाइल और फर्नीचर सहित अन्य सभी साजो-सामान की डिजाइनिंग को शामिल किया जाता है. इंटीरियर डिजाइनिंग हमारे घर या ऑफिस स्पेस को ज्यादा आकर्षक और उपयोगी बना देती है. 

अपने घर या ऑफिस की इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए अधिकतर कस्टमर्स वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से कई किस्म के पेंट्स, वालपेपर्स, फ्लोरिंग और फर्नीचर डिज़ाइन्स देखते और पसंद करते हैं.

इसी तरह, इंटीरियर डिज़ाइनर्स हमारे घर, ऑफिस और अन्य बिल्डिंग्स को हमारे बजट के मुताबिक ज्यादा उपयोगी और आकर्षक बना देते हैं.

इंटीरियर डिज़ाइनर्स निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

  • इंटीरियर डिज़ाइनर – होम डेकोर
  • इंटीरियर डिज़ाइनर – किचन एंड बाथ
  • कॉर्पोरेट डिज़ाइनर
  • यूनिवर्सल डिज़ाइनर
  • हेल्थकेयर डिज़ाइनर

अगर आप इंटीरियर डिज़ाइन में गहरी रुचि रखने वाले स्टूडेंट हैं या फिर, एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं तो यहां निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन इंटीरियर डिज़ाइन कोर्सेज पेश हैं, जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने इंटीरियर डिज़ाइन स्किल्स अपग्रेड कर सकते हैं.

एलिसन के फ्री इंटीरियर डिजाइन ऑनलाइन कोर्सेज

यहां से आप इंटीरियर डिजाइन के निम्नलिखित ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:

  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
  • डिजाइन - अप्लाईंग डिजाइन प्रिंसिपल्स
  • डिप्लोमा इन डिजाइन थिंकिंग - रिवाइज्ड
  • लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड साइट प्लानिंग - इंट्रोडक्शन टू लैंडस्केप डिजाइन
  • लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड साइट प्लानिंग - लैंडफॉर्म एंड प्लांटिंग डिजाइन
  • लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड साइट प्लानिंग - हिस्टोरिकल लैंडस्केप स्टाइल्स
  • डिप्लोमा इन फंडामेंटल्स ऑफ़ लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड साइट प्लानिंग

कोर्सेरा के फ्री इंटीरियर डिजाइन ऑनलाइन कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के प्रमुख (इंटीरियर) डिजाइनिंग कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

  • डिजाइन ऑफ़ एक्सपेरिमेंट्स - एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी
  • इवेल्युएटिंग डिजाइन्स विद यूजर्स - मिशिगन यूनिवर्सिटी
  • डिजाइनिंग दी फ्यूचर वर्क - न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी
  • दी लैंग्वेज ऑफ़ डिजाइन: फॉर्म एंड मीनिंग - कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ दी आर्ट्स
  • एक्सपेरीमेंटेशन फॉर इम्प्रूवमेंट - मैकमास्टर यूनिवर्सिटी

ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर के फ्री इंटीरियर डिजाइन ऑनलाइन कोर्सेज

इस लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के प्रमुख इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन - लेवल 1 कोर्स
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन - लेवल 1 अवार्ड
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन - लेवल 2 सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन - लेवल 3
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन - लेवल 4
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन - लेवल 5

स्किल शेयर के फ्री इंटीरियर डिजाइन ऑनलाइन कोर्सेज

यहां से आप इंटीरियर डिजाइन के निम्नलिखित ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:

  • इंटीरियर डिजाइन बेसिक्स: सिंपल स्टेप्स टू योर परफेक्ट स्पेस
  • स्टडी योर स्पेस: क्रिएटिव टिप्स एंड टेक्निक्स फॉर इंटीरियर डिजाइन
  • इंटीरियर डिजाइन: टोटल रूम मेकओवर
  • इंटीरियर डिजाइन: इंटीरियर डेकोरेट लाइक ए बॉस
  • इंटीरियर डिजाइन मास्टरक्लास: अल्टीमेट एसेंशियल्स एंड इनसाइडर टेक्निक्स
  • हाउ टू यूज़ कलर्स लाइक ए प्रो
  • हाउ टू वर्क विद इंटीरियर डिजाइन स्टाइल्स लाइक ए प्रो - पार्ट 1
  • हाउ टू डिजाइन ए रूम इन 10 इजी स्टेप्स
  • हाउ टू डिजाइन योर ड्रीम किचन
  • इंटीरियर डिजाइन एसेंशियल्स: क्रिएटिंग ए कलर पैलेट

एड्क्स के फ्री इंटीरियर डिजाइन ऑनलाइन कोर्सेज

एड्क्स पर आपके लिए निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:

  • व्हाट डू आर्किटेक्ट्स एंड अर्बन प्लानर्स डू
  • कॉन्वेक्स ऑप्टिमाइजेशन
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

फिल्म मेकिंग प्रोफेशनल्स के लिए ये फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज रहेंगे बेस्ट

भारत में फोटोग्राफी के ये बढ़िया फ्री ऑनलाइन कोर्सेज रहेंगे आपके लिए ख़ास

भारत में ऐप डेवलपर्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories