लेटेस्ट फैशन का क्रेज़ अक्सर अधिकतर लोगों को होता है और इसी वजह से हममें से कई लोग फैशन लाइन में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं. हमारे देश के साथ-साथ दुनियाभर में फैशन लाइन का निरंतर विस्तार होता ही जा रहा है और आज फैशन की फील्ड से जुड़े कई करियर ऑप्शन्स भी हमारे लिए उपलब्ध हैं. लेकिन, अगर आप फैशन से जुडी मनचाही फील्ड में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास फैशन की फील्ड से जुड़ी प्रॉपर क्वालिफिकेशन जरुर होनी चाहिए. फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हों या पेशेवर, आप अपने करियर ग्रोथ ग्राफ को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सूटेबल फ्री ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स/ कोर्सेज करके इन दिनों इस खाली समय का पूरा फायदा उठा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास फ्री ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज के बारे में जानकारी पेश कर रहे हैं. इसलिए, आप यह आर्टिकल बड़े गौर से पढ़ें:
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी और अबतक लाखों लोग इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से मनचाहे ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर चुके हैं. फ्यूचर लर्न पर आप निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन फैशन कोर्सेज करके फैशन की हिस्ट्री समझने के साथ ही फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में अच्छी और उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं:
- इनोवेशन: दी फैशन इंडस्ट्री - लीड्स यूनिवर्सिटी
- फैशन एंड सस्टेनेबिलिटी: अंडरस्टैंडिंग लक्ज़री फैशन इन ए चेंजिंग वर्ल्ड - लंडन कॉलेज ऑफ़ फैशन
- अंडरस्टैंडिंग फैशन: फ्रॉम बिजनेस टू कल्चर - इंस्टिट्यूट फ्रेंकेस डे ला मोड (IMF)
- ए हिसोट्री ऑफ़ रॉयल फैशन - ग्लासगो यूनिवर्सिटी
- फैशन’स फ्यूचर: दी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स - फैशन रेवोलुशन
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज
- फैशन एज़ डिज़ाइन - म्यूजियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट
- सस्टेनेबल फैशन - कोपेनहेगेन बिजनेस स्कूल
- मैनेजमेंट ऑफ़ फैशन एंड लक्ज़री कम्पनीज़ - बोक्कोनी यूनिवर्सिटी
- डिज़ाइन - क्रिएशन ऑफ़ आर्टिफैक्ट्स इन सोसाइटी - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- दी आर्ट ऑफ़ सेल्स - मास्टरिंग दी सेलिंग प्रोसेस - नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर के फ्री ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आपके लिए वर्ल्ड क्लास कंटेंट के फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं और ये निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज करने पर आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स और मौजूदा फैशन इंडस्ट्री की अच्छी जानकारी और समझ हासिल हो जायेगी. ये सभी कम अवधि के कोर्सेज हैं.
- डिप्लोमा - फैशन डिज़ाइन (लेवल 4)
- अवार्ड सर्टिफिकेट - फैशन डिज़ाइन (लेवल 1)
- सर्टिफिकेट - फैशन डिज़ाइन (लेवल 2)
- सर्टिफिकेट - फैशन डिज़ाइन (लेवल 3)
- फैशन डिज़ाइन कोर्स (लेवल 1)
- एडवांस्ड डिप्लोमा - फैशन डिज़ाइन (लेवल 5)
यहां अब हम आपके लिए फैशन डिजाइनिंग के 3 प्रमुख कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं:
-
फैशन डिज़ाइन एंड क्रिएशन - एड्क्स
विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर होंगकोंग पॉलिटेक्निक आपके लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहा है. इस कोर्स के तहत 2 कोर्सेज हैं और प्रत्येक कोर्स 5 सप्ताह की अवधि का है जिसके लिए आपको प्रत्येक सप्ताह 3 - 4 घंटे का समय निकालना होगा. ये कोर्सेज करने के बाद आपको क्लॉथ डिजाइनिंग और अस्सेम्लिंग की लेटेस्ट जानकारी और अच्छी समझ हासिल हो सकेगी और आप विभिन्न फैशन स्टाइल तैयार करने में माहिर हो जायेंगे.
-
मैनेजमेंट ऑफ़ फैशन एंड लक्ज़री कम्पनीज़ - कोर्सेरा
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म कोर्सेरा पर बोक्कोनी यूनिवर्सिटी आपके लिए यह कोर्स ऑफर कर रही है. यह कोर्स करने के बाद आप अपना फैशन ब्रांड तैयार करने में सक्षम हो जायेंगे और ट्रेडिशन के साथ लेटेस्ट फैशन को मिलाकर ग्लोबल मार्केट्स के मुताबिक नया फैशन ट्रेंड तैयार करने की भी अच्छी जानकारी आपको हो जायेगी. यह सिर्फ 17 घंटे की अवधि का कोर्स है जिसके तहत आप अपनी फैशन क्रिएशन की मार्केटिंग भी सीख लेंगे. अपने बिजनेस गोल्स हासिल करने के लिए फैशन फील्ड में सोशल मीडिया और मीडिया चैनल्स का बखूबी इस्तेमाल करना भी आपको आ जाएगा.
-
डिप्लोमा - फैशन डिज़ाइन - एलिसन
यह ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग कोर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एलिसन पर कोर्सफ्लिक्स आपके लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट ही उपलब्ध है. इस कोर्स की अवधि मात्र 6 से 10 घंटे तक है और कोर्स पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इस कोर्स के तहत आप फैशन की हिस्ट्री पढ़ने-समझने के साथ ही आजकल की फैशन मार्केट्स में फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में भी सटीक जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसी तरह, फैशन गारमेंट्स को तैयार करना सीखने के साथ ही आप अपने क्लोथिंग लेबल के लिए मार्केट और फाइनेंस हासिल करना भी सीख लेंगे.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में फैशन डिजाइनिंग में ये हैं बढ़िया कोर्सेज
भारत में फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में भी हैं आकर्षक करियर ऑप्शन्स