अच्छी शिक्षा किसी भी छात्र के लिए बहुत जरूरी होता है, जिससे की वो खुद के लिए एक बेहतरीन करियर का चुनाव कर सके और इसके साथ ही एक सम्मानजनक जिंदगी जी सके। आज के दौर में दुनिया भर में न जाने कितने ऐसे छात्र हैं जो अच्छी शिक्षा पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जो उनकी तमाम आकांक्षाओं को पूरा कर सके। 369 हब वेंचर ने ऐसे ही छात्रों के बेहतर एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल स्किल अकेडमी की शुरुआत की है जो छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करा रही है।
आज के दौर में इनोवेशन और बिजनस छात्रों के बीच एक पावरहाउस के रुप में उभरा है। वहीं 369 हब वेंचर प्राइवेट लि. हमेशा पर्दे के पीछे की सफल कहानियों को एक्सप्लोर करती रही है। लेकिन आज के दौर में शिक्षा पर बात करना बेहद जरूरी है और यही वजह है कि सलीम नवाज मंडी शेख ने एजुकेशन इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया है। आज ग्लोबल स्किल अकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है जो ग्लोबल स्तर की शिक्षा प्रदान कराता है। ग्लोबल स्किल अकेडमी छात्रों को कई तरह के कोर्स करवाता है। जिनमें- मेडिकल कोडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, इमोशनल इंटेलिजेंस, इंटरव्यू स्किल, ग्रुप डिस्कसन, आईईएलटीएस के साथ- साथ कई तरह के कोर्स करवाता है।
अब आप सोच रहे होंगे की ग्लोबल स्किल अकेडमी क्या है? तो इसका सीधा उत्तर ये है कि यहां छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्रों के लिए कई तरह के कोर्स हैं। इसके साथ अगल-अलग विषय के बेहतरीन शिक्षक हैं जो नए आइडिया्ज के साथ छात्रों को बेहतर शिक्षा देते हैं। 369 हब वेंचर प्राइवेट लि. अमेरिका,यूएई के अलावा भारत में पिछले करीब 6 सालों से अनुभवी B2C के करीब 6 हजार लोगों और छात्रों को तैयार किया है। इसके साथ ही साल 2023 के अंत तक करीब 1000 फ्रेंचाइजी के दुनिया भर में होने की उम्मीद जताई है। ग्लोबल स्किल अकेडमी कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रदान करती है। जिनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लिंकडिन, हबस्पॉट, सिमरस, अमेजन अकेडमी जैसे कई नाम हैं।
ग्लोबल स्किल अकेडमी के संस्थापक सलीम नवाज मंडी शेख ने इस पर बात करते हुए कहा कि, “उन्हें आशा है कि ग्लोबल स्किल अकेडमी छात्रों के भविष्य के लिए लाभकारी होगी। छात्र अपनी जानकारी को बेहतर कर सकेंगे, इसके साथ ही खुद को एक्सप्लोर भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि, ग्लोबल स्किल अकेडमी 369 हब वेंचर की देखरेख में संचालित की जा रही है। जो छात्रों को अलग-अलग विषयों में उच्च शिक्षा प्रदान कराती है।”
सलीम नवाज मंडी शेख की लीडरशीप में सफल स्टार्ट अप की शुरुआत की गई थी, जो बिजनस के लिए एक बेहतरीन स्टार्ट अप है, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड सफल रहा है। 369 वेंचर हब की देखरेख में कई इनोवेशन को भी अंजाम दिया गया है। सलीम नवाज मंडी शेख हमेशा नए आइडियाज को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं, जिनमें से शिक्षा एक है।
369 हब वेंचर प्राइवेट लि. का कई इकाईयों और उद्यम से मजबूत संबंध हैं। ये सारे इकाई 369 वेंचर के अलग-अलग सेक्टर एड-टेक अकेडमी, मेडिकेयर, अटोमोशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल के साथ-साथ कई सेक्टर से जुड़े हुए हैं।
ग्लोबल स्किल अकेडमी कोर्स की समाप्ति के बाद छात्रों को उनका सर्टिफिकेट प्रदान करती है। इसके साथ-साथ इंटर्नशीप, सर्टिफिकेट इंटर्नशीप और 100 फीसदी गारंटी के साथ छात्रों को प्लेसमेंट भी कराती है।
Visit : https://globalskillacademy.org/
Note: The article is written by the Brand Desk.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation