होम साइंस: भारत में आपके लिए उपलब्ध हैं ये खास करियर ऑप्शन्स

कभी केवल घर का विज्ञान समझे जाने वाले होम-साइंस में भी अब आपके लिए देश-दुनिया में कई खास करियर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. इस आर्टिकल में पढ़ें सारी जरुरी और महत्त्वपूर्ण जानकारी.

Good Career Options in Home Science Stream
Good Career Options in Home Science Stream

देश-दुनिया में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की स्ट्रीम्स में अनेक एकेडेमिक कोर्सेज करवाए जाते हैं और होम साइंस भी साइंस, कॉमर्स, ह्यूमेनिटीज और मैथमेटिक्स की तरह ही एक ऐसा ही प्रमुख विषय है. कभी होम-साइंस को केवल घर के विज्ञान के तौर पर जाना और समझा जाता था लेकिन अब, इसमें कई ख़ास करियर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. होम साइंस में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी की डिग्री हासिल करके आप इस फील्ड से संबद्ध कोई मनचाहा करियर शुरू कर सकते हैं या फिर, होम साइंस से संबद्ध कोई जॉब ज्वाइन कर सकते हैं.

होम साइंस: परिचय और महत्त्वपूर्ण जानकारी

भारत में होम साइंस सब्जेक्ट CBSE में 11 वीं क्लास में एक एकेडमिक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाता है. होमसाइंस 2 शब्दों को मिलाकर बना है - होम+साइंस अर्थात घर का विज्ञान. होम साइंस सब्जेक्ट में घर, व्यक्ति, परिवार, रिसोर्सेज सहित घर से जुड़े अन्य सभी महत्त्वपूर्ण पहलू शामिल होते हैं. होम साइंस सब्जेक्ट हरेक व्यक्ति, घर, परिवार और घर से जुड़े सभी पहलूओं की बेहतरीन मैनेजमेंट के माध्यम से बेटर लिविंग के लिए बहुत जरुरी सब्जेक्ट है. होम साइंस पढ़ने के बाद स्टूडेंट्स अपने घर, परिवार और उपलब्ध रिसोर्सेज का सटीक इस्तेमाल करके अपने लक्ष्य हासिल करते हैं और पर्सनल डेवलपमेंट के साथ ही, साइंटिफिक आस्पेक्ट्स को ध्यान में रखकर अपने घर-परिवार की भी समुचित व्यवस्था कर सकते हैं. 

होम साइंस के एकेडमिक कोर्सेज

हमारे देश में होम साइंस विषय सहित 12 वीं क्लास पास करने के बाद स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन लेवल पर होम साइंस सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं या फिर, होम साइंस (ऑनर्स) कर सकते हैं. होम साइंस में हायर स्टडीज के लिए होम साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं. होम साइंस के तहत निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज शामिल हैं:

  • फ़ूड एंड न्यूट्रीशन
  • ह्यूमन डेवलपमेंट
  • रिसोर्स मैनेजमेंट
  • क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल
  • एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन्स.

होम साइंस की फील्ड से संबद्ध प्रमुख करियर ऑप्शन   

·         डायटीशियन/ न्यूट्रीशनिस्ट   

यह होम साइंस की फील्ड से संबद्ध एक प्रमुख करियर ऑप्शन है और होम साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इस जॉब को काफी पसंद करते हैं. इस जॉब के लिए कैंडिडेट ने होमसाइंस/ फ़ूड एंड न्यूट्रीशन में बैचलर डिग्री या न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (बैचलर डिग्री – न्यूट्रीशन के बाद) किया हो या होमसाइंस/ फ़ूड, न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स में मस्त डिग्री हासिल की हो. इस फ़ील्ड में फ्रेशर हर माह रु. 15000/- - 20000/- कमा सकता है और कुछ वर्ष के अनुभव के बाद आप रु. 30000/- से अधिक हर माह कमा सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट्स 7 लाख रु. सालाना तक सैलरी कमा सकते हैं. विभिन्न सरकारी दफ्तरों, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स, एनजीओज, फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और फ़ूड प्रोडक्ट्स से संबद्ध विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में उक्त जॉब प्रोफाइल के लिए हमेशा अवसर मौजूद रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2016 से वर्ष 2026 तक इस फील्ड में 15% जॉब्स बढ़ेंगी.  

·         इंटीरियर डिजाइनर

होम साइंस की फील्ड से संबद्ध यह एक आकर्षक करियर ऑप्शन है जिसकी आजकल काफी मांग है. होम साइंस और/ या इंटीरियर डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट्स को नेशनल काउंसिल फॉर इंटीरियर डिजाइन क्वालिफिकेशन एग्जाम पास करना होगा. एक लाइसेंस्ड इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए कैंडिडेट को इस फील्ड में कम से कम 2 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त करना होगा. हमारे देश में कोई असिस्टेंट इंटीरियर डिज़ाइनर हर माह रु. 30 हजार से रु. 40 हजार तक कमा सकता है. कुछ वर्ष के अनुभव के बाद सीनियर इंटीरियर डिज़ाइनर रु. 8 लाख से रु. 30 लाख तक सालाना कमा सकता है. 

·         काउंसलर/ फैमिली काउंसलर

काउंसलर का प्रमुख काम लोगों को विभिन्न व्यक्तिगत, पारीवारिक, सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा. जॉब और करियर से संबद्ध विभिन्न समस्याओं से बेहतर तरीके से निपटने के लिए जरुरी सलाह और गाइडेंस देना होता है. फैमिली काउंसलर फैमिली से संबद्ध सभी मुद्दों जैसे मैरिज और बच्चों से संबद्ध इश्यूज से अच्छी तरह निपटने में अपने क्लाइंट्स और पेशेंट्स की मदद करते हैं. कैंडिडेट के पास होम साइंस और/ या साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या संबद्ध काउंसलिंग में सर्टिफिकेशन कोर्सेज के साथ काम का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस होना चाहिए. हमारे देश में इस फील्ड में शुरू में लगभग 1.5 लाख रु. से 4.5 लाख रु. सालाना तक सैलरी पैकेज है.

·         टीचर/ लेक्चरर/ प्रोफेसर

होम साइंस में ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के साथ ही बीएड/ एमएड की डिग्री प्राप्त करके और टेट और नेट एग्जाम्स पास करने के बाद कैंडिडेट्स देश के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में टीजीटी/ पीजीटी/ लेक्चरर और प्रोफेसर आदि की टीचिंग जॉब्स कर सकते हैं. टीजीटी/ पीजीटी पे स्केल रु.9300 – 34,800/- + ग्रेड पे प्रति माह है. एक असिस्टेंट कॉलेज प्रोफेसर लगभग 60 हजार रु. प्रति माह कमाता है और एक प्रोफेशन को लगभग 1.5 लाख रु. प्रति माह मिलते हैं.

·         फैशन डिज़ाइनर्स

इस पेशे के लिए कैंडिडेट्स के पास होम साइंस/ फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ उन्हें टेक्सटाइल्स, फैब्रिक्स, कलर्स, लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स, ओर्नामेंटेशन की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. भारत में फैशन डिज़ाइनर की एवरेज सैलरी रु.364,815 सालाना है. स्किल्ड और प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर्स 10 लाख रु. सालाना तक कमा सकते हैं और अपना फैशन आउटलेट खोलने पर या डिजाइनिंग ब्रांड बनाने पर आपकी इनकम की कोई अधिकतम सीमा निश्चित नहीं की जा सकती है. 

होम साइंस स्ट्रीम के अन्य करियर ऑप्शन्स

आपकी सहूलियत के लिए होम साइंस की फील्ड से संबद्ध विभिन्न करियर ऑप्शन्स की एक लिस्ट नीचे पेश की जा रही है:

  • अपैरल इंडस्ट्री प्रोडक्शन मैनेजर
  • कलर कंसलटेंट
  • डाइट कंसलटेंट
  • रिसोर्स डेवलपर्स
  • चाइल्ड डेवलपमेंट
  • पब्लिक रिलेशन्स
  • फ्रीलांस कंसलटेंट
  • रेस्टोरेंट मैनेजर
  • फ़ूड इंडस्ट्री जॉब्स
  • बेकिंग एंड कन्फेक्शनरी जॉब्स.

होम साइंस स्ट्रीम और भारत में उपलब्ध गवर्नमेंट जॉब्स

स्टूडेंट्स किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से होमसाइंस में ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन/ पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों में होम साइंस की फील्ड से संबद्ध कई जूनियर और सीनियर लेवल की जॉब्स कर सकते हैं. विशेष रूप से भारत सरकार के मिनिस्ट्री और एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट में कई पोस्ट्स की जॉब प्रोफाइल के तहत होम साइंस स्ट्रीम के स्पेशलाइज्ड कोर्सेज से संबद्ध विभिन्न कार्य शामिल होते हैं और  ऐसे कामकाज के लिए होमसाइंस की फील्ड में एक्सपर्ट मैनपावर की जरूरत होती हैं. स्टूडेंट्स आईएएस, एसएससी जीएल एग्जाम्स भी दे सकते हैं.

भारत में इन टॉप इंस्टीट्यूट्स में ज्वाइन करें होम साइंस के कोर्सेज

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पूसा
  • मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर
  • सीएसके हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पालमपुर
  • चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर
  • इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट, इलाहाबाद
  • नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, फैजाबाद
  • राजस्थान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बीकानेर
  • महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर
  • आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

यंग इंडियन्स के लिए फ़ूड साइंस में ये हैं दमदार कोर्सेज और करियर्स

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस: आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन और करियर स्कोप

एनवायरनमेंटल साइंस: करियर ऑप्शन्स और करियर ग्रोथ की संभावनाएं

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories