HBSE 10th Result 2023 OUT: हरियाणा बोर्ड 10वीं में 498 अंको के साथ 2 छात्राएं और 1 छात्र ने किया टॉप, डिजिलॉकर पर ऐसे देखें रिजल्ट

HBSE 10th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (HBSE) के दसवीं के बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, आज 3:30 बजे हरियाणा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिया गया है.

हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023

HBSE 10th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (HBSE) के दसवीं के बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, आज  3:30 बजे हरियाणा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिया गया. इन डायरेक्ट लिंक से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते है.

हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र ऑफिसियल लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते है.

HBSE 10th Results 2023 Declared (Link 1)

HBSE 10th Results 2023 Declared (Link 2)

98% अंको के साथ 3 छात्र एचबीएसई 10वीं की परीक्षा में किया टॉप:

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर 3 छात्रों ने 498 अंक हासिल किए. भिवानी के सोनू, भूना के हिमेश और सोनीपत की वर्षा इस साल एचबीएसई 10वीं के टॉपर बने हैं.

रैंक
नाम टॉपर(अंक)
1. सोनू, हिमेश और वर्षा 498/500
2. सिमरन, दीपेश शर्मा, मानाही   497/500
3. शिवानी शर्मा, स्वीटी कुमारी, यशी, मोंटी, तमन्ना, दीपांशी, रिया, ज्योति रानी 496/500

10वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान सिमरन (शांति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद), दीपेश शर्मा (शांति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल) और मनाही (टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौद, हिसार) ने हासिल किया.  

Career Counseling

10वीं  बोर्ड रिजल्ट 2023,  स्टैट्स हाइलाइट्स:

परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की कुल संख्या 1,49,439
उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 91,772
परीक्षा में शामिल होने वाली लड़कियों की कुल संख्या 1,36,986
उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या 95,629
कुल पास छात्र 1,87,401
सरकारी स्कूलों का कुल पास प्रतिशत 57.73%
कुल पास प्रतिशत 65.43%
लड़कों का पास प्रतिशत 61.42
लड़कियों का पास प्रतिशत 69.81
निजी स्कूलों का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.65%

टॉपर जिलों के नाम:

जिला पास परसेंटेज
रेवाड़ी 89.02%
चरखी दादरी 87.78%
मोहिंदरगढ़ 86.40%
फतेहाबाद 85.15%
जींद 83.91%

10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में रेवाड़ी जिला रहा अव्वल छात्रों का कुल पास परसेंटेज 65.43% है. कुल पास प्रतिशत 65.43% है. 
सरकारी स्कूलों का कुल पास प्रतिशत 57.73% रहा. तीन छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है.  

10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 69.81 है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 61.42 प्रतिशत है. निजी स्कूलों का ओवरऑल पास प्रतिशत 75.65% रहा. 

जो स्टूडेंट्स अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे 800 रुपये का भुगतान करके अपनी आंसर शीट की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन करा सकते है.  

परीक्षा में शामिल कुल 2,86,425 छात्रों में से 1,87,401 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, 37,342 को कम्पार्टमेंट मिला, और 61,682 इस बार फेल हुए है.   

कैसे चेक करें छात्र अपना रिजल्ट?

स्टेप-1: छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट-bseh.org.in पर जाएं. 

स्टेप-2: होमपेज पर HBSE 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप-3: ओपन हुए विंडो में छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें  

स्टेप-4: अब आपका रिजल्ट विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप-5: छात्र अपनी मार्कशीट देखें और उसे डाउनलोड करें  

 

डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स?

स्टेप-1: ऑफिसियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं

स्टेप-2: अपने आधार/मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और छह अंकों के सिक्यूरिटी पिन का उपयोग करके लॉग इन करें

स्टेप-3: "एचबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2023" या "एचबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2023" को सेलेक्ट और क्लिक करें 

स्टेप-4: छात्र अब अपनी मार्कशीट चेक करें और भविष्य के लिए डिजिलॉकर पर सुरक्षित रखें.

एचबीएसई 2023 10वीं एग्जाम डिटेल्स: 

बोर्ड का नाम 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (HBSE) 

एग्जाम का नाम 

एचबीएसई 10वीं रिजल्ट  

प्रकार 

रिजल्ट 

HBSE 10वीं एग्जाम डेट 

27 फरवरी से 25 मार्च 2023

HBSE 10वीं रिजल्ट डेट 

16 मई 2023

10वीं कक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या

2,96,329

लॉगइन टाइप 

रोल नंबर 

ऑफिसियल वेबसाइट

www.bseh.org.in

पिछले वर्षों के एचबीएसई 10वीं के रिजल्ट स्टैट्स 2023:

वर्ष 

कुल पास %

बॉयज पास %

गर्ल्स पास %

2023

सरकारी स्कूल (57.73%)

प्राइवेट स्कूल (75.65%%)

 

  61.42

 

69.81

2022

सरकारी स्कूल (88.21%)

प्राइवेट स्कूल (63.54%)

70.50

76.26

2021

100%

100%

100%

2020

64.59 %

कुल पास छात्र (1,11,751)

कुल पास छात्रा (1,52,262)

2019

57.39%

-

-

2018

51.15

47.61

55.34

2017

97

95

96

2016

96.45

95.27

94.68

2015

93.48

92.37

91.89

2014

90.45

90.67

89.7

कल जारी किये गए थे 12वीं के परिणाम:

हरियाणा बोर्ड की ओर से 12वीं के परिणाम कल यानी 15 मई को ही जारी कर दिए गए थे. हरियाणा की 12वीं परीक्षा 2023 में 81.65% छात्र पास हुए.जबकि इस परीक्षा में 47,183 छात्र फेल हुए है. सरकारी स्कूलों में छात्रों का पास परसेंटेज 80.66 है, जबकि निजी स्कूलों का पास परसेंटेज 83.23 रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास परसेंटेज 83.51 है. भिवानी के नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी तीनों स्ट्रीम में ओवरऑल टॉपर रही हैं. उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए.

इसे भी पढ़ें:

हरियाणा बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट सहित सभी लेटेस्ट स्टैट्स यहां देखें

सीयूईटी एडमिट कार्ड 18 मई को होगा जारी, सिटी इंटिमेशन स्लिप और हॉल टिकट का डाउनलोड लिंक यहां देखें

 

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories