अंग्रेजी भाषा में धारा प्रवाह बोलने की क्षमता अब मात्र एक सनक या दिखावा नहीं रह गया है. आज के परिवेश में यह शिक्षा के साथ साथ पेशेवर और सामजिक जीवन में उत्कृष्टता हेतु हमारी आवश्यक्ता बन गयी है. लेकिन कुछ बाह्य एवं आतंरिक कारणों जैसे प्राथमिक स्कूली शिक्षा, भाषाई पृष्ठभूमि, पारिवारिक, क्षेत्रीय वातावरण की वजह से कई लोग इस भाषा पर अपनी सही पकड़ बनाने में असमर्थ होते हैं.
भारत में अग्रेजी भाषा का अध्ययन अधिकतर सतही स्तर पर कराया जाता है और बहुत सारे महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे शब्दावली, काल, शब्द, उच्चारण, समानार्थक शब्द, व्याकरण आदि पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है.
1. अंग्रेजी में दक्षता हासिल करें/ अंग्रेजी के मास्टर बने-
सैद्धांतिक रूप में यह सुनने में तो अच्छा लगता है लेकिन इस स्थिति तक पहुंचना कठिन हो सकता है. लेकिन कुछ आवश्यक और प्रभावशाली युक्तियों का पालन कर आप बेझिझक इस दिशा में अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.इसके लिए आप निम्नांकित बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें.

2. पढ़ना-
अंग्रेजी पढ़ना यकीनन इस भाषा की बेहतर समझ का सबसे अच्छा तरीका है. पढ़ते समय आप सीधे सीधे टेक्स्ट को पढ़ते हैं और उसे समझने का प्रयास करते हैं. जब आप पढ़ना आरम्भ करेंगे तो आपका परिचय नित्य प्रति कुछ नए शब्दों से होगा जिसे सीखने और आत्मसात करने में आपको मजा आयेगा. सरल और स्पष्ट रुप में लिखे गए टेक्स्ट से अपने पढ़ने की शुरुआत करें. अपनी रूचि के हिसाब से एक स्थानीय अखबार या एक पत्रिका लीजिये और उसे पढ़ने की कोशिश कीजिये.आप छोटे बच्चों के लिए लिखी किताबें और उपन्यास भी पढ़ सकते हैं. ऐसा करने में आपको शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए.
3. लिखना-
कॉपी कलम उठाइये और पढ़े हुए तथ्यों को अपनी भाषा में लिखने की कोशिश कीजिये. इससे आपकी लेखन क्षमता के साथ साथ उस भाषा में आपके सोचने की क्षमता में भी वृद्धि होगी. टाइपिंग मशीन या फिर कंप्यूटर पर अपने टेक्स्ट को टाइप करने से हमेशा बचें. इससे आपके बहुत सारे स्किल अनायास ही खत्म हो जाते हैं. अपने दिमाग में आ रहे विचारों को तत्काल लिखना, भाषा पर आपकी पकड़ के साथ साथ आपकी मजबूत नींव की शुरुआत करता है. लिखते समय एक ही विषयवस्तु को अलग अलग दृष्टिकोण से लिखने की कोशिश करें.इससे आपकी शब्दावली समृद्ध होगी.
कैसे करें कम से कम समय में एग्ज़ाम की इफेक्टिव तैयारी
4. वार्तालाप/ बातचीत-
बातचीत करने से उस भाषा में बोलने की आपकी क्षमता में विकास होता है. ऐसा करने से आपके अन्दर एक आत्मविश्वास उत्पन्न होगा तथा आप अपने कमजोर पक्षों को भी जानने में सक्षम होंगे. बोलने के प्रयास की शुरुआत पहले अपने आप से एक बंद कमरे में किसी विषय पर स्वयं से अंग्रेजी में बातचीत करें. जब आपको लगने लगे कि कुछ हद तक आप सही बोल लेते हैं तो बाहर निकलने की कोशिश कीजिये तथा अंग्रेजी में ही दूसरों से अपने विचार शेयर कीजिये. कुछ समय बाद अब आप सभी सार्वजनिक स्थलों पर भी इस भाषा में अपना विचार व्यक्त करने की कोशिश कीजिये.
हर अवसर पर इस भाषा को बोलने से आपकी फ्लूएंसी बढ़ेगी तथा कुछ गलतियों के बावजूद भी आत्मविश्वास बढ़ेगा जो कि धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की एक आवश्यक शर्त है.
5. रिकॉर्ड और प्लेबैक-
आजकल, सस्ती और आसान डेक्टैफोन्स और वॉयस रिकॉर्डर बाजार में उपलब्ध हैं.अपनी आवाज रिकॉर्ड करें, रिकॉर्डिंग को प्लेबैक करें.अपनी आवाज को सुनने से आपको उन क्षेत्रों का पता चलेगा जहाँ आपको मेहनत और सुधार करने की आवश्यक्ता है.
6. क्रॉसवर्ड और स्क्रैबल-
क्रॉसवर्ड और स्क्रैबल दो पहेलियां है और दोनों आसानी से नए शब्दों को सीखने में बहुत उपयोगी सिद्ध होती हैं। ये अंग्रेजी भाषा सीखने में बहुत प्रभावी हैं.अखबारों और पत्रिकाओं में दिए गये क्रॉसवर्ड और स्क्रैबल को हल करते समय एक खेल का आनन्द लेते हुए इस भाषा में अपनी समझ को और बेहतर करें.आप इन खेलों को ऑनलाइन भी खेल सकते हैं.
7. शब्दकोश-
शब्दों और वाक्य रचना के अर्थ और उपयोग को जानने के लिए शब्दकोश एक बहुत ही उपयोगी साधन है. जब भी आपको कोई शब्द या वाक्य समझ में नहीं आता शब्दकोश का इस्तेमाल करें. जब आप एक शब्द सर्च कर रहें हैं तो उसके आगे पीछे या सम्बंधित शब्दों को भी पढ़ें .इससे आपके शब्द भंडार में वृद्धि होगी. आप शब्दकोश का हार्ड कॉपी तथा ऑनलाइन दोनों ही रूपों में प्रयोग कर सकते हैं.
8. ऑडियो / विज़ुअल सहायता-
बाजार में सीडी, डीवीडी, और ऑनलाइन ऑडियो / दृश्य एड्स आदि बहुत सारी सामग्री उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरतों के मुताबिक इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं. आप अपने स्मार्टफ़ोन पर ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं या फ़्री साइटों से ऑडियो पुस्तकें और वीडियो मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
जाने रीडिंग हैबिट को कैसे करें विकसित
9. एक शब्द एक दिन-
ऐसा कहा जाता है कि धिमी किन्तु स्थिर गति से चलने वाला व्यक्ति एक न एक दिन विजय हासिल करता है. यह बात भाषा सीखने में भी उतनी ही कारगर है. दिन में कम से कम एक नया शब्द सीखें, उसका वाक्यों में प्रयोग करें तथा जरुरत पड़ने पर भविष्य में उसका हमेशा इस्तेमाल करें. आप अल्फाबेटिकल ऑर्डर में या फिर स्वेच्छा से किसी भी शब्द का चयन कर सकते हैं.
10. एसएमएस की भाषा का प्रयोग न करें-
एसएमएस की भाषा में अधूरे और मिश्रित शब्दों का प्रयोग किया जाता है. जैसे for you के लिए 4 u आदि. अतः ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें. आपकी भाषा समृद्ध होनी चाहिए तथा हमेशा सही वाक्यों और शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. अपूर्ण शब्दों और वाक्यों का उपयोग करने से बचें.
11. गलतियों से डरे नहीं-
बिना गलती किये कोई भी व्यक्ति कुछ सीख नहीं सकता है.जो प्रयास करता है वही असफल हो सकता है. बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों ने भी कई गलतियाँ की लेकिन वे आगे बढ़ने से नहीं रुके. अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ने की कोशिश करें.अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखिये और भरपूर आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कीजिये. आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
कुछ आसान सुझाव जो आपके मार्क्स को कर सकते है और बेहतर
निष्कर्ष:
अपनी दृढ़ संकल्प शक्ति और इच्छा से आप अंग्रेजी भाषा में मास्टरी हासिल कर सकते हैं. कभी-कभी आप अपने आप में कुछ कमी महसूस कर सकते हैं लेकिन उस कमी को आपको खुद ही दूर करने का प्रयास करना होगा. आपको विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने में भी संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि आपको चर्चा करने से कुछ बहुमूल्य फ़ीडबैक भी मिलते हैं जिनपर अमल कर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं.