अगर पहली बार में Crack करना है JEE Main 2020; तो ज़रूर पढ़ें यह लेख

प्रत्येक Engineering उम्मीदवार का सपना होता है कि वो IITs, NITs, IIITs and GFTIs जैसे प्रतिष्ठित Engineering college में दाखिला ले सके| इस लेख में हम आपको बताने जा रहें हैं कि कैसे छात्र एक ही बार में JEE Main 2020 परीक्षा को Crack कर सकते हैं|

JEE Examination 2020
JEE Examination 2020

प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र IITs, NITs, IIITs और GFTIs जैसे प्रतिष्ठित Engineering college में दाखिला लेने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं| सभी छात्र चाहते हैं कि उनका दाखिला सबसे प्रतिष्ठित Engineering college में हो | IITs, NITs, IIITs और GFTIs जैसे प्रतिष्ठित Engineering college में दाखिला लेने के लिए छात्रों को राष्ट्रीय स्तरीय इंजीनियरिंग परीक्षा Joint Entrance Examination (JEE Main और JEE Advanced) को Crack करना पड़ता है|इस वर्ष भी 12 लाख से अधिक उम्मीदवार JEE Main 2020 में बैठेंगे और 80-90% स्टूडेंट्स JEE Main 2020 के लिए पहली बार attempt करेंगे|

JEE परीक्षा में दो चरण होते हैं : JEE Main और JEE Advanced | JEE Main पहला चरण है जिसे इस बार NTA द्वारा कंडक्ट कराया जाएगा| JEE Main को सफलता पूर्वक पास करके छात्र JEE Advanced परीक्षा जो IIT conduct करता है, में बैठ सकतें हैं|

वैसे तो स्टडी कैसे करनी है ये हम सब जानते हैं लेकिन एक ही बार में JEE Main 2020 को क्रैक करने के लिए कुछ ख़ास पॉइंट्स पpar अपना ध्यान केन्द्रित करना हिगा.

Career Counseling

इस लेख में हमने सारे महत्वपूर्ण पॉइंट्स के बारे में बात की है जिनसे छात्रों को एक ही बार में JEE Main परीक्षा को crack करने में सहायता मिलेगी| इस लेख के स्टार्टिंग में जो विडियो आपको मिलेगा उसमें हमने इन सारे पॉइंट्स में से कुछ अति महत्तवपूर्ण पॉइंट्स के बारे में डिस्कशन किया है.

1. Syllabus: किसी भी परीक्षा की तयारी शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उस परीक्षा का सिलेबस | इसलिए छात्रों को JEE परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले लेटेस्ट(Latest) सिलेबस पता होना चाहिए |

2. परीक्षा का फॉर्मेट (Examination Format): JEE परीक्षा का सिलेबस पता करने के बाद छात्रों को JEE परीक्षा के फॉर्मेट के बारे में जानना चाहिए | अर्थात् JEE परीक्षा में कितने पेपर्स होते हैं और प्रत्येक पेपर में प्रत्येक सब्जेक्ट्स से कितने प्रश्न आते हैं |

3. स्टडी मटेरियल (Study Material): अब छात्रों को सिलेबस और परीक्षा के फॉर्मेट के बारे में जानकारी होने के बाद अच्छे स्टडी मटेरियल के बारे में पता करना चाहिए | स्टडी मटेरियल का सही चुनाव JEE परीक्षा में आपके के selection के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होता है |

4. Theory पर ज्यादा focus करें: हम जानते कि JEE परीक्षा में Numericals और Theory दोनों ही महत्वपूर्ण हैं | लकिन छात्रों को Theory पर ज्यादा focus करने चाहिए क्योंकि परीक्षा में theory से ज्यादा प्रश्न आते हैं | और साथ ही साथ अगर छात्रों की Theory के concepts clear होंगे तो उनको Numericals करने में परेशानी नहीं होगी |

5. सबसे पहले Basic Concepts को clear करें: छात्रों को सबसे पहले Basic Concepts को अच्छे से समझना चाहिए | अगर छात्रों के Basic Concepts ही clear नहीं होंगे तो उनको प्रश्न करने में परेशानी होगी |

6. Chapter Notes बनायें: छात्र प्रत्येक chapter को complete करने के बाद उस chapter के Important points को अपने Chapter Notes में लिख लें जिससे परीक्षा से कुछ दिन पहले उन्हें पूरी book नहीं पढ़नी पड़ेगी और उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा |

7. एक बार में एक ही topic पढ़े: कुछ छात्र 2 topics एक ही बार में पढ़ने का प्रयास करते हैं जिससे उनका दोनों में से कोई भी topic clear नहीं हो पाता | इसलिए छात्रों को एक बार में एक ही topic को अच्छे से पढ़ना चाहिए जिससे उन्हें उस topic को समझने में परेशानी ना हो |

8. Previous year papers: इसके बाद छात्रों को Previous year papers की स्टडी करनी चाहिए | जिससे उन्हें JEE परीक्षा में प्रश्नों के difficulty level के बारे में पता चल जाएगा |

9. 11वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के सब्जेक्ट्स पर focus करें: छात्रों को 11वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के सब्जेक्ट्स पर focus करना चाहिए | हम जानते हैं कि JEE परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा से 40 और 60 प्रतिशत क्रमश: पेपर में आता है | इसलिय छात्र किसी भी परीक्षा के सब्जेक्ट्स को छोड़ नहीं सकते |

10. अधिक से अधिक Practice papers हल करें: छात्रों को अधिक से अधिक Practice papers हल करने चाहिए जिनसे उनकी Speed और accuracy दोनों ही अच्छे हो जायेगी | इसके साथ साथ छात्रों को परीक्षा में Time management करने में भी सहायता मिलेगी |

11. हमेशा अपनी स्टडी को एन्जॉय(enjoy) करें: छात्रों को कभी अपनी स्टडी को boring नहीं समझना चाहिए | अगर छात्र ऐसा करेंगे तो उनको कुछ भी समझने में बहुत ज़्यादा परेशानी होगी | इसलिए छात्रों को हमेशा अपनी स्टडी को एन्जॉय(enjoy) करना चाहिए |

12. हमेशा अपनी preparation को analyze करें: छात्रों को अपनी preparation को हमेशा analyze करते रहने चाहिए | जैसे कि अगर किसी छात्र ने कोई topic 15 दिन पहले पढ़ा है तो छात्र उस topic से सम्बंधित एक test एटेम्पट कर सकतें हैं जिससे छात्र अपना पढ़ा हुआ topic analyze कर पायंगे |

13. बिना प्लान के test Attempt करें: छात्रों को बिना प्लान के test attempt करना चाहिए जिससे छात्रों को उनके द्वारा पहले पढ़े गए topic के बारे में पता चल जाएगा | जैसे अगर किसी छात्र ने Chemistry का chapter-Coordination Compound 1 महीने पहले पढ़ा है तो उस छात्र को इस chapter पर based एक test attempt करना चाहिए जिससे छात्र को इस chapter की preparation के बारे में पता चल जाएगा |

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories