चाहते हैं ज़िन्दगी में आगे बढ़ना तो स्कूल के दिनों से ही करें अपने करियर का चुनाव

यदि प्रारंभिक समय में ही छात्र अपनी रूचि के अनुसार अपने करियर के लिए तैयारी शुरू कर दे तो आने वाले समय में ऐसे छात्र अपने बहुमूल्य समय का बचत कर पाएंगे| इसप्रकार जब आप अपने अकादमिक शिक्षा को पूरी कर लेंगे तो आपके पास अपने करियर से जुड़े काफी विकल्प मौजूद होंगे और आप उनमें से सर्वोत्तम विकल्प के साथ भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं|

career planing from school days

स्कूल के दिन छात्रों के भविष्य की नींव के समान होते हैं जहां न केवल वे विभिन्न विषयों के बारे में पढ़ते हैं बल्कि अपनी प्रतिभाओं और उसके विकल्पों के बारे में सोच विकसित करते हैं और एक  सही दिशा चुनने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा, छात्रों का व्यक्तित्व भी एक अहम चीज है जो केवल स्कूल के दिनों में ही विकसित होता है... बाकी कॉलेज और करियर के दिनों में तो व्यक्तित्व की और ज्यादा पोलिशिंग होती है और यह साल दर साल निखरते जाता है । इसलिए स्कूल के दिनों में अच्छी संगति और पढ़ाई हमारे व्यक्तित्व को सकरात्मक तौर पर विकसित करने के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं। स्कूल से स्नातक तक की अवधि में कई छात्र अपने करियर के बारे में स्पष्ट होते हैं और वह उस दिशा में ही अपना प्रयास शुरू करते हैं|

लेकिन अपनी पसंद के करियर को चुन कर आगे बढ़ना हमेशा आसान नहीं होता है इसलिए एक बेहतर सुझाव यह है कि अपने चुने हुवे करियर आप्शन में आगे बढ़ने से पहले सभी अहम पहलुओं पर अच्छी तरह से विचार कर लें|

Career Counseling

सबसे पहले,आप अपने माता-पिता,शिक्षकों,करियर काउंसेलर (career counselors),शुभचिंतक,सीनियर्स और अपने करीबी दोस्तों से परामर्श करें| इस तरह के परामर्श में शायद आपको कुछ समय लगे, लेकिन उनसे मिले सुझाव और सलाह आपको सबसे अनुकूल करियर प्लान में आगे बढ़ने में मददगार साबित होंगे |

खुद का मूल्यांकन करें : अपनी कमजोरियों और ताकत को सही तरीके से आकने के लिए स्वयं का मूल्यांकन करना ज़रूरी है| सबसे पहले अपने आप से पूछें कि क्या जो पाठ्यक्रम आप कर रहें हैं या जिस करियर प्लान के अनुरूप आप आगे बढ़ना चाहते हैं, वह आपके लिए अच्छा है भी या नहीं? आप अपने सहकर्मी या अपने दोस्तों को प्यार करते हैं यानि आपकी मित्रता काफी अच्छी है लेकिन इसका यह मतलब नही की आप आँख बंद कर उनकी राह पर ही चल पड़े| यहाँ यह कहने का सीधा मतलब यह है कि जो सब्जेक्ट्स या करियर प्लान आपके दोस्त अपने लिए चुन रहें हैं ज़रूरी नहीं की आप भी उसी दिशा में चले और बस इस कारण क्यूंकि आपका मित्र या आपका सबसे अच्छा दोस्त वह काम कर रहा है और सफल भी हो रहा है क्यूंकि ज़रूरी नहीं जो ओक्यूपेशन उनके लिए सही है वो आपके लिए भी उतना ही सही हो|

याद रखें, कोई भी दो व्यक्ति एक जैसे नहीं होते यहाँ तक की दो जुड़वाँ बच्चे भी एक समान नही होते हैं और यह बात दो अच्छे दोस्त और सहपाठियों पर भी लागू होती है|

आखिर क्यों ज़रूरी है करियर काउंसलिंग तथा करियर कोचिंग

मार्केट का सर्वेक्षण करें : सबसे पहले एक सर्वेक्षण करें कि मार्केट में आपके स्टडी प्लान या आपके करियर प्लान के कितने विकल्प हैं किस विश्वविद्यालय या संस्थान में आपके करियर से जुड़े ऑप्शन उपलब्ध हैं या किस क्षेत्र में आपके अनुकूल नौकरी के विकल्प मौजूद हैं| सर्वेक्षण करने के फलसवरूप समय का निवेश आपको अच्छा परिणाम देगा क्यूंकि जितना आप विभिन्न विकल्पों के बारे में जानेंगे, उतने ही अच्छी तरह आप अपने लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कर पाएंगे| आपका चयन और आपके सर्वेक्षण से मिली जानकारियां ही आपको कामयाब बनाने में परोत्साहित करेंगी|

आय और नौकरी से संतुष्टि : सबसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं में से एक बिंदु यह भी है कि आपको मिलने वाले वेतन और नौकरी की संतुष्टि के बीच का संतुलन कैसा है? इसका फैसला केवल आप करेंगे और इस फैसले के परिणाम के जिम्मेदार भी आप ही होंगे| ऐसे में ये फैसला सोच-समझकर लेना आवश्यक है| इसके लिए आपको ही यह तय करना होगा की आप अपने नौकरी से आय चाहते हैं या संतुष्टि | इच्छा एक ऐसी चीज़ है जोकि कभी भी पूरी नही होती है| हम सबको पता है की जब हम नौकरी बदलते है तो हमारी आय भी बढती है लेकिन वह कुछ दिनों की ख़ुशी होती है और फिर हमारी वही हालत हो जाती है जो पुरानी कंपनी में थी| इसलिए केवल आय ही एक फैक्टर नही है जिसको संतुस्ट होने का माप बनाया जा सके|

निष्कर्ष :
स्कूल के छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पास समय है और वे अपने पाठ्यक्रम या अपने करियर गोल्स को तय करने से पहले पूरी तरह सर्वेक्षण कर सकते हैं और एक सही दिशा में आगे बढ़ सकें| छात्रों को अपने उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करना चाहिए और पूरी तरह लाभ उठा कर आगे बढ़ना चाहिए|

स्कूल के दिनों के दौरान करियर की योजना बहुत महत्वपूर्ण होती है; जानिए क्यों और कैसे ?

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories