कैसे करें किसी भी परीक्षा में Effective Revision पढ़े इस लेख में

प्रत्येक छात्र चाहता है कि वो किसी भी परीक्षा जैसे CBSE Board, UP Board और Engineering प्रवेश परीक्षा जैसे JEE, UPSEE और WBJEE इत्यादि के लिए जो भी याद करे उसको परीक्षा देते समय सब याद रहे | इस लेख में हम आपको effective revision के 4 important steps के बारे में बताने जा रहें हैं|

Strategies for Effective Revision
Strategies for Effective Revision

जैसे कि हम जानते कि प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का हिस्सा बनते हैं | कुछ छात्र बोर्ड की परीक्षा जैसे CBSE Board, UP Board, Bihar Board में बैठते हैं तो कुछ विभिन्न प्रकार के Engineering प्रवेश परीक्षा जैसे Joint Entrance Examination (JEE), Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE), West Bengal Joint Entrance Examinations (WBJEE), Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination (VITEEE), SRM Joint Engineering Entrance Examination (SRMJEEE) इत्यादि में बैठते हैं |

अब दोनों ही परीक्षाओं में ज्यादा समय नहीं बचा है | बोर्ड परीक्षा में करीब 100 दिन बचे हैं | बोर्ड ख़त्म होने के कुछ दिन बाद ही Engineering Entrance की परीक्षा होने लगेगी | अब छात्रों के पास पढ़ने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है | अब छात्रों को पढ़ने के स्थान पर दोहराने (revision) पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए |

Career Counseling

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2018: अधिक से अधिक प्रश्नों को सही हल करने के सूपर मंत्र

सभी छात्र चाहे वे board परीक्षा की तैयारी कर रहो हों या किसी Engineering प्रवेश परीक्षा की, चाहते हैं कि उन्हें परीक्षा देते समय ज्यादा से ज्यादा content याद रहे | लेकिन छात्र हमेशा ही confused रहतें हैं कि वे किस प्रकार से revision करें जिससे उनको परीक्षा में ज्यादा content याद रह सके |

आज हम इस लेख में आपको effective revision के steps के बारे में बताने जा रहें हैं | effective revision करने के 4 steps होतें हैं आइये उन steps के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं:

1. Content को पढ़े: सबसे पहले छात्रों को content को पढ़ना चाहिए | छात्रों को पहली बार कोशिश करनी चाहिए कि वे content को थोडा स्पीड से पढ़े क्योंकि हम जानतें हैं कि अगर हम किसी भी content को पढ़ने में ज्यादा समय लगायेंगे तो हम उस content से बोर हो जायंगे | छात्रों का पहली बार पढ़ने से content के बारे में कुछ idea हो जाएगा अब इसके बाद छात्र उस content को दोबारा थोड़ी speed से पढ़ सकतें हैं |

 

2. Content को लिखें: छात्रों को Content पढ़ने के बाद सारा content नहीं लिखना चाहिए इससे छात्रों का समय बर्बाद होगा | छात्रों को उनके अनुसार जो भी content important लगता हैं जैसे कोई Formula, कोई definition,  कोई प्रश्न इत्यादी | छात्र उनकी कक्षा में पढ़ाये गए प्रश्न को जो उन्हें मुस्किल या  important लगतें हैं उन्हें फिर से solve कर सकतें हैं | छात्रों को कोशिश करनी चाहिए कि वो कक्षा में पढ़ाये गए प्रश्नों को solve करने में किसी भी प्रकार की सहायता ना लें |

 

3. Chapter/Summary Notes बनायें: किसी भी परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए Chapter या Summary Notes बहुत जरुरी होते हैं | Chapter या Summary Notes ही ऐसी चीज़ हैं जो 1 average छात्र को Topper बनने में सहायता करतें हैं | छात्रों को हमेशा Notes नहीं बनाने चाहिए | छात्रों को किसी भी topic के Notes तब बनाने चाहिए जब वो उस topic को बहुत बार पढ़ चुके हों और उनको वो topic बहुत अच्छे से समझ आ गया हो | छात्र अंतिम के कुछ दिन पहले Chapter या Summary Notes की सहायता से अधिक से अधिक content का revison कम समय में कर सकतें हैं |

4. Content को याद करें: अब सबसे ज़रूरी है कि छात्र content को याद करें | छात्रों को content हमेशा sequence में याद करना चाहिए जैसे अगर छात्रों ने Physics का Chapter Laws of Motion पढ़ा है तो छात्रों को सबसे पहले उसकी important theory, उसके बाद उस theory पर बेस्ड formulae | formulae करने के बाद उस पर based numericals करने चाहिए | ऐसा करने से छात्रों को परीक्षा के समय memorize करने में परेशानी नहीं होगी |

Offline Exam में OMR Sheet भरने के सूपर मंत्र

क्या आप जानते हैं JEE को crack करने के लिए सैंपल पेपर हल करना कितना महत्त्वपूर्ण है?

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories