How to identify the student’s important Mistakes in class 12th UP Board exams?

में बारहवीं क्लास का छात्र  हूँ , मुझे छात्रों की उन महत्वपूर्ण गलतियाँ  को बताये जो छात्र अक्सर बोर्ड परीक्षाओं में करते हैं |

प्रश्न : में बारहवीं क्लास का छात्र  हूँ , मुझे छात्रों की उन महत्वपूर्ण गलतियाँ  को बताये जो छात्र अक्सर बोर्ड परीक्षाओं में करते हैं |

उत्तर : कुछ इम्पोर्टेन्ट गलतियाँ जिनको सुधार कर आप बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते है, निम्न है :

(i)  हल करने से पहेले प्रश्न-पत्र नही पढना : सबसे आम गलतियों में से एक कि ठीक से प्रश्न-पत्र को 15 मिनट पढ़ने के समय का उपयोग नहीं करना है। छात्रों को ध्यान से प्रश्न-पत्र को पढ़ना चाहिए ताकि वे परीक्षा के दौरान अपने विचारों को व्यवस्थित और समय को मैनेज कर सके ।

(ii) टाइम मिस-मैनेजमेंट: टाइम मैनेजमेंट बोर्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पार्ट है। अन्यथा आप प्रश्न-पत्र पूरा करने के लिए संघर्ष करेंगे, एक प्रश्न पर आवश्यकता से अधिक समय खर्च नही करना चाहये ।

(iii) गलत डाटा को कॉपी करना : कभी कभी छात्र गलत तरीके से संख्यात्मक प्रश्नों में प्रश्न-पत्र में दिए गए डाटा को कॉपी कर देते है । ये गलत है और  इनपर अतिरिक्त ध्यान दो ।

Career Counseling

(iv) प्रश्नों को लिखने का गलत तरीका : कभी-कभी आपको सभी प्रश्नों के उत्तर पता होते हैं और आप बहुत अच्छे से उन्हें हल भी करते हैं लेकिन फिर भी कम मार्क्स मिलते हैं इसका एक ही कारण हैं आपके लिखने का तरीका | सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदले |

  • हैण्ड राइटिंग अच्छी रखे |
  • सफाई से लिखे |
  • प्रश्न के उत्तर को बाँट कर लिखे | उसमे हैडिंग, सब हैडिंग हो |
  • बुलेट पॉइंट्स हो |
  • एक डायग्राम जरुर हो |
  • टेबल हो |

(v) स्पष्ट डायग्राम न बनाना : हमको ये ज्ञात हो कि हम जो भी डायग्राम बनाए वो स्वच्छ एवं स्पष्ट होना चाहये |  डायग्राम  पर  लेबल स्पष्ट  हो जिससे आसानी से पढ़ा जा सके |

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play