RBI Grade B (Officer) Exam 2018 में सफल होना चाहते हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें
RBI Grade B 'Officer' Recruitment Exam (Phase I) 16 अगस्त 2018 को आयोजित होना है. जानिए इस परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स (Free Study Material के साथ).

RBI Grade B (Officer) Recruitment 2018 Notification के अनुसार इस पोस्ट के लिए Phase - I परीक्षा 16 August 2018 को आयोजित होनी है और Phase - II परीक्षा 7 September 2018 को. इन परीक्षाओं के Admit Card सामन्यतः परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले ज़ारी होते हैं.
RBI Grade B (Officer) की भर्ती परीक्षा अन्य बैंको की भर्ती परीक्षा (जैसे SBI या IBPS) से भिन्न है और इस परीक्षा की प्रतियोगिता का स्तर भी अन्य बैंको के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं से काफी ऊपर है.
इस परीक्षा की तैयारी के लिए भी एक अलग रणनीति (Strategy) चाहिए और इसी बात का ध्यान रखते हुए हमने Experts से राय लेकर इस परीक्षा की तैयारी कुछ खास बातें बताई हैं जिनकी मदद से आप इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
इस परीक्षा की तैयारी के दौरान आप अपना ज़्यादा समय General Awareness और English Language सेक्शंस में लगाएं और इसके बाद Quantitative Aptitude और Reasoning Ability की तैयारी में.
Phase - I में कोई Sectional Timing नहीं है इसलिए अगर आप की General Awareness और English Language सेक्शंस में पकड़ मज़बूत होगी तो आप कम समय में काफी ज़्यादा सवाल हल कर पाएंगे जिससे आपको कुल अंको में अच्छी बढ़त मिलेगी. Phase - II की तैयारी के लिए भी ये सेक्शंस काफी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इन सेक्शंस की तैयारी से आपको Phase II के लिए भी काफी मदद मिलेगी.
चूँकि Phase I में सेक्शनल कट-ऑफ है तो और Phase I में क्वालीफाई करने के लिए आपको, ओवरआल कट-ऑफ के साथ-साथ सेक्शनल कट-ऑफ भी क्लियर करना होगा. इसलिए Quantitative Aptitude और Reasoning Ability की तैयारी भी ज़रूरी है.
इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
1 # General Awareness के इन टॉपिक्स पर खास ध्यान दें:
RBI Grade B (Officer) Recruitment Exam 2018 में General Awareness सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी तैयारी के लिए दौरान नीचे दिए गए टॉपिक्स पर खास ध्यान देना ज़रूरी है. यहाँ पर लगभग हर महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर आपको आर्टिकल मिल जाएगा. नीचे दिए गए लिंक्स को क्लिक करके आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए इन्हें पढ़ सकते हैं.
• RBI • NABARD • Banking Ombudsman • SIDBI • Cooperative Banks • Finance Commission • CRISIL • LIC • BASEL • IBRD • IMF • SENSEX • NIFTY • Moody • S&P • Fitch • GIC |
• Gross Domestic Product (GDP) • Gross National Product (GNP) • Purchasing Power Parity (PPP) • Human Development Index (HDI) • Statutory Liquidity Ratio (SLR) • Marginal Standing Facility (MSF) • Liquidity Adjustment Facility (LAF) • Priority Sector Lending • Credit Rating Agencies of India • Derivatives • Options • Futures • Swaps • VAT • Goods and Services Tax (GST):FAQs • Acts, committees & legislation • Bank Nationalization • Information Technology Act • Narsimhan Committees • FRBM Act • Tax ceilings • Deductions • Policy changes |
• MICR • IFSC code • CTS System • Clean Notes policy • White Label ATMs • NEFT • RTGS • Banking Correspondence agents • Kisan credit card • Definition of various RBI rates and their significance. • RBI Published notifications on its website • Hierarchies: Organizational structure of RBI • RBI intervention on currencies • RBI Committees • CBS • ECS • SWIFT • BankNET • RBINET • INDONET • Digital Signatures • Bank guarantee • Letter of Credit • Bancassurance • Banking Awareness for RBI |
इनके आलावा इस परीक्षा की तैयारी के लिए Current Affairs भी पढ़ना बहुत ज़रूरी है, इसके लिए आप नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें
• 5 से 6 महीनें तक की प्रतियोगिता दर्पण, क्रॉनिकल या कोई भी अच्छी Magazine पढ़ें
• समाचार पत्र जैसे द हिंदू, इकोनॉमिक टाइम्स या मिंट आदि रोज़ाना पढ़ें
• Magazines या Newspaper पढ़ते समय इन पर सबसे ज़्यादा ध्यान दें
- Indian Economy: Complete study material
- International Affairs
- Indian Polity: Complete Study Material
इस तरह आपको General Awareness सेक्शन की तैयारी करनी चाहिए
2 # English Language सेक्शन की तैयारी के लिए इन टॉपिक्स को अच्छे से तैयार करें
RBI Grade B (Officer) Recruitment, Phase I Exam में इंग्लिश लैंग्वेज का सिलेबस अन्य बैंक एग्ज़ाम्स के सिलेबस की तरह ही है. इस सेक्शन के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिए गए हैं
• Reading Comprehension
• Sentence Completion
• Sentence Correction
• Fill in the blanks (Double fillers)
English Vocabulary: प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं ये 50 शब्द
• Phrase/Word Replacement
• Vocabulary
• Error Spotting
• Passage Making
• Sentence Framing
• Jumble Words
Jagranjosh.com ने इन टॉपिक्स की तैयारी के लिए कुछ Video Tutorials उपलब्ध कराएं हैं जिनमे कुछ तो बेसिक स्तर हैं और कुछ का स्तर बहुत अच्छा है. ये Video Tutorials आप नीचे दिए गए लिंक्स के द्वारा हासिल कर सकते हैं
'John and me' or 'John and I': Learn to spot incorrect Pronoun usage |
3 # Quantitative Aptitude के लिए ऐसे तैयारी करें
इस सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए आपको प्रश्नों को शॉर्टकट तरीके से सॉल्व करना आना चाहिए, वार्ना आप परीक्षा में ज़्यादा प्रश्न नहीं हल कर पाएंगे. परीक्षा देने के दौरान Data Interpretation के सवालों को पहले हल करना चाहिए.
इस सेक्शन के सवालों को हल करने के लिए कुछ शार्ट-कट तरीके आप नीचे दिए गए Video Tutorials से भी सीख सकते हैं.
Partnership: Formulas and Shortcuts to calculate Profit Sharing |
4 # Reasoning Ability की तैयारी लिए कुछ ज़रूरी बातें
Reasoning Ability सेक्शन में Puzzles और Seating Arrangement जैसे टॉपिक्स सबसे महत्पूर्ण होते है और अक्सर देखा गया है की एग्जाम में ज़्यादातर सवाल Puzzles और Seating Arrangements जैसे टॉपिक्स पर पूछे जाते हैं. Puzzles और Seating Arrangement के प्रश्न आपको प्रैक्टिस करने से ही आएंगे.
नीचे दिए गये Video Tutorials आपको Reasoning Ability सेक्शन की तैयारी में बहुत मदद करेंगे
Logical Reasoning: Tricks to solve Coding-Decoding Questions |
5 # Mock Test ज़रूर हल करें
परीक्षा शुरू होने के पहले अगर आप 15 - 20 मॉक टेस्ट हल करेंगे तो आपकी तैयारी का स्तर काफी बेहतर हो जाएगा. मॉक टेस्ट हल करने से आपको परीक्षा के दौरान Time Management का भी अच्छा ज्ञान हो जाएगा. इसके आलावा आपको ये भी समझ आने लगेगा कि परीक्षा देते समय आपको किस तरह के प्रश्न पहले हल करने चाहिए. मॉक टेस्ट हल करने से आपकी सवालों को हल करने की Speed में भी सुधार होगा.
Bank Exams की तैयारी के लिए Word Power Made Easy को कम समय में कैसे पढ़ें
6 # Phase II की तैयारी भी साथ-साथ करें
Notification के अनुसार Phase - I परीक्षा 16 August 2018 को आयोजित होगी और Phase - II परीक्षा 7 September 2018 को, दोनों परीक्षाओं के बीच में ज़्यादा दिन का अन्तर नहीं है. अगर आप Phase - I होने के बाद Phase II की तैयारी करने का सोच रहे है तो आपके परीक्षा में सफल होने के चांस बहुत कम हैं. बेहतर यही होगा कि Phase – I की तैयारी के साथ-साथ Phase – II की भी तैयारी करते रहें.
Phase - I होने के बाद उसके रिजल्ट का इंतज़ार न करें बल्कि अपनी तैयारी ज़ारी रखें.
तो ये थे RBI Grade B (Officer) Recruitment Exam 2018 की तैयारी के लिए Tips. Phase – I का कटऑफ हमेशा ज़्यादा रहता है क्योंकि सीट्स की संख्या बहुत कम है और उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज़्यादा. इसलिए कट-ऑफ क्लियर करने के लिए एग्जाम में कितने प्रश्न हल करने चाहिए इसके लिए गत वर्ष की कट-ऑफ ज़रूर देखें.