बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए किसी भी न्यूमेरिकल को इस तरह से करें हल, मिलेंगे पूरे मार्क्स

प्रतियोगी परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में अक्सर विद्यार्थियों को न्यूमेरिकल प्रश्नो से दो चार होना पड़ता है l न्यूमेरिकल सवालों को हल करने के लिए ज्ञान और कौशल दोनों की ज़रूरत पड़ती है पर इन प्रश्नों को अगर सही तरीके से हल न किया जाए तो भी उत्तर गलत निकल सकता है जिसका नतीजा समय की बर्बादी और एग्जाम में कम स्कोर होता है l आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे कि किसी भी न्यूमेरिकल प्रश्न को हल करने का सबसे सही तरीका क्या होता है l

How to Solve Difficult Numerical
How to Solve Difficult Numerical

प्रतियोगी परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में अक्सर विद्यार्थियों को न्यूमेरिकल प्रश्नो से दो चार होना पड़ता है l  लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि विद्यार्थी इन प्रश्नों को हल करते समय किसी न किसी स्टेप पर अटक जाते हैं जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है और वे अपना पेपर भी सही ढंग से पूरा नहीं कर पाते l इसके फलस्वरूप उनका परिणाम अच्छा नहीं आता l इस समस्या का सबसे बड़ा कारण होता है प्रश्न को गलत तरीके से हल करना l दरअसल न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करने के लिए ज्ञान और कौशल दोनों की ज़रूरत पड़ती है l

अगर न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को दिक्कत आए तो उन्हें हतोत्साह नहीं होना चाहिए क्योंकि यह बहुत आम बात है और यह समस्या निरंतर अभ्यास के माध्यम से ही दूर होगी l आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे कि किसी भी न्यूमेरिकल प्रश्न को हल करने का सबसे सही तरीका क्या होता है

1 # सवाल को बिना अच्छी तरह समझे हल करना न शुरू करें

Career Counseling

Step1: Understand the statement of the problem

Image Source: spin.atomicobject.com

बहुत से छात्रों की यह आदत होती है कि वह सवाल को थोड़ा सा पढ़ते है और अगर उन्हें महसूस होता है कि यह पाठ्यपुस्तक का सवाल है तो वह उस सवाल को तुरंत हल करना चालू कर देते हैं l यह करना बहुत ही गलत है, सबसे पहले पूरा सवाल पढ़ना चाहिए और उसके बाद ही सवाल को हल करना शुरू करना चाहिए l

सवाल में क्या दिया गया है और क्या-क्या पुछा गया है, इन सब बातों को समझे बिना सवाल हल करने पर उत्तर गलत निकलने की संभावना काफी अधिक रहती है l

भौतिकी जैसे विषयों में तो कभी-कभी यूनिट्स में साधारण बदलाव करके पुराना प्रश्न पूछ लिया जाता और ऐसे प्रश्न वहीँ विद्यार्थी गलत करते हैं जो जल्दबाज़ी में बिना ठीक से पढ़े प्रश्न हल करने की कोशिश करते हैं l

अगर नहीं लग रहा है पढ़ाई में मन तो ज़रूर जानें पढ़ाई करने के ये पांच मॉडर्न तरीक़े

2 # प्रश्न में दिए गए महत्वपूर्ण डाटा को हाईलाइट करें या फिर एक जगह लिखें

Step 2: Make a complete list of all data and quantities

Image Source: info.mckissock.com

न्यूमेरिकल प्रश्न को पढ़ते समय हमेशा महत्वपूर्ण कीवर्ड और डाटा को हाईलाइट करना चाहिए l आप चाहे तो कीवर्ड पर स्पेशल सिंबल भी बना सकते है l प्रश्न में क्या दिया गया है और क्या पूछा गया है यह प्रश्न पढ़ते समय ही आपको हाईलाइट कर लेना चाहिए l विज्ञान जैसे विषयों में फिजिकल क्वान्टिटीज़ और उनकी यूनिट्स पर खास ध्यान देना चाहिए l उत्तर जिस यूनिट में निकालना हो कोशिश करें कि सभी फिजिकल क्वान्टिटीज़ की यूनिट्स भी वहीँ हो l

याद करने के इन तरीकों को अपनाएं, किसी भी विषय को एक बार पढ़ेंगे तो फिर कभी नहीं भूलेंगे

3 # एक रफ़ डायग्राम बनाएं

Step 6: Substituting values in the algebraic equation

Image Source: graphicsfuel.com; thetrendingretro.org

प्रश्न की ज़रूरत के हिसाब से हमे उसका रफ़ डायग्राम ज़रूर बनाना चाहिए l अगर ऑप्टिक्स से जुड़ा हुआ सवाल हो तो रे डायग्राम बनाए और अगर थर्मोडायनमिक्स से जुड़ा सवाल हो तो इंडिकेटर डायग्राम बनाएं l बोर्ड परीक्षा में तो डायग्राम के भी नंबर होते है, मगर प्रतियोगी परीक्षा में आप चाहे तो अपनी समझ के लिए एक रफ़ डायग्राम बना सकते हैं l

4 # प्रश्न में इस्तेमाल होने वाले सिद्धांतों और अवधारणाओं को पहचानें

 

Concept Clearity to solve a problem

Image Source: logistics.ilm.edu

बोर्ड परीक्षा में ज़्यादातर सीधे सवाल पूछे जाते हैं जिनमे डायरेक्ट फॉर्मूला अप्लाई हो जाता है l वहीँ दूसरी जगह JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछें जातें हैं जिन्हे हल करने के लिए दो या दो से ज़्यादा कांसेप्ट की जरूरत होती है l इसलिए प्रश्न में इस्तेमाल होने वाले सभी कॉन्सेप्ट्स को पहचानें l 

कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन

 

5 # डाटा को मैथमेटिकल इक्वेशन्स में परिवर्तित करें

 

Algebric equations

Image Source: 1.bp.blogspot.com

प्रश्न में दिए गए महत्वपूर्ण डाटा निकलने के बाद और प्रश्न में इस्तेमाल होने वाले सिद्धांतों और अवधारणाओं को पहचानने के बाद इन सबको मैथमेटिकल इक्वेशन्स में परिवर्तित करें l CBSE जैसे बोर्ड एग्जाम में ये इक्वेशन्स आसान हो सकती है मगर JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षा में ये इक्वेशन्स उलझी हुई होती हैं l इसलिए इक्वेशन्स बहुत सावधानी से बनानी चाहिए l

इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर

6 # मैथमेटिकल इक्वेशन्स में वैल्यू रखें

 

Algebric equation solution

Image Source: sub.allaboutcircuits.com

मैथमेटिकल इक्वेशन्स बनाने के बाद उसमे सावधानी पूर्वक वैल्यू रखें l वैल्यू रखते समय उनकी यूनिट्स का खास ध्यान रखें l अक्सर छात्र फिजिकल क्वॉन्टिटीज़ की वैल्यू रखते समय यूनिट्स का ध्यान नहीं देते और उनका उत्तर गलत हो जाता है l प्रश्न में कभी-कभी किसी खास यूनिट में उत्तर पूछा जाता है इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें l

अगर नहीं लग रहा है पढ़ाई में मन तो ज़रूर जानें पढ़ाई करने के ये पांच मॉडर्न तरीक़े

7 # अंतिम उत्तर को फिर से जांचे

 

Rechecking the final answer

Image Source: thehowtoworld.com

इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, सही ज़वाब देने पर 99% तक बढ़ जातें है जॉब मिलने के चांस

अंत में अगर आपके पास समय हो तो एक बार फिर से अपने उत्तर के हर एक स्टेप की जाँच करें l हो सकता है सवाल हल करते वक़्त अपने गड़ना करने में कोई गलती न कर दी हो l अंत में उत्तर लिखते वक़्त यह भी ध्यान रखें कि प्रश्न के उत्तर की यूनिट भी सही हो और जो प्रश्न में पुछा गया है उसके अनुसार हो l

निष्कर्ष:

प्रारंभ में आपको लगेगा की यह तरीका बहुत मुश्किल है, मगर धीरे-धीरे अभ्यास के बाद आपको यह तरीका आसान लगने लगेगा  और आप चुटकियों में किसी भी सवाल को हल कर लेंगे l

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories