हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने चीफ जनरल मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन करना आरम्भ होने की तिथि- 31 जुलाई 2018
• आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2018
पद रिक्ति विवरण:
• चीफ जनरल मैनेजर - प्रोसेस टेक्नोलॉजीज -01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर - इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स सेल -01 पद
• सीनियर मैनेजर - एफसीसी -01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर / प्रबंधक हाइड्रोप्रोसेसिंग -01 पद
• सीनियर मैनेजर - कैटलिसिस -01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर /मैनेजर - कैटलिसिस -01 पद
• ऑफिसर - कैटलिसिस-04 पद
• सीनियर मैनेजर - नैनोटेक्नोलॉजी -01 पद
• अधिकारी - नैनो टेक्नोलॉजी-02 पद
• सीनियर मैनेजर - एनालिटिकल-02 पद
• ऑफिसर - एनालिटिकल-03 पद
• असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर - बायोप्रोसेस -01 पद
• ऑफिसर - बायोप्रोसेस -01 पद
• सीनियर मैनेजर पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल -01 पद
• ऑफिसर- पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल -01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर- कॉर्रोजन स्टडी / मेटलर्जी -01 पद
• चीफ मैनेजर / डीजीएम - एनालिटिकल -01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• चीफ जनरल मैनेजर - प्रोसेस टेक्नोलॉजीज- सम्बंधित विषय में एमई / एमटेक.
• असिस्टेंट मैनेजर - इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स सेल- सम्बंधित विषय में बीई / बीटेक.
• सीनियर मैनेजर / असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर हाइड्रोप्रोसेसिंग - एफसीसी- केमिकल में बीई / बीटेक और एमई / एमटेक.
• सीनियर मैनेजर / असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर - कैटलिसिस / ऑफिसर / सीनियर मैनेजर - एनालिटिकल - कैटलिसिस / सीनियर मैनेजर - नैनो टेक्नोलॉजी / ऑफिसर - एनालिटिकल / असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर - बायोप्रोसेस / चीफ मैनेजर / डीजीएम - एनालिटिकल - केमिस्ट्री में पीएचडी.
• ऑफिसर - नैनो टेक्नोलॉजी / ऑफिसर - बायोप्रोसेस - केमिकल / बायो टेक्नोलॉजी में एमई / एमटेक और बीई / बीटेक.
• सीनियर मैनेजर पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल / ऑफिसर- पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल - पॉलिमर / पॉलीओलेफ़िन / पेट्रोकेमिकल्स / संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी
• असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर- कॉर्रोजन स्टडी / मेटलर्जी - केमिकल इंजीनियरिंग या मेटलर्जी में एमटेक या कॉर्रोजन स्टडी के साथ केमिस्ट्री / केमिकल इंजीनियरिंग / मेटलर्जी में पीएचडी.
आयु सीमा:
• चीफ जनरल मैनेजर - प्रोसेस टेक्नोलॉजीज-52 वर्ष
• असिस्टेंट मैनेजर - इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स सेल -30 वर्ष
• सीनियर मैनेजर - एफसीसी / सीनियर मैनेजर - कैटलिसिस / सीनियर मैनेजर - नैनोटेक्नोलॉजी / सीनियर मैनेजर - एनालिटिकल / सीनियर मैनेजर पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल -40 साल
• असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर हाइड्रोप्रोसेसिंग -33 / 36 साल
• असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर - उत्प्रेरण-24/36 वर्ष
• ऑफिसर - कैटलिसिस / ऑफिसर - नैनो टेक्नोलॉजी / ऑफिसर - कैटलिसिस / ऑफिसर - बायोप्रोसेस / ऑफिसर- पॉलिमर / पेट्रोकेमिकल -27 वर्ष
• असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर- कॉर्रोजन स्टडी / मेटलर्जी -34 / 36- 34/36 वर्ष
• चीफ मैनेजर / डीजीएम - एनालिटिकल -45 / 50
(सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिला के लिए आयु छूट)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए अंततः सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
यहां आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करें
JUIDCO भर्ती 2019: 16 असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर पदों के लिए करें आवेदन
RINL विजाग स्टील प्लांट भर्ती 2019: 319 ट्रेनी अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2019: अपरेंटिस के 466 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन, 16 फरवरी से
PGCIL पावरग्रिड में निकली टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल अप्रेन्टिस वेकेंसी के लिए करें आवेदन