IAS Success story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, ससुराल का मिला साथ और चौथे प्रयास में IAS बनी अभिलाषा शर्मा

IAS Success story: अभिलाषा शर्मा ने इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सेवा में जाने का मन बनाया। हालांकि, वह अपने शुरुआत के तीन प्रयास में प्रीलिम्स की परीक्षा को भी पास नहीं कर सकी थी। खास बात यह रही कि उन्होंने शादी होने के बाद इस परीक्षा को 68वीं रैंक के साथ पास किया और IAS अधिकारी बन गई।

आईएएस अभिलाषा शर्मा
आईएएस अभिलाषा शर्मा

IAS Success story: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल है। इस परीक्षा के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग तैयारी करते हैं और इसमें अपना भाग्य आजमाते हैं। कुछ अभ्यर्थियों को शुरुआत में ही सफलता मिल जाती है, जबकि कुछ अभ्यर्थी कई प्रयासों के बाद सफलता के शिखर तक पहुंचते हैं। आज हम आपके साथ अभिलाषा शर्मा की कहानी साझा कर रहे हैं, जिन्होंने इंजीनियिरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले तीन प्रयासों में असफलता देखी। वहीं, खास बात यह रही कि उन्होंने शादी होने के बाद अपने चौथे प्रयास में सिविल सेवा में 68वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बनकर अपना सपना पूरा किया। इस लेख के माध्यम से हम उनकी सफलता की कहानी जानेंगे। 

 

अभिलाषा शर्मा का परिचय

अभिलाषा शर्मा गुरुग्राम के ओल्ड दिल्ली रोड स्थित सेक्टर 12 की निवासी हैं। उन्होंने साइंस विषयों के साथ अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फरीदाबाद स्थित एक निजी संस्थान से बीटेक की डिग्री हासिल की। 

Career Counseling

 

साल 2013 में शुरू की तैयारी

अभिलाषा शर्मा ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने साल 2013 में सिविल सेवाओं को लेकर अपनी तैयारी शुरू की थी। शुरुआत में वह इस परीक्षा को ठीक तरह से समझने में परेशानी हुई। कई विषयों में उनकी पकड़ी नहीं थी। ऐसे में उन विषयों को उन्हें शुरुआत से पढ़ना था। 

 

शुरुआत में तीन बार फेल 

अभिलाषा शर्मा के मुताबिक, वह एप्टीटयूड टेस्ट में कमजोर थी। ऐसे में जब उन्होंने पहला प्रयास किया, तो वह प्रीलिम्स को भी पास नहीं कर सकी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने दूसरा प्रयास किया और वह फिर से फेल हो गई। दो बार फेल होने पर उन्होंने एप्टीट्यूड टेस्ट पर और ध्यान दिया, लेकिन तीसरे प्रयास में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। 

 

चौथे प्रयास में पास की परीक्षा

अभिलाषा शर्मा ने तीन बार फेल होने के बाद अपनी कमियों पर काम किया। उन्होंने करेंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ने के साथ पुस्तकों को भी पढ़ा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की गलतियों से सीखते हुए अपने चौथे प्रयास में तैयारी को और धार दिया। इस बार उन्होंने परीक्षा दी और प्रीलिम्स की परीक्षा को भी पास कर लिया। इसके साथ ही वह मेंस परीक्षा में भी पहुंच गई। साथ ही मेंस परीक्षा को पास करते हुए इंटरव्यू में पहुंची। यहां उनका इंटरव्यू रेलवे सर्विसेज में रहे विनय मित्तल के बोर्ड में हुआ। इंटरव्यू में उनसे उनकी हॉबी और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के साथ अन्य सवाल किए गए। अंत में उन्होंने 68वीं रैंक के साथ साल 2018 में सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया। 

 

ससुराल का मिला साथ

अभिलाषा शर्मा के मुताबिक, परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके ससुराल का बहुत सहयोग मिला। उनकी शादी बिजनेसमैन अंकित से हुई थी, जिन्होंने हमेशा उन्हें तैयारी के लिए प्रेरित किया। साथ ही ससुराल में सास-ससुर ने भी घर के कामों को तैयारी के बीच नहीं आने दिया। 

 

पढ़ेंः IAS Success Story: प्लेटफॉर्म पर गुजारी रात और मिल में किया काम, चौथे प्रयास में IAS बने एम शिवगुरू प्रभाकरन

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories