IAS vs IPS : कौन है ज्यादा शक्तिशाली

एक जिले में एक से ज्यादा IAS तथा IPS तैनात होते हैं परन्तु सबसे important पद जिले के DM तथा SSP के होते हैं. किसी भी ज़िले के विकास के लिए दोनों का ही एक साथ कार्य करना अनिवार्य है.

IAS vs IPS : Who is more Powerful
IAS vs IPS : Who is more Powerful

जैसा हम सभी जानते हैं की IAS तथा IPS अधिकारी दोनों ही पद एक जिले के सबसे महत्वपूर्ण पद होते है. IAS और IPS एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों ही भारतीय समाज के विकास के लिए आवश्यक हैं। IAS और IPS अखिल भारतीय सेवाओं में सबसे अग्रणी हैं जो IAS उम्मीदवारों की पहली पसंद  हैं. एक जिले में एक से ज्यादा IAS तथा IPS तैनात होते हैं परन्तु सबसे important पद जिले के DM तथा SSP के होते हैं. किसी भी ज़िले के विकास के लिए दोनों का ही एक साथ कार्य करना अनिवार्य है.

UPSC (CSE) Prelims 2020: तैयारी के लिए Subject-wise महत्वपूर्ण Resources

Recruitment

IAS तथा IPS दोनों का ही चयन UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा किया जाता है. aspirants अपनी पसंद की सर्विस preference, UPSC के Detailed Application फॉर्म (DAF) में भर देते हैं तथा फाइनल रिजल्ट में अपनी रैंक के अनुसार उन्हें सर्विस प्रदान कर दी जाती है. Indian Administrative Service ज्वाइन करने के बाद, अभ्यर्थी सिविल सेवा की परीक्षा नहीं दे सकता परन्तु IPS बनने के बाद सिविल सेवा की परीक्षा दे सकता है.

Career Counseling

How to read The Hindu Newspaper

Cadre Controlling Authority    

IAS तथा IPS दोनों ही ALL India Services हैं परन्तु दोनों की Cadre Controlling Authority अलग अलग हैं. IAS की Cadre Controlling Authority, Ministry of Personnel  होती है जो की सीधे प्रधान मंत्री के आधीन होता है परन्तु IPS की Cadre Controlling Authority Home Ministry होती है जो की गृह मंत्री के आधीन होती है.

Training

IAS तथा IPS की शुरुवाती 3 महीने की training जिसे foundation कोर्स भी कहते है, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी(LBSNAA) में ही होती है. उसके बाद IPS प्रशिक्षुओं को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) हैदराबाद भेज दिया जाता है जहाँ वे अपनी पुलिस training लेते हैं.

IAS Training में टॉप करने वाले candidates को medal तथा IPS Training में टॉप करने वाले candidate को Sword of Honour दिया जाता है.
तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो IPS की training ज्यादा कठिन होती है तथा ज्यादा परिश्रम की अपेक्षा करती है. इसमें घुड़सवारी, परेड, शस्त्र विद्या इत्यादि शामिल होता है.

Powers and Responsiblities

IAS तथा IPS दोनों ही सेवाओं का जॉब प्रोफाइल बहुत ही Broad होता है और दोनों ही बहुत Powerful Posts पर तैनात होते है परन्तु IAS, एक डीएम के रूप में काफी ज्यादा Powerful होता है. एक IPS के पास केवल अपने विभाग की जिम्मेदारी होती है परन्तु एक IAS (डीएम) के पास District के सभी departments की जिम्मेदारी होती है. डीएम के रूप में एक IAS अधिकारी, पुलिस विभाग के साथ साथ अन्य विभागों का भी मुखिया होता है.

डिस्ट्रिक्ट की पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी भी DM के पास ही होती है. शहर में curfew, धारा 144 इत्यादि Law and Order से जुड़े सभी Decision DM ही लेता है. भीड़ पर Firing का आर्डर भी DM ही दे सकता है. IPS भीड़ पर Firing का आर्डर नहीं दे सकता. इतना ही नहीं पुलिस Officers के tranfers के लिए भी DM के Approval की आवश्यकता होती है.

एक प्रोटोकॉल में यह भी वर्णित है की यदि IPS, IAS के साथ मीटिंग में जाता है तो उसे IAS को salute करना होगा.  किंतु ऐसा तभी होगा जब IPS अपनी full यूनिफार्म में हो, यदि IPS ने अपनी Cap नहीं पहनी है तो वह IAS को Salute करने के लिए बाध्य नहीं है. इसलिए ऐसा प्राय: देखा गया है की IAS से meeting के दौरान IPS Officers अपनी cap नहीं पहनते हैं.

कुछ राज्यों ने अपने कुछ शहरों में commissionerate system लागू किया है. इस सिस्टम में पुलिस ऑफिसर्स के पास ज्यादा अधिकार होते है किंतु फिर भी एक IAS की तुलना में यह कम ही हैं.

Scope of Duty

DM के रूप में एक IAS अधिकारी का स्कोप ऑफ़ ड्यूटी district के सभी departments में होता है. एक IPS, SSP रहते हुए सिर्फ अपने पुलिस विभाग तथा यातायात विभाग में ही कार्य कर सकता है. डीएम का कार्य क्षेत्र land records, revenue, Law n Order, agriculture इत्यादि district के सभी department होते हैं.

Salary

भारत में IPS अधिकारी का वेतन सातवें वेतन आयोग की recommendations के बाद से काफी बेहतर हुआ है । IPS का वेतन 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है। यह Seniority के आधार पर अलग अलग होता है. IAS की Salary भी सातवें वेतन आयोग की recommendations काफी बेहतर हो गया है. IAS का वेतन 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 2,50,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है. यह भी Seniority के आधार पर अलग अलग होता है. IAS की salary IPS से ज्यादा होती है.

Best Books for IAS Exam

Uniform

यूनिफार्म IAS तथा IPS को अलग करती है. IAS ऑफिसर्स के लिए कोई ख़ास यूनिफार्म नहीं होती है बस उन्हें सरकारी आयोजनों में formal कपडे पहनने होते हैं परन्तु IPS को उनकी निर्धारित यूनिफार्म पहननी होती है. IPS की यूनिफार्म promotions के साथ साथ बदलती जाती है.  उन्हें हर रैंक के साथ कंधे पर सितारे, तलवार तथा अशोक की लाठ लगानी होती है. आम जनता कपड़ों से IAS को नहीं बल्कि IPS को पहचान लेती है.

Top Posts

एक IAS के लिए भारत में Top Post Cabinet सेक्रेटरी की होती है. यह भारत का सर्वोच्च पद है जिस पर सिर्फ एक IAS officer ही तैनात किया जा सकता है. स्टेट में भी Top Post, चीफ सेक्रेटरी की होती है जो एक आईएस officer होता है. यहाँ तक की Home Secretary के पद पर भी एक IAS officer को ही तैनात किया जाता है.

IPS अपने राज्य का Director General ऑफ़ पुलिस बन सकता है. केंद्र सरकार में एक IPS officer, CBI , IB तथा RAW का Director बन सकता है. इसके साथ साथ National Security Adviser के पद पर भी IPS की तैनाती की जा सकती है .

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories