IB JIO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 797 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियाँ ग्रेड-II टेक्निकल के पदों पर की जायेगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. IB JIO की अधिसूचना गृह मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट mha.gov.in पर प्रकाशित की गई। अधिसूचना में पात्रता मानदंड, आरक्षण लाभ और छूट, उम्मीदवारों का चयन/परीक्षा की योजना,आवेदन प्रक्रिया , ऑनलाइन आवेदन जमा करना, भुगतान का तरीका और अन्य निर्देश सहित सभी जानकारी शामिल होगी।
IB JIO Recruitment 2023 Notification and Apply Link
IB JIO Recruitment 2023 Notification |
|
IB JIO Recruitment 2023 Apply Link |
IB JIO Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तारीखें :
नोटिफिकेशन जारी करने वाले मंत्रालय का नाम |
गृह मंत्रालय, भारत सरकार |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि |
3 जून 2023 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि |
3 जून 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
23 जून 2023 |
आयुसीमा |
18 से 27 |
IB JIO Recruitment 2023 पदों का विवरण :
केटेगरी |
पदों का विवरण |
अनारक्षित |
325 |
EWS |
79 |
ओबीसी |
215 |
SC |
119 |
ST |
59 |
कुल पद |
797 |
IB JIO Recruitment 2023 शैक्षिक योग्यता :
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर अनुप्रयोग)। या

किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर विज्ञान या भौतिकी या गणित के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री। या
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री।
IB JIO Selection Process 2023
IB JIO में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा का पहला चरण टियर-1 होगा जो उम्मीदवार इस चरण में सफल होंगे उन्हें परीक्षा के दूसरे चरण यानी टियर-2 में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को अंतिम रूप से इंटरव्यू के लिए चयनित किया जायेगा.
IB JIO टियर-1 एग्जाम - ये एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा में वे सभी उम्मीदवार सम्मिलित होते हैं जो सफलतापूर्वक आवेदन करते हैं. ये परीक्षा 100 अंको की होगी. इस परीक्षा में सामान्य मानसिक योग्यता (25%) और आवश्यक योग्यता (75%) के अनुसार विषयों के संयोजन पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। साथ ही प्रत्येक गलत के लिए ¼ अंक का नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
IB JIO टियर-2 एग्जाम - यह व्यावहारिक-आधारित और तकनीकी प्रकृति का होगा जो जॉब प्रोफाइल के अनुरूप होगा, ये परीक्षा 30 अंकों की होगी.
IB JIO Interview - ये परीक्षा 20 अंकों की होगी.
IB JIO Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया (How to Apply For IB JIO Recruitment 2023 )
पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 जून से 23 जून तक ऑफिसियल वेबसाइट https://cdn.digialm.com/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.