IBPS PO 2019 Recruitment: एडमिट कार्ड डेट्स, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, मेरिट लिस्ट, कट ऑफ और रिजल्ट

IBPS PO 2019 Recruitment के माध्यम से IBPS का लक्ष्य 9 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों - बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एंड कॉर्पोरेशन के कुल 4336 रिक्त पदों को भरने का है.

IBPS PO 2019
IBPS PO 2019

IBPS PO 2019 (Recruitment): IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनीज (MT) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर 2019 (अस्थायी) में Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा जारी किया जाएगा. IBPS PO के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अगस्त को समाप्त हो चुकी है.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईबीपीएस का लक्ष्य 9 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों - बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एंड कॉर्पोरेशन के कुल 4336 रिक्त पदों को भरने का है. IBPS PO एग्जाम की तारीख, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम, कटऑफ, चयन प्रक्रिया, सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें, भाग लेने वाले बैंक, परीक्षा केंद्र आदि जानने के लिए यहां चेक करें.

IBPS PO 2019 परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है - प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू. IBPS PO 2019 प्रारंभिक परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों में 12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को ऑनलाइन MCQ फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. IBPS PO Admit Card 2019 अक्टूबर 2019 के पहले सप्ताह में जारी किये जायेंगे. IBPS PO 2019 भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों के लिए निम्नलिखित जानकारियों को पढ़ें.

Career Counseling

IBPS PO 2019: महत्वपूर्ण तिथियां: IBPS PO 2019 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों जैसे कि एडमिट कार्ड की रिलीज़ तिथि, परीक्षा की तारीख, रिजल्ट घोषणा की तारीख और अन्य जरुरी जानकारियों के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें.

Event

Date

IBPS PO 2019 Notification जारी

2 अगस्त 2019

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत

7 अगस्त 2019

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

28 अगस्त 2019

Pre- Exam Training call letters डाउनलोड

सितंबर 2019

Pre-Exam ट्रेनिंग (PET) 2019

23 -28 सितंबर 2019

IBPS PO Prelims 2019 Admit Card जारी

सितंबर 2019

IBPS PO Prelims 2019 Exam Date

12-13 अक्टूबर, 19-20 अक्टूबर2019

IBPS PO Prelims 2019 परीक्षा परिणाम घोषणा

अक्टूबर-नवंबर 2019

IBPS PO Mains 2019 Admit Card जारी

नवंबर 2019

IBPS PO Mains 2019 परीक्षा तिथि

30 नवंबर 2019

IBPS PO Mains 2019 के परिणाम की घोषणा

दिसंबर 2019

IBPS PO Interview 2019 कॉल लेटर जारी

जनवरी 2020

IBPS PO 2019 इंटरव्यू

जनवरी 2020

प्रोविज़नल अलॉटमेंट

अप्रैल 2020

 

IBPS PO 2019 चयन प्रक्रिया

IBPS PO 2019 की भर्ती तीन चरणों में होगी - प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2019 अक्टूबर 2019 में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार Prelims exam पास करेंगे उन्हें 30 नवंबर 2019 को IBPS PO Mains 2019 के लिए बुलाया जाएगा. आखिर में, जो उम्मीदवार Prelims और Mains दोनों उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें IBPS PO Interview 2019 के लिए बुलाया जाएगा. Bank PO या MT के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

IBPS PO Prelims Pre-Exam Training (PET)

परीक्षा आयोजित करने से पहले, IBPS PO के प्रतिभागी बैंक एससी/एसटी/अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (PET) आयोजित करते हैं. परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (PET) का आयोजन 23-28 सितंबर 2019 को किया जायेगा, जिसके लिए एक सप्ताह पहले Pre- Exam Training call letters जारी किये जायेंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किया जाता है जिसमें उम्मीदवारों को IBPS PO Exam Pattern और परीक्षा की तैयारी के सुझावों से परिचित कराया जाता है.

 

IBPS PO Admit Card 2019

IBPS परीक्षा से 10 या 15 दिन पहले PO Admit Card या Hall Ticket जारी करेगा. IBPS द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, PO परीक्षा 12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. ट्रेंड्स के हिसाब से उम्मीद लगाई जा रही है कि IBPS सितंबर अंत तक या अक्टूबर 2019 के पहले हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.

IBPS PO Prelims Admit Card 2019 जारी किये जाने की संभावित तारीख: अक्टूबर 2019 का पहला सप्ताह

नोट: उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करके ले जाना आवश्यक है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

IBPS PO 2019 Exam Pattern

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम IBPS PO/MT 2019 परीक्षा के विस्तृत परीक्षा पैटर्न को प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए है. आइये जानते हैं:

प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 मल्टीपल-चॉइस वाले प्रश्नों (MCQ) को पूछा जायेगा, जो कि तीन खण्डों में होंगे - अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक है. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा.

सेक्शन

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

अंग्रेजी भाषा

30

30

20 मिनट

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

35

35

20 मिनट

रीज़निंग

35

35

20 मिनट

कुल

100

100

1 Hour

 

IBPS PO Mains 2019 Exam Pattern

चार भागों में कुल 155 प्रश्न (MCQ) पूछे जायेंगे जिनमें रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल, इकॉनमी, बैंकिंग जानकारी, अंग्रेजी भाषा और डाटा एनालिसिस शामिल होंगे. इसके अलावा अंग्रेजी भाषा से 2 व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जायेंगे.

सेक्शन

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड

45

60

60 मिनट

जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस

40

40

35 मिनट

अंग्रेजी भाषा

35

40

40 मिनट

डाटा एनालिसिस और विवेचना

35

60

45 मिनट

कुल (200 अंक)

155 प्रश्न

200

3 घंटे

व्याख्यात्मक पेपर अंग्रेजी भाषा

(Letter Writing & Essay)

2 (English)

25

30 मिनट

 

Marking Scheme

उम्मीदवारों द्वारा दिए गए हर गलत उत्तर के लिए एक नकारात्मक अंक दिए जायेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक (1 अंक के प्रश्न का 0.25) काटे जायेंगे.

नोट: परीक्षा पैटर्न या संरचना को किसी भी समय IBPS द्वारा संशोधित या परिवर्तित किया जा सकता है और इस तरह की जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से दी जाएगी.

IBPS PO Interview 2019: जो उम्मीदवार PO/MT के लिए Prelims और Mains examination परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें संबंधित प्रतिभागी बैंक द्वारा साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार केंद्र और तारीख के बारे में जानकारी कॉल लेटर या एडमिट कार्ड के माध्यम से साझा की जाएगी. साक्षात्कार के लिए 100 अंक दिए जायेंगे.

IBPS PO Cutoff 2019

उम्मीदवारों को प्रतिभागी बैंकों या संगठन में नौकरी पाने के लिए प्रत्येक स्तर या चरण (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) को उत्तीर्ण करना आवश्यक है. IBPS PO रिजल्ट की घोषणा के बाद IBPS PO कट ऑफ केवल IBPS द्वारा तय की जाती है. IBPS PO Cut Off कुल रिक्तियों की संख्या, परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या और परीक्षा के कठिनाई स्तर के आधार पर तय की जाती है.

IBPS PO Cut Off के अंकों को बेहतर तरीके से समझाने के लिए हमने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की IBPS PO Cutoff 2018 को प्रस्तुत किया है.

IBPS PO Cutoff 2018 – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा

श्रेणी

IBPS PO प्रारंभिक कट ऑफ

IBPS PO मुख्य कट ऑफ

सामान्य

56.75

74.50

ओबीसी

55.50

68.38

एससी

49.25

56.38

एसटी

41.75

35.75

ओसी

42.75

53.25

वीआई

38.75

66.88

एचआई

16.50

42.63

आईडी

17.00

37.00

 

IBPS PO Interview 2019

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को फाइनल राउंड में साक्षात्कार/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार राउंड IBPS PO Recruitment के प्रतिभागी बैंकों द्वारा आयोजित कराया जाता है. IBPS इंटरव्यू राउंड से 5-10 दिन पूर्व कॉल लेटर जारी करता है.

Interview Cutoff: साक्षात्कार राउंड के लिए 100 अंक निर्धारित हैं. उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत, यानी साक्षात्कार के दौर में 40 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ 35 फीसदी है.

अंतिम स्कोर: IBPS PO Mains & Interview में प्राप्त किये गये अंकों को जोड़कर ही किसी उम्मीदवार का अंतिम स्कोर तय किया जाता है. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त किये गये अंकों को 80:20 रेश्यो के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है.

IBPS PO Result 2019

IBPS परीक्षा समाप्त होने के एक माह के भीतर ही परिणाम घोषित कर देता है. IBPS PO का परीक्षा परिणाम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है. जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO Prelims परीक्षा उत्तीर्ण की होती है वे IBPS PO Mains परीक्षा में भाग लेते हैं. इसके बाद, मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए जाते हैं. IBPS PO परीक्षा के प्रतिभागी बैंकों में नौकरी पाने के लिए सभी चरणों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों द्वारा परिणाम चेक कर सकते हैं:

Step 1:  आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

Step 2: “View Result of IBPS PO 2019 Exam” पर क्लिक करें.

Step 3: रोल नंबर और जन्मतिथि भरें

Step 4: Submit करें और रिजल्ट डाउनलोड करें.

IBPS PO Final Provisional Allotment Reserve List 2019

मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों राउंड में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का नाम Provisional Allotment Reserve List 2019 में शामिल किया जाएगा. आवंटन के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस द्वारा अधिसूचित सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है. यह दस्तावेज हैं - पासिंग सर्टिफिकेट, कॉल लेटर, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की कॉपी, फोटो आईडी प्रूफ, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी के प्रमाण पत्र और अन्य.

IBPS PO 2019 आवेदन प्रक्रिया

IBPS PO 2019 की आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है. सामान्य/ओबीसी श्रेणियों के लिए फीस 600 रुपये है. उम्मीदवार निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा IBPS PO 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

• अधिकारिक वेबसाइट in पर जाएँ.
• CRP PO/MT 2019 पर क्लिक करें.
• अपनी जानकारी – निजी, अकादमिक और संपर्क आदि के बारे में, दर्ज करें.
• दस्तावेज अपलोड करें: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
• आवेदन फीस जमा कराएं.
• कन्फर्मेशन पेज को सबमिट और सेव करें.

IBPS PO 2019: पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

IBPS PO 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले, दिए गए पात्रता मानदंड, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता पर एक नज़र अवश्य डालें. IBPS PO 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.

राष्ट्रीयता

उम्मीदवारों को या तो भारत का नागरिक होना चाहिए या नेपाल या भूटान या तिब्बती शरणार्थी होना चाहिए जो जनवरी 1962 से पहले भारत में बस गए थे या भारतीय मूल के व्यक्ति जिन्होंने पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों (केन्या, तंजानिया, युगांडा, इथियोपिया) से प्रवास किया हो.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 1 अगस्त 2019 को 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. विभिन्न श्रेणियों के अधिकतम आयु छूट इस प्रकार है:

श्रेणी

आयु छूट

एससी/एसटी

5 वर्ष

ओबीसी (Non-Creamy Layer)

3 वर्ष

दिव्यांगता

10 वर्ष

एक्स-सर्विसमैन, कमीशंड ऑफिसर, जनवरी 1980 से दिसम्बर 1989 के मध्य जम्मू-कश्मीर में बसने वाले लोग

5 वर्ष

वर्ष 1984 के दंगों में प्रभावित लोग

5 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री*

 

*IBPS PO 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक में हासिल अंकों के प्रतिशत के बारे में जानकारी देनी होगी. उम्मीदवारों के पास स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी किये जाने के सत्यापन के लिए प्रामाणिक मार्कशीट या डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories