IBPS RRB Jobs 2023: जारी हुआ आईबीपीएस आरआरबी का नोटिफिकेशन, जानें कैसे, कब से और कहाँ करें आवेदन?

IBPS RRB Notification 2023: 8612 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ आईबीपीएस आरआरबी का नोटिफिकेशन, ये रहा आवेदन लिंक

IBPS RRB Recruitment 2023: IBPS ने PO भर्ती परीक्षा के लिए एक शार्ट नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कल यानी 1 जून से शुरू हो रही है.  पदों की विस्तृत जानकारी, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य के लिए डिटेल्स यहाँ देखें.

आ गया IBPS RRB का नोटिस जानें कब
आ गया IBPS RRB का नोटिस जानें कब

IBPS PO/ Clerk Recruitment 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) जल्द ही बैंक में पीओ पदों पर भर्ती के लिये एक शार्ट नोटिस जारी कर दिया है.  ग्रेजुएट उम्मीदवारों के पास आवेदन का ये सुनहरा मौका है. आईबीपीएस हर वर्ष ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बड़ी संख्या में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. इस वर्ष भी आईबीपीएस जल्द ही पीओ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है. अंतिम चयन के लिए, उम्मीदवारों को 3 चरणों यानी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। IBPS RRB 2023 से संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना (IBPS RRB 2023 Notification And Apply Link )

आईबीपीएस पीओ 2023 जल्द ही पीओ भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी करने वाला है. इस अधिसूचना में पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां (पंजीकरण तिथियां, आवेदन पत्र भरने की तिथियां, प्रारंभिक परीक्षा तिथि, मुख्य परीक्षा तिथि), आवेदन पत्र, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि जैसी सभी जानकारी शामिल होंगी. अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन भी किया जा सकता है.    

Career Counseling

IBPS RRB 2023 Notification

यहाँ क्लिक करें 

IBPS RRB Office Assistant 2023 Apply Link

यहाँ क्लिक करें 

IBPS RRB Garde-1 Officer 2023 Apply Link

यहाँ क्लिक करें

IBPS RRB Garde-2 Officer 2023 Apply Link

यहाँ क्लिक करें

IBPS RRB 2023 ओवरव्यू      

अधिसूचना जारी करने वाली संस्था का नाम 

IBPS 

भर्ती का नाम 

बैंक भर्ती 

पद का नाम 

पीओ भर्ती , क्लर्क भर्ती 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

31 मई 2023   

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

1 जून 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

21 जून 2023  

पदों की संख्या 

8612

शैक्षिक योग्यता 

ग्रेजुएट्स (किसी भी विषय में) 

केटेगरी 

सरकारी नौकरी 

IBPS RRB 2023 Exam Date 

IBPS RRB 2023 अधिसूचना जारी होने की तिथि   31 मई , 2023
IBPS RRB 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि   01 जून , 2023
IBPS RRB 2023 आवेदन की अंतिम तिथि   21 जून , 2023
IBPS RRB PET की तिथि   17 जुलाई  से 22 जुलाई, 2023
IBPS RRB PET एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि   10 जुलाई  2023
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि   05, 06, 12, 13 और  19 अगस्त  2023
IBPS RRB ऑफिसर ग्रेड-1 एग्जाम की तिथि    05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट की तारीख   अगस्त -सितम्बर  2023 (संभावित) 
IBPS RRB ऑफिसर ग्रेड-1 रिजल्ट की तारीख अगस्त -सितम्बर  2023 (संभावित) 
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मेंस एग्जाम की तिथि 16 सितम्बर 2023  (संभावित) 
IBPS RRB ऑफिसर ग्रेड-1 मेंस की तिथि   09 सितम्बर 2023  (संभावित) 
IBPS RRB Officer 2 ,3 एग्जाम तिथि  10 सितम्बर (संभावित) 

IBPS RRB 2023 Post details

पद का नाम

पदों की संख्या 

ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क) 

5538

ऑफिसर स्केल-ग्रेड-1   

2485

ऑफिसर स्केल -II जरनल बैंकिंग 

332

ऑफिसर स्केल -2 आईटी 

68

ऑफिसर स्केल -2 CA

21

ऑफिसर स्केल -2 लॉ ऑफिसर 

24

ट्रेज़री ऑफिसर स्केल - 2

8

मार्केटिंग ऑफिसर स्केल -2

3

एग्रीकल्चर ऑफिसर - 2 60
ऑफिसर स्केल - 3

73

 

IBPS RRB Education Qualification 

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
  • ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली आईबीपीएस पीओ परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर सिस्टम का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है.

IBPS RRB Age Limit 

अधिकतम उम्र सीमा 

30 वर्ष 

न्यूनतम उम्र सीमा 

20 वर्ष 

IBPS Apply Process

चरण 1: बैंक की वेबसाइट - www.ibps.in पर जाएं

चरण 2: ऑन-लाइन ओपन  के लिए सीआरपी- आरआरबी अधिकारियों (स्केल- I, II और III) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें या सीआरपी- आरआरबी- कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करें। 

चरण 3: अब, ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी बेसिक जानकारी दर्ज करके नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करें।

चरण 4: पंजीकरण के बाद, एक फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें

चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें

 

 

FAQ

IBPS RRB 2023 के लिए कब से आवेदन शुरू होंगे?

IBPS RRB 2023 के लिए 1 जून 2023 से आवेदन शुरू होंगे.

कब आएगा IBPS RRB 2023 का नोटिफिकेशन ?

IBPS RRB ने पीओ और क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एक शार्ट नोटिस जारी किया है पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2023 से शुरू हो रही है आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2023 है.

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play