इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने 'स्पेशलिस्ट ऑफिसर' मेन एग्जाम 2018 एडमिट कार्ड जारी किया
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा 2018 हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार 12 जनवरी 2019 से 27 जनवरी 2019 तक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा 2018 हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार 12 जनवरी 2019 से 27 जनवरी 2019 तक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
पूर्व में, IBPS ने SO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित किए थे. आईबीपीएस SO मुख्य परीक्षा 2018, 27 जनवरी 2018 को आयोजित किए जाने की संभावना है. जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1315 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें प्रतिभागी संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और नोडल बैंक द्वारा समन्वित किया जाएगा.
जानें आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाएं.
2. लिंक IBPS SO मुख्य परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
3. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार परीक्षा के समय एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आ सकते हैं. अन्यथा, उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक पर भी क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS SO मुख्य परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
आईबीपीएस ने SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 घोषित किया, मेन्स परीक्षा 27 जनवरी को
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रीलिम्स रिजल्ट 2019, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम 9 जनवरी 2019 से 15 जनवरी 2019 तक देख सकते हैं.
आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 2018, 29 दिसंबर और 30 दिसंबर 2018 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त 1315 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, वे 27 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे.
जानिए IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाएं.
2. लिंक IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें.
3. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और ले सकते हैं
उम्मीदवार सीधे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 डाउनलोड
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2019: आज ऑनलाइन आवेदन का आखिरी दिन
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 6 नवंबर से 26 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस साल, स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 29 और 30 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 27 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी.
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा दो स्तरों की होगी अर्थात प्राथमिक और मुख्य परीक्षा. ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसी के साथ मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया आदि की जांच अधिसूचना के माध्यम से कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि (एडिट/मॉडिफिकेशन सहित) - 6 नवंबर से 26 नवंबर 2018
• ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 6 नवंबर से 26 नवंबर 2018
• प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड की तिथि- दिसंबर 2018
• ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) – 29 दिसंबर 2018 और 30 दिसंबर 2018
• ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) का रिजल्ट - जनवरी 2019
• ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य) के लिए कॉल लेटर डाउनलोड की तिथि - जनवरी 2019
• ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा की तिथि - 27 जनवरी 2019
• ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम का रिजल्ट - फरवरी 2019
• इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें- फरवरी 2019
• इंटरव्यू- फरवरी 2019
योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
• आईटी अधिकारी (स्केल-1) – उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलोजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग / टेक्नोलोजी की डिग्री होनी चाहिए.
• एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल I) - एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 4 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए.
• राजभाषा अधिकारी (स्केल I) - उम्मीदवारों को हिंदी में ग्रेजुएट होना चाहिए, अंग्रेजी के साथ या संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अंग्रेजी और हिंदी के साथ होनी चाहिए.
• लॉ ऑफिसर (स्केल I) – लॉ डिग्री (एलएलबी) और बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में रजिस्टर्ड होनी चाहिए.
• एचआर / पर्सनल ऑफिसर (स्केल I) – ग्रेजुएशन के साथ दो साल फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट दिग्रेरे या दो साल का फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा,पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन/ एच आर/ एचआरडी/सोशल वर्क/लेबर लॉ में होनी चाहिए.
• मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) – ग्रेजुएट के साथ दो साल फुल टाइम एमएमएस (मार्केटिंग ) / दो साल फुल टाइम एमबीए (मार्केटिंग) / दो साल फुल टाइम पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम मार्केटिंग में स्पेशलिटी के साथ होनी चाहिए.
आयु सीमा - 20 से 30 साल
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को भविष्य में संदर्भ के लिए सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट रख लेनी चाहिए.
ऑनलाइन आधिकारिक अधिसूचना का पीडीएफ डाउनलोड करें
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन