IBPS SO 2019 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव; पूरी जानकारी चेक करें

IBPS SO 2018 परीक्षा की अधिसूचना को 2019-20 की रिक्तियों के लिए जारी कर दिया गया। पूरा विवरण, इस आलेख में देखें-

IBPS SO 2018
IBPS SO 2018

IBPS SO 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की कॉमन भर्ती प्रक्रिया (CRP SO – VIII: सत्र 2019-20 के लिए रिक्तियां) के लिए ibps.in पर IBPS SO 2019 परीक्षा की अधिसूचना को जारी किया हैं. IBPS ने विभिन्न पदों के लिए कुल 1599 रिक्तियों की घोषणा की हैं. अधिकतम रिक्तियां (853 पोस्ट्स) एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल-I) और न्यूनतम रिक्तियां (75 पोस्ट्स) लॉ ऑफिसर के पद के लिए निर्धारित की गई हैं. IBPS SO 2019 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 नवम्बर 2018 से शुरू होगी. ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26 नवम्बर 2018 हैं.

IBPS SO अधिसूचना 2018-19 के अनुसार, IBPS SO 2018 प्रीलिम्स की परीक्षा तिथि 29 और 30 दिसम्बर 2018 को निर्धारित किया गया हैं. IBPS SO मैन्स परीक्षा 27 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद, इंटरव्यू प्रक्रिया को फ़रवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा और अंत में IBPS SO परिणाम को अप्रैल 2019 में घोषित किये जाने की उम्मीद हैं.

Career Counseling

IBPS SO 2019 अधिसूचना: विषय-वार सूची (सीधे जानकारी पर जाने के लिए क्लिक करें)

IBPS SO 2019 महत्वपूर्ण तिथियाँ

IBPS SO 2019 रिक्तियां

IBPS SO 2019 परीक्षा पैटर्न

IBPS SO 2019 सिलेबस

IBPS SO 2019 पात्रता मानदंड

IBPS SO 2019: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

IBPS SO 2019 आवेदन शुल्क

IBPS SO 2019 प्रवेश पत्र

IBPS SO 2019 परिणाम

IBPS SO 2019 तैयारी की टिप्स

IBPS SO 2019 कट-ऑफ

IBPS SO 2019 आधिकारिक भर्ती अधिसूचना PDF

इस लेख में, आपको IBPS SO 2019 अधिसूचना के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक स्वर्णिम अवसर हैं जो भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों में काम करने के इच्छुक हैं-

IBPS SO Cut-off 2018: Expected

IBPS SO 2018-19: महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑनलाइन पंजीकरण की तिथियां

06.11.2018- 26.11.2018

आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन)

06.11.2018- 26.11.2018

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लैटर के डाउनलोड करने की तिथि- प्रीलिम्स

दिसम्बर 2018

ऑनलाइन परीक्षा – प्रीलिम्स

29.12.2018 तथा 30.12.2018

ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम – प्रीलिम्स

जनवरी 2019

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – मैन्स

जनवरी 2019

ऑनलाइन परीक्षा – मैन्स

27.01.2019

ऑनलाइन मैन्स परीक्षा के परिणाम की घोषणा

फ़रवरी 2019

इंटरव्यू के लिए कॉल-लैटर डाउनलोड करने की तिथि

फ़रवरी 2019

इंटरव्यू का आयोजन

फ़रवरी 2019

अस्थायी आवंटन

अप्रैल 2019

IBPS SO 2019: रिक्तियां

IBPS SO 2019 की पोस्ट-वार रिक्तियों के बारे में पूर्ण विवरण नीचे दिए गया हैं:

• IBPS SO 2019 परीक्षा के तहत IT ऑफिसर (स्केल-I) के पद के लिए रिक्तियां – 219

• IBPS SO 2019 परीक्षा के तहत एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल-I) के पद के लिए रिक्तियां – 853

• IBPS SO 2019 परीक्षा के तहत राजभाषा अधिकारी (स्केल-I) के पद के लिए रिक्तियां – 69

• IBPS SO 2019 परीक्षा के तहत लॉ ऑफिसर (स्केल-I) के पद के लिए रिक्तियां – 75

• IBPS SO 2019 परीक्षा के तहत HR/ पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-I) के पद के लिए रिक्तियां - 81

• IBPS SO 2019 परीक्षा के तहत मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) के पद के लिए रिक्तियां – 302

IBPS SO 2019: परीक्षा पैटर्न

IBPS SO 2019 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को तीन मुख्य चरणों में विभाजित किया गया हैं-

चरण I – प्रिलिमिनरी परीक्षा

चरण II – मैन्स परीक्षा

चरण III – इंटरव्यू

IBPS SO 2019: प्रिलिमिनरी परीक्षा का पैटर्न

लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के पद के लिए

IT ऑफिसर, एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर, HR/ पर्सनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए

IBPS SO मैन्स और इंटरव्यू की विस्तृत जानकारी के लिए, आप नीचे दिए गए लिंक के आर्टिकल को चेक कर सकते हैं-

Latest IBPS SO Exam Pattern: Prelims, Mains & Interview

IBPS SO 2019: सिलेबस

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर की सभी 6 पोस्ट्स के नवीनतम सिलेबस को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं-

IBPS SO 2018: Complete Syllabus for All Posts

IBPS SO 2019: पात्रता मानदंड

IBPS SO 2019 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं या नहीं. इसके अभाव में, पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय आपकी उम्मीदवारी को खारिज किया जा सकता है। आप नीचे दिए गए लिंक से पूरा विवरण देख सकते हैं:

IBPS SO Eligibility Criteria 2019 (Post-wise)

IBPS SO 2019: ऑनलाइन आवेदन

इसके लिए, उम्मीदवार 06.11.2018 से 26.11.2018 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए और अपना पूरा विवरण दर्ज करना चाहिए। आपको अपनी नवीनतम फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे के निशान को अपलोड करने की भी आवश्यकता है। इसके अलावा उम्मीदवारों को एक हस्तलिखित घोषणा को भी अपलोड करने की आवश्यकता है।

हस्तलिखित घोषणा के लिए टेक्स्ट निम्नानुसार है -

 “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”

IBPS SO 2019: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को समयसीमा से पहले परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क जमा कराना होगा. SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु० 100 और अन्य उम्मीदवारों के लिए यह रु० 600 निर्धारित किया गया हैं.

IBPS SO 2019: प्रवेश पत्र

IBPS SO प्रीलिम्स 2018-19 परीक्षा के लिए डाउनलोड हेतु प्रवेश-पत्र दिसंबर 2018 में उपलब्ध होंगे। मैन्स परीक्षा और इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र क्रमशः जनवरी 2019 और फरवरी 2019 में उपलब्ध होंगे।

IBPS SO 2019: परिणाम

जनवरी 2019 में, IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जाएगी जबकि IBPS SO मैन्स 2019 के परिणाम को फरवरी 2019 के महीने में घोषित किया जायेगा और अंतिम IBPS SO 2019 परीक्षा के परिणाम को अप्रैल 2019 के महीने में घोषित किया जाएगा.

IBPS SO 2019: कट-ऑफ

उम्मीदवार IBPS SO के पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंकों को नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त सकते हैं-

IBPS SO Cut-off: Previous Year’s Official Cut-off & This Year’s Expected Cut-off

IBPS SO 2019: आधिकारिक भर्ती अधिसूचना PDF

IBPS SO 2018 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को IBPS SO 2019 की पूर्ण अधिसूचना की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि यह पीडीएफ ही इस सन्दर्भ में पूरी जानकारी का एक प्रामाणिक स्रोत है।

Download IBPS SO 2019 Official Recruitment Notification PDF

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories