आईसीएआर- सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएजेडआरआई) ने एसआरएफ और फील्ड असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 19 सितंबर 2018
पदों का विवरण
एसआरएफ-01 पद
फील्ड असिस्टेंट-02 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
• एसआरएफ- उम्मीदवारों को एग्रीकल्चर के किसी भी शाखा में 4 साल / 5 साल के कोर्स वाले कोर्स में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए या उम्मीदवारों के पास 3 साल की बैचलर डिग्री और 2 साल के मास्टर डिग्री के साथ ही उसे आईसीएआर में उल्लिखित एनईटी योग्यता होनी चाहिए.
• फील्ड असिस्टेंट- विज्ञान में ग्रेजुएट (एग्रीकल्चर को प्राथमिकता)
• पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
उम्र सीमा:
35 साल
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार vijay.avinashilingam@rediffmail.com पर अपना आवेदन भेज कर 19 सितंबर 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
आईआईएम से एमबीए : स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स
आईआईएम कलकत्ता के डीन, प्रोफेसर प्रशांत मिश्रा के साथ जागरण जोश का इन्टरव्यू
आईआईएम से एमबीए: आईआईएम कलकत्ता के फॉर्मर डायरेक्टर-इन-चार्ज प्रोफेसर बी.एन श्रीवास्तव के साथ बातचीत
जानिये कैट 2018 में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले जगेश गोलवाला से उनके सफलता का राज