‘जहां चाह, वहां राह’ वाली कहावत को ध्यान में रखते हुए यह आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन रहेगा कि आप MBA की डिग्री प्राप्त करने के लिए केवल IIM में एडमिशन लेने पर ही अपना फोकस सीमित न रखें. भारत में CAT एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद कई ऐसे टॉप नॉन IIM MBA इंस्टीट्यूट्स या कॉलेज हैं जो साल-दर-साल अपने स्टूडेंट्स को टॉप लेवल की MBA एजुकेशन और प्लेसमेंट्स मुहैया करवा रहे हैं. अगर किसी वजह से आप IIM इंस्टीट्यूट्स की मिनिमम रिक्वायरमेंट्स को पूरा नहीं कर पायें तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमारे देश के कई टॉप नॉन-IIM MBA कॉलेज या इंस्टीट्यूट्स टॉप IIMs के समान ही MBA एजुकेशन और प्लेसमेंट के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनवायरमेंट अपने स्टूडेंट्स को मुहैया करवा रहे हैं. यहां पेश है कुछ ऐसे नॉन-IIM MBA कॉलेजों/ इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप एक सूटेबल IIM MBA ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं जैसेकि:

- फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली (FMS, दिल्ली)
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली न सिर्फ अपने एकेडमिक प्रोग्राम्स बल्कि ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, रिसर्च और कंसल्टेंसी प्रोग्राम के लिए भी पूरे भारत में सुप्रसिद्ध बिजनेस स्कूल है. यहां फुल-टाइम MBA, एग्जीक्यूटिव MBA, हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन में MBA, बैचलर और डॉक्टोरल की डिग्री प्रदान की जाती है. इस कॉलेज में एडमिशन CAT स्कोर के आधार पर ही मिलता है लेकिन कट ऑफ IIM इंस्टीट्यूट्स से थोड़ा कम होता है. CAT में 85% और उससे अधिक स्कोर हासिल करने पर इस कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है.
- एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई (SPJIMR, मुंबई)
विभिन्न प्रोग्राम्स में मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान करने वाला एक और प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट है मुंबई में स्थित एसपी जैन इंस्टीट्यूट. इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन CAT (CAT) या जैट (XAT) के स्कोर के आधार पर दिया जाता है. यहां मुख्य रूप से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा मैनेजमेंट में विभिन्न प्रोग्राम्स की डिग्री प्रदान की जाती है. MBA कैंडिडेट्स अपने स्कोर के आधार पर इनमें से किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. लीक से हटकर कुछ करने वाले लोगों के लिए यह इंस्टीट्यूट एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम तथा फैमली मैनेज्ड बिजनेस प्रोग्राम भी करवाता है.
- मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुडगांव (MDI, गुड़गांव)
यह इंस्टीट्यूट गुड़गांव में स्थित है और इस इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को विभिन्न एकेडमिक प्रोग्राम्स की शिक्षा दी जाती है. यहां मुख्यतः मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स जैसेकि, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, इंटरनेशनल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, नेशनल मैनेजमेंट प्रोग्राम, फेलो मैनेजमेंट प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट और पब्लिक पॉलिसी तथा मैनेजेमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ऑफर करता है. इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन CAT के स्कोर के आधार पर ही होता है तथा इसका कट-ऑफ परसेंटेज उचित रेंज का होता है.
- जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई (JBIMS, मुंबई)
JBIMS एक और लोकप्रिय नॉन - IIM इंस्टीट्यूट है. इस इंस्टीट्यूट में भी MBA कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.यह इंस्टीट्यूट मुंबई यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है और वर्ष 2014 में बिजनेस टुडे की रैंकिंग के आधार पर 16वें रैंक पर था. इस इंस्टीट्यूट में ह्यूमन रिसोर्स डेवेलपमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन मैनेजेमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में फुलटाइम और पार्ट टाइम ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज करवाए जाते हैं. इस इंस्टीट्यूट के विभिन्न फुल टाइम MBA प्रोग्राम्स में एडमिशन CAT स्कोर के आधार पर और पार्ट टाइम कोर्सेज में महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के आधार पर दिया जाता है. एडमिशन के लिए इसका स्कोर परसेंटेज अन्य इंस्टीट्यूट की तुलना में अधिक होता है लेकिन टॉप IIMs से कम होता है. इसलिए, टॉप IIMs के अलावा अन्य इंस्टीट्यूट की तलाश में MBA कैंडिडेट्स के लिए यह इंस्टीट्यूट एक व्यवहारिक MBA एजुकेशन ऑप्शन साबित हो सकता है.
- ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई
यह इंस्टीट्यूट ऑल इंडिया रैंक में 5 वें स्थान पर है तथा इसमें फैकल्टी रेशो क्रमशः 21:1 है. यह इंस्टीट्यूट भी MBA कैंडिडेट्स के लिए एक सही डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. इस इंस्टीट्यूट द्वारा मैनेजमेंट में दो साल की अवधि का फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ऑफर किया जाता है. इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन CAT तथा अन्य विभिन्न नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम्स के स्कोर के आधार पर दिया जाता है. देश के विभिन्न हिस्सों से स्टूडेंट्स इस इंस्टीट्यूट में विभिन्न MBA कोर्सेज करने के लिए आते हैं. इसलिए, MBA आस्पिरेंट्स इस इंस्टीट्यूट में भी एडमिशन लेने पर विचार कर सकते हैं.
अगर किसी कारणवश आपका CAT एग्जाम स्कोर भारत के टॉप IIMs से MBA प्रोग्राम करने के मुताबिक न हो तो आपके लिए यह लिस्ट बहुत उपयोगी साबित हो सकती है और आप बिना अपना कीमती समय गंवाये इन सुप्रसिद्ध नॉन – IIM MBA इंस्टीट्यूट्स या कॉलेजों से बेहिचक अपनी पसंद का MBA प्रोग्राम कर सकते हैं. इन सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में आपको एक्सीलेंट फैकल्टी और एजुकेशनल एनवायरनमेंट के साथ बेहतरीन प्लेसमेंट्स भी मिलेगी.
CAT स्कोर के आधार पर IIM के अलावा अन्य किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले अपने दोस्तों और क्लास-मेट्स के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें.