महंगाई के आज के इस दौर में कॉलेज स्टूडेंट्स के खर्चे सिर्फ माता पिता द्वारा दिए गए निर्धारित पैसों से ही पूरे नहीं हो पाते हैं और महीने के अंत तक उनका हांथ बिलकुल खाली हो जाता है. यहां तक कि उन्हें किसी से उधार लेने की नौबत आ जाती है. ऐसी परिस्थितियों से निबटने के लिए छात्र कई तरह के छोटे मोटे काम या यूँ कहें पार्ट टाइम जॉब्स कर लेते हैं ताकि अपना गुजारा सही ढ़ंग से कर सकें. ऐसे छात्र जो पढ़ाई के साथ साथ नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए कुछ पार्ट टाइम जॉब्स एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकते हैं. पार्ट टाइम जॉब्स के मुख्यतः दो फायदे हैं. पहला फायदा यह है कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ अपने गुजर बसर के लिए जरुरत भर पैसे कमा सकते हैं और दूसरा फायदा यह है कि इससे काम का अनुभव होगा जो भविष्य में छात्रों के लिए बहुत काम आएगा. इस अनुभव के आधार पर उन्हें आगे चलकर एक अच्छी जॉब मिल सकती है. अतः अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं तो किस तरह के पार्ट टाइम जॉब्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं तथा इसमें बेहतर करने के लिए किन विशेष बातों पर ध्यान देना चाहिए इसका वर्णन नीचे दिया गया है.

ऑनलाइन जॉब्स की तलाश करें – आजकल कॉल सेंटर्स,एडवर्टाइजिं,प्रोडक्शन हाउसेज और फूड शॉप्स में पार्ट टाइम जॉब की डिमांड बहुत ज्यादा है और अधिकतर स्टूडेंट्स इस तरह की जॉब में रूचि भी ले रहे हैं. अगर आपको ऐसे जॉब्स में रूचि है तो ये पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. यदि अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं की सही समझ और पूर्ण जानकारी है तो आप स्क्रिप्ट राइटिंग या ट्रांसलेशन का काम भी कर सकते हैं. इसके लिए आप देश,विदेश की कंटेंट एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. ये एजेंसियां या संस्थान शब्दों के हिसाब से पैसों का भुगतान करती हैं. इसके लिए आप अपनी पूरी दिनचर्या से कुछ समय निकालकर यह काम कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके अतिरिक्त पढ़ाई करते वक्त काम की तलाश कर रहे स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मार्केटिंग भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए कई सॉफ्टवेयर कंपनियां और ब्लॉगिंग साइट्स बहुत अच्छा भुगतान करती हैं. पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे युवा अगर इन बातों पर ध्यान देंगे तो अवश्य ही भविष्य में एक बेहतर प्रोफेशनल बन पायेंगे.
अपने स्ट्रीम से जुड़े प्रोफेशन के काम को ही ज्यादा महत्व दें – हर स्टूडेंट के लिए यह जरुरी है कि वह विशेष रूप से वैसे ही काम को करने की कोशिश करे जिसका सम्बन्ध किसी न किसी रूप में उसके द्वारा की जा रही पढ़ाई के स्ट्रीम से हो. इससे पार्ट टाइम जॉब के बाद भी करियर में सफलता प्राप्त करने में सुविधा होगी. पार्ट टाइम जॉब करते समय हमेशा अपने काम को लेकर फोकस रहें.
जहाँ जॉब करना चाहते हैं वहाँ का वर्क कल्चर समझने की कोशिश करें – जहाँ कहीं भी आप काम की तलाश कर रहे है या फिर काम कर रहे हैं, सबसे पहले वहां का वर्क कल्चर समझने की कोशिश करें. वर्क कल्चर के मुताबिक खुद को ढालना आपकी सफलता में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. यदि आप वहां का वर्क कल्चर समझ जाते हैं तो आप सभी के साथ अपनी बातें शेयर करने में, अपने काम को निपुणता पूर्वक करने में और नई चीजें सीखने में सफलता पा लेंगे. किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने के लिए यह बहुत जरुरी है.
अनुशासन का पालन करें – जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए अनुशासनप्रिय होना एक आवश्यक शर्त है.इसके बिना आप कोई भी काम समय पर नहीं कर पायेंगे. यदि इसे आप अपनी नित्य प्रति की आदत बना लें तो यह आपके लिए हमेशा फायदेमंद रहेगा. अनुशासन पूर्वक काम करते हुए आप न केवल काम में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सीखेंगे बल्कि अपने काम में प्रवीणता भी हासिल कर लेंगे.
काम के घंटों को लेकर हमेशा बैलेंस्ड अप्रोच अपनाएं – पार्ट टाइम जॉब करते समय अपने काम के घंटों को लेकर हमेशा बैलेंस्ड अप्रोच रखें. किसी दिन बहुत ज्यादा तो किसी दिन बिलकुल काम न करने वाली रणनीति हरगिज नहीं अपनाएं. उस समय काम नहीं करें जब आपके पास पहले से बहुत सारा काम हो. यदि आप ऐसा करते हैं तो आप दोनों में से एक भी काम को सही तरीके से नहीं कर पाएंगे. पैसा कमाने की चाह में अपनी पढ़ाई को कभी भी दांव पर नहीं लगायें. काम और पढ़ाई के बीच हमेशा संतुलन बनायें रखें.
काम के दबाव से चिंतित न हों – जब आप काम करने जाएं तो काम के दौरान झेलने वाले दबाव को सहने के लिए पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहें. कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपको एक ही दिन में कई तरह के काम करना पड़े. ऐसी परिस्थिति में बेहतर रीजल्ट देने के लिए अपने आप को दबाव मुक्त रखना बहुत जरुरी है.
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब करने के फायदे
आसानी से पॉकेट मनी की व्यवस्था – कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा पार्ट टाइम जॉब करने से पॉकेट मनी बड़ी आसानी से निकल जाती है. इससे युवा अपनी आर्थिक स्थिति को थोड़ा मजबूत बना सकते हैं. इसके अतिरिक्त वे अपने कॉलेज या कोर्स की फ़ीस भरकर या अपनी मनपसंद कोई चीज खरीदकर अपने माता पिता के आर्थिक बोझ को भी कम कर सकते हैं.
कई स्किल्स में निपुणता – पार्ट टाइम जॉब करते समय काम में परफेक्टनेस के साथ साथ टाइम मैनेजमेंट, मल्टीटास्किंग,लीडरशिप क्वालिटी, स्ट्रेस मैनेजमेंट, क्रिएटिविटी,टीमवर्क तथा लिक से हटकर सोचने की क्षमता का विकास होता है, जो भविष्य में जीवन तथा करियर दोनों में समान रूप से मददगार सिद्ध होते हैं.
कार्पोरेट जगत की जरूरतों के अनुरूप पर्सनाल्टी का विकास – आज कल कार्पोरेट जगत में एकेडमिक क्वालिफिकेशन और डिग्री के साथ साथ काम का अनुभव एक अनिवार्य शर्त बनती जा रही है. इस मामले में पार्ट टाइम जॉब करना हमेशा लाभदायी ही रहेगा. इसके माध्यम से आप अपने डेली रूटीन में काम करते हुए पैसा अर्निंग करने के साथ साथ अपने आप को कार्पोरेट जगत के अनुकूल भी बना सकते हैं.