अभी हाल ही में हमारे देश में 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट्स निकले हैं. इस साल पूरे देश से लाखों स्टूडेंट्स ने अपनी 12वीं क्लास के एग्जाम्स पास किये हैं और अनेक स्टूडेंट्स 90 फीसदी से अधिक मार्क्स लेकर पास हुए हैं. हालांकि अपनी 12वीं क्लास पास करने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स में से अनेक ऐसे हैं जिन्हें किन्हीं कारणों से केवल 50 या 60 प्रतिशत या इससे भी कम मार्क्स हासिल हुए हैं.
कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी तो होंगे जिन्होंने किसी न किसी कारणवश केवल पासिंग मार्क्स ही हासिल किये होंगे. लेकिन हायर एजुकेशन तो हरेक स्टूडेंट जरुर हासिल करना चाहता है और वह भी किसी इंटरनेशनल फेम की बेहतरीन यूनिवर्सिटी से. इसलिए, अब चाहे आपके जैसे भी मार्क्स आये हों.....आप बिल्कुल चिंता न करें क्योंकि, इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत की विश्व-विख्यात यूनिवर्सिटी - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध विभिन्न डिग्री और/ या डिप्लोमा कोर्सेज की महत्वपूर्ण चर्चा पेश कर रहे हैं.

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी: संक्षिप्त परिचय
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अर्थात ‘इग्नू’ भारत की इंटरनेशनल फेम की ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी. इग्नू का मुख्य कार्यालय परिसर मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में है. इग्नू में भारत सहित अन्य 33 देशों के लाखों स्टूडेंट्स अपने डिग्री/ डिप्लोमा या अन्य सर्टिफिकेट कोर्सेज या ट्रेनिंग कर रहे हैं.
किसी भी मान्यताप्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से 12वीं क्लास पास करने वाले स्टूडेंट्स अपनी सब्जेक्ट स्ट्रीम्स के लिए निर्धारित प्रतिशत और अपने एकेडमिक इंटरेस्ट के मुताबिक इग्नू के विभिन्न डिग्री/ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. आप 31 जुलाई, 2020 तक इग्नू में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इग्नू के 21 एकेडमिक स्कूल हैं और पूरे भारत में 67 रीजनल सेंटरस तथा 2667 स्टडी सेंटर्स हैं. दुनिया के अन्य 15 देशों में 29 ओवरसीज़ स्टडी सेंटर्स भी हैं जों प्रत्येक एकेडमिक सेशन के दौरान सम्बद्ध एरिया के स्टूडेंट्स की हर संभव मदद करते हैं. इग्नू यूनिवर्सिटी वर्तमान में 226 एकेडमिक कोर्सेज ऑफर कर रही है.
वर्ष 2020 में 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए इग्नू के बेस्ट डिग्री/ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज
अब आपके लिए पेश है इग्नू के बेस्ट डिग्री/ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज की एक लिस्ट:
इग्नू के बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स
- बैचलर ऑफ़ साइंस
- बैचलर ऑफ़ साइंस - एंथ्रोपोलॉजी ऑनर्स
- बैचलर ऑफ़ साइंस - हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स - एकाउंटेंसी एंड फाइनेंस
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स - फाइनेंशियल एंड कॉस्ट एकाउंटिंग
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स - कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स - इकोनॉमिक्स/ हिस्ट्री/ पोलिटिकल साइंस/ साइकोलॉजी ऑनेर्स
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स - पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/ सोशियोलॉजी/ इंग्लिश/ हिंदी ऑनर्स
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स - टूरिज्म स्टडीज़
- बैचलर ऑफ़ - वोकेशनल स्टडीज़- टूरिज्म मैनेजमेंट
- बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – रिटेल
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन
- बैचलर ऑफ़ इकोनॉमिक्स
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंसेज
इग्नू के डिप्लोमा कोर्सेज
- डिप्लोमा - डेरी टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा - क्रिएटिव राइटिंग – इंग्लिश
- डिप्लोमा - न्यूट्रीशन एंड हेल्थ एजुकेशन
- डिप्लोमा एक्वाकल्चर - साइंस स्टूडेंट्स के लिए
- डिप्लोमा - वाटरशेड मैनेजमेंट
- डिप्लोमा - पैरालीगल प्रैक्टिस
- डिप्लोमा - एलीमेंट्री एजुकेशन
- डिप्लोमा - टूरिज्म स्टडीज़
- डिप्लोमा - BPO फाइनेंस एंड एकाउंटिंग
- डिप्लोमा - HIV एंड फैमिली एजुकेशन
- डिप्लोमा - वीमेन’स एम्पावरमेंट एंड डेवलपमेंट
- डिप्लोमा - अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
इग्नू के सर्टिफिकेट कोर्सेज
- सर्टिफिकेट - बिजनेस स्किल्स
- सर्टिफिकेट - कंज्यूमर प्रोटेक्शन
- सर्टिफिकेट - डिजास्टर मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट - एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट - फंक्शनल इंग्लिश (बेसिक लेवल)
- सर्टिफिकेट - एनवायरनमेंटल स्टडीज़
- सर्टिफिकेट - बिजनेस स्किल्स
- सर्टिफिकेट - अरेबिक/ फ्रेंच/ उर्दू/ रशियन/ फंक्शनल इंग्लिश (बेसिक) लैंग्वेज
- सर्टिफिकेट - HIV एंड फैमिली एजुकेशन
- सर्टिफिकेट - ऑर्गनिक फार्मिंग
- सर्टिफिकेट - ह्यूमन राइट्स
- सर्टिफिकेट - टूरिज्म स्टडीज़
- सर्टिफिकेट - हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट - फ़ूड एंड न्यूट्रीशन
- सर्टिफिकेट - न्यूट्रीशन एंड चाइल्ड केयर
- सर्टिफिकेट - कंस्यूमर पोर्तेक्टिओं
- सर्टिफिकेट - लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस
- सर्टिफिकेट - कम्युनिकेशन एंड IT स्किल्स
- सर्टिफिकेट - लेबोरेटरी टेक्निक्स
- सर्टिफिकेट - NGO मैनेजमेंट
महत्त्वपूर्ण नोट: आप वर्ष 2020 के लिए इग्नू के सभी डिग्री/ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज की जानकारी हासिल करने के लिए इग्नू की आधिकारिक साइट पर विजिट करें.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.