IIM, अहमदाबाद भर्ती 2020: कॉपी एडिटिंग एसोसिएट पद की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद ने कॉपी एडिटिंग एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक 15 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

IIM Ahmedabad Recruitment 2020
IIM Ahmedabad Recruitment 2020

IIM, अहमदाबाद भर्ती 2020: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद ने कॉपी एडिटिंग एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक 15 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉपी एडिटर व्याकरण संबंधी खामियों को दूर करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अंतिम प्रकाशित पांडुलिपि में कोई कमी ना रहे.

IIM, अहमदाबाद में एसोसिएट महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2020

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद रिक्ति विवरण:
कॉपी एडिटिंग एसोसिएट

IIM, अहमदाबाद कॉपी एडिटिंग एसोसिएट पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
अंग्रेजी, लेखन, पत्रकारिता, संचार या अन्य संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है.
स्किल जो आवश्यक है- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एपीए शैली का ज्ञान होना चाहिए. 
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में पेशेवर हो.
निर्धारित समय पर कार्य को सपन्न करने की क्षमता.
अंग्रेजी-लिखने और बोलने का ज्ञान.
शैक्षणिक योग्यता एवं पद के लिए आवश्यक स्किल के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

Career Counseling
ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें

इसे भी पढ़ें-

सूरत नगर निगम भर्ती 2020, 231 पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदोंकीवेकेंसीकेलिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैलसेकरेंआवेदन

ILBS दिल्लीभर्ती 2020: 81 नर्स, स्टाफअसिस्टेंटएवंअन्यपदोंकीवेकेंसीकेलिए ilbs.in परकरेंआवेदन

MKCG मेडिकलकॉलेजऔरहॉस्पिटलभर्ती 2020: 174 स्टाफनर्सएवंअन्यपदोंकीवेकेंसीकेलिएकरेंआवेदन

GJUST हिसारभर्ती 2020: 15 असिस्टेंटप्रोफेसरपदोंकेलिएकरें 11 मईतकआवेदन @gjuonline.ac.in

यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार 

IIM, अहमदाबाद कॉपी एडिटिंग एसोसिएट पदों नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में IM अहमदाबाद कॉपी एडिटिंग एसोसिएट पदों के लिए आवेदन 15 मई 2020 या उससे पहले ईमेल casecentre@iima.ac.in पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories