इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने ग्रुप ‘ए’ पदों तकनीकी अधिकारी और अन्य) की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 14 अक्टूबर 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : ई - II/05/2017(ई)
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 14 अक्टूबर 2017
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2017
- आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 06 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
कुल पद - 16
प्रशासन विभाग - 02 पद
- उप रजिस्ट्रार- 01 पद
- जनसंपर्क अधिकारी - 01 पद
विभागों / केंद्र के लिए तकनीकी संवर्ग पद - 10 पद
- प्रधान तकनीकी अधिकारी- 04 पद
- तकनीकी अधिकारी - 06 पद
सुरक्षा यूनिट - 01 पद
- मुख्य सुरक्षा अधिकारी - 01 पद
छात्र परामर्श सेवा - 03 पद
- वरिष्ठ छात्र परामर्शदाता - 01 पद
- सहायक छात्र परामर्शदाता - 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
उप रजिस्ट्रार :
- किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री.
- सहायक प्रोफेसर के रूप में 9 वर्ष का अनुभव या किसीउच्च शिक्षा की शोध स्थापना और / या अन्य संस्थानों में सामान अनुभव यारु.5400 या अधिक के ग्रेड-वेतन में सहायक रजिस्ट्रार के या समकक्ष पद पर 5 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
- अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और ट्रेड/कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उनमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों कोप्रेजेंटेशन और साक्षात्कार के दौर के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
- लिखित परीक्षा और ट्रेड/कंप्यूटर टेस्ट के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 60 %हैं (एससी/एसटी/ओबीसीअभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी).
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 अक्टूबर 2017 से 31 अक्टूबर 2017 को सायं 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट “भर्ती कक्ष, कमरा नं. 207/C - 7, उप निदेशक (ऑप्स) के कार्यालय से लगा हुआ, आईआईटी दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली – 110016” को भेज सकते हैं.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य/ओबीसी–रु. 100/-
Comments