भारतीय सेना NCC स्पेशल एंट्री भर्ती 2021: 50वें कोर्स (अक्टूबर 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @joinindianarmy.nic.in

भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 50वें कोर्स (अक्टूबर 2021) शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. 

Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021
Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021

इंडियन आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री भर्ती 2021: भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 50वें कोर्स (अक्टूबर 2021) शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला (सैन्य कर्मियों के युद्ध हताहतों के वार्ड सहित) 15 जुलाई 2021 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इंडिया आर्मी एनसीसी एंट्री 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 जनवरी 2021

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री रिक्ति विवरण:
कुल पद - 55
1.एनसीसी पुरुष - 50 पद (सामान्य श्रेणी के लिए 45 और केवल सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्ड के लिए 05)
2.एनसीसी महिला - 5 पद (सामान्य श्रेणी के लिए 04 और केवल सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्ड के लिए 01)

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री वेतन:
1. लेफ्टिनेंट - लेवल 10, रु. 56,100 - 1,77,500
2. कप्तान -  स्तर 10 बी रु. 61,300 - 1,93,900
3.मेजर - लेवल 11 रु. 69,400 - 2,07,200
4.लेफ्टिनेंट कर्नल - लेवल 12ए, रु. 1,21,200 - 2,12,400
5.कर्नल - लेवल 13 रु. 1,30,600 - 2,15,900
6. ब्रिगेडियर - लेवल 13ए, रु. 1,39,600 - 2,17,600
7.मेजर जनरल - लेवल 14, रु. 1,44,200 - 2,18,200
8.लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी - स्केल लेवल 15, रु. 1,82,200 - 2,24,100
9.Lt Gen HAG+Scale -  स्तर 16, रु. 2,05,400 - 2,24,400
10.VCOAS/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) - लेवल 17, रु. 2,25,000/- (फिक्स्ड) सीओएएस लेवल 18 2,50,000/- (फिक्स्ड)
11.सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) - लेफ्टिनेंट से ब्रिगेडियर तक के अधिकारियों को एमएसपी ₹15,500/- प्रतिमाह.
12. सेवा अकादमियों में प्रशिक्षण की पूरी अवधि के दौरान यानी ओटीए में प्रशिक्षण अवधि के दौरान पुरुष या महिला कैडेटों को कैडेट प्रशिक्षण

Career Counseling

स्टाईपेंड.
एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 आयु सीमा:
एनसीसी उम्मीदवारों के लिए (युद्ध हताहतों के वार्डों सहित) - 01 जुलाई 2021 को 19 से 25 वर्ष (जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले नहीं और 01 जुलाई 2002 के बाद नहीं; दोनों तिथियां शामिल हैं)

भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
1. एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ सभी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए. अंतिम वर्ष में पढ़ने वालों को भी आवेदन करने की अनुमति है बशर्ते उन्होंने तीन/चार साल के डिग्री कोर्स के पहले दो/तीन वर्षों में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों.
2. एनसीसी में सेवा: एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम तीन साल (22 फरवरी 2013 से आगे से अब तक) या दो साल (23 मई 2008 से 21 फरवरी 2013 तक) के लिए काम किया होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन लिंक

General Knowledge for Exams

Current Affairs for Exams

Latest Job Notifications

इंडियन आर्मी एनसीसी 50 स्पेशल एंट्री 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories