इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2020: नाविक (DB) 10वीं एंट्री 01/2021 बैच के लिए 30 नवंबर से करें आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में नाविक घरेलू शाखा (कुक एंड स्टीवर्ड) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है.

भारतीय तटरक्षक भर्ती 2020: भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में नाविक घरेलू शाखा (कुक एंड स्टीवर्ड) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय तटरक्षक बल नाविक (DB) 10वीं एंट्री बैच के लिए ऑनलाइन फॉर्म 30 नवंबर 2020 से 7 दिसंबर 2020 तक joinindiancoastguard.gov.in पर उपलब्ध होगा. आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण की जांच करें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 30 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 दिसंबर 2020
इंडियन कोस्ट गार्ड नविक भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
नविक (घरेलू शाखा) 10वीं एंट्री - 01/2021 बैच - 50 पद
भारतीय तटरक्षक नविक भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कुल 50% अंकों के साथ 10वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
भारतीय तटरक्षक नौसेना भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 22 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
इसे भी पढ़ें-
UPSC CDS 1 2021 नोटिफिकेशन जारी @upsc.gov.in, 345 वेकेंसी के लिए करें अप्लाई
ICMR भर्ती 2020: 145 असिस्टेंट और साइंटिस्ट पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2020: एलडीसी पद की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
इंडियन कोस्ट गार्ड नविक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से joinindiacoastguard.gov.in पर 30 नवंबर से 07 दिसंबर 2020, शाम 1700 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.