Indian Navy Admit Card 2021: AA, SSR, MR परीक्षा के लिए नौसेना द्वारा प्रवेश पत्र जारी, डाउनलोड करें @joinindiannavy.gov.in

इंडियन नेवी ने एए (आर्टिफिसर अप्रेंटिस) एवं एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के फरवरी बैच एवं मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) के अप्रैल बैच के अंतर्गत सेलर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले लिखित परीक्षा एवं पीईटी के लिए एडमिट कार्ड  joinindiannavy.gov.in पर अपलोड कर दिया है.

Indian Navy Admit Card 2021
Indian Navy Admit Card 2021

Indian Navy Admit Card 2021 for AA, SSR, MR: इंडियन नेवी ने एए (आर्टिफिसर अप्रेंटिस) एवं एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के फरवरी बैच एवं मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) के अप्रैल बैच के अंतर्गत सेलर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले लिखित परीक्षा एवं पीईटी के लिए एडमिट कार्ड  joinindiannavy.gov.in पर अपलोड कर दिया है.वैसे उम्मीदवार जिन्होनें इंडियन नेवी भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है वे इंडियन नेवी एए एसएसआर एडमिट कार्ड एवं इंडियन नेवी एमआर एडमिट कार्ड इस पेज के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.इंडियन नेवी एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया हुआ है.

उम्मीदवार इंडियन नेवी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स, एग्जाम पैटर्न एवं पीईटी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

इंडियन नेवी एग्जाम पैटर्न 2021:

इंडियन नेवी एए एसएसआर एं पैटर्न

उम्मीदवारों को अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और जीके सब्जेक्ट्स  पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के कुल अंक 100 हैं और उम्मीदवारों को 1 घंटे में परीक्षा पूरी करनी होगी. गलत उत्तर देने वालों के लिए 0.25 अंक भी काटे जाएंगे.

Career Counseling

भारतीय नौसेना एमआर परीक्षा पैटर्न

पेपर में विज्ञान और गणित और सामान्य ज्ञान पर बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो 10वीं स्तर के होंगे.

दोनों प्रश्न पत्र द्विभाषी होंगे (हिंदी और अंग्रेजी)

भारतीय नौसेना पीएफटी 2021

वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) के लिए बुलाया जाएगा.

भारतीय नौसेना एए एसएसई पीएफटी 2021

फिजिकल स्टैण्डर्ड

डिटेल्स

न्यूनतम ऊंचाई

157 cms

चेस्ट

वेट और चेस्ट समानुपाती होना चाहिए. (चेस्ट का न्यूनतम एक्सपेंसन 5 सेमी तक होनी चाहिए.)

दौड़

1.6 Km in 7 mins

स्क्वेट्स (उठक-बैठक)

20      

पुश अप्स

10

इंडियन नेवी MR PFT 2021

फिजिकल स्टैण्डर्ड

डिटेल्स

दौड़

1.6 किमी 7 मिनट में पूरा करने की क्षमता

स्क्वेट्स

20 स्क्वेट्स (उठक-बैठक)

पुश अप्स

10 पुश-अप्स

Indian Navy Admit Card Download Link 2021

 भारतीय नौसेना एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
1.भारतीय नौसेना की वेबसाइट - joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
2. 'उम्मीदवार लॉगिन' टैबपर जाएं.
3.पत्राचार राज्यऔर कैप्चा का चयन करें.
4.अब, अपने ईमेल पते और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में प्रवेश करें.
5.भारतीय नौसेना कॉल लेटर 2021 डाउनलोड करें.

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories