Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: भारतीय नौ सेना में आज (25 जुलाई 2022) से मैट्रिक पास अग्निवीरों (MR)के 200 पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार जो 10वीं पास हैं, 30 जुलाई 2022 तक या उससे पहले joinindiannavy.gov.in. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अग्निवीरों(MR) का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में आईएनएस चिल्का, ओडिशा में प्रारम्भ होगा ।
अग्निवीरों (MR) के लिए कुल 200 पद हैं जिसमें अधिकतम 40 पद महिलाओं के लिए हैं। उम्मीदवार भारतीय नौसेना (MR) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: आवेदन की प्रक्रिया
चरण 1 - भारतीय नौ सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 - रजिस्ट्रेशन करें
चरण 3 - लॉग इन करें
चरण 4 - आवेदन में मांगी गई डिटेल्स को भरें
चरण 5 - आवेदन सबमिट करें
चरण 6 - आवेदन का प्रिंटआउट ले लें I

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 पदों का विवरण:
पदों की संख्या - 200
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 आयु सीमा:
उम्मीदवार का जन्म 01 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 (दोनों के मध्य होना चाहिए।
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 सेवा की अवधि :
अग्निवीरों को नौसेना अधिनियम 1957 के तहत चार साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा।