JAC 12th Commerce Toppers List 2023 (OUT): सृष्टि कुमारी ने झारखंड बोर्ड कॉमर्स में किया टॉप, पास परसेंटेज और स्कूल-वाइज रिजल्ट यहां देखें

झारखंड बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए है. छात्र-छात्राएं बोर्ड के ऑफिसियल पोर्टल jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है. साथ ही छात्र यहां कॉमर्स टॉपर्स के नाम और पास परसेंटेज भी देख सकते है. 

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट

JAC 12th Commerce Toppers List 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए है. गौरतलब है कि झारखंड बोर्ड ने पहले ही साइंस वर्ग का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट, छात्र-छात्राएं बोर्ड के ऑफिसियल पोर्टल jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com और jac.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है.

Check JAC 12th Arts Result 2023 – Declared (Result Available Here)

Check JAC 12th Commerce Result 2023 – Declared (Result Available Here)

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.60 प्रतिशत है। पिछले वर्ष (92.75 प्रतिशत) की तुलना में पास प्रतिशत कम हो गया है.

हालांकि झारखंड एकेडिमक काउंसिल (Jharkhand Academic Council, JAC) की ओर से अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम आज घोषित किया जायेगा.   

Career Counseling

JAC 12th Commerce Toppers List 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार सृष्टि कुमारी ने 480 अंक हासिल करके टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर महविश परवीन रही जिन्होंने 479 अंक हासिल किये.

झारखंड बोर्ड 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टॉप 3 रैंक में अपनी जगह बनाई थी.     

JAC 12th कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट 2023: 

रैंक  स्टूडेंट्स का नाम  अंक
स्कूल
1 सृष्टि कुमारी  480   उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
2 महविश परवीन 479 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
3 रिया कुमारी 475 मारवाड़ी कॉलेज ऑफ़ विमेंस 
3 प्रियंका कुमारी   475 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
3 रीना देवी    475 आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तलैया
 3 श्रुति कुमारी   

475

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
 4
प्रिंस कुमार

474

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो
4
स्मृति कुमारी 474 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 
4
साहिबा परवीन 

474

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 
 5 प्रिया कुमारी भगत    

472

जिदातो इंटर कॉलेज पाकुड़
5
तन्वी कुमारी

472

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज 

डिस्ट्रिक्ट वाइज पास परसेंटेज 2023:

जामताड़ा जिला 97.36 प्रतिशत के पास परसेंटेज के साथ पहले और झारखंड का सरायकेला जिले का पास परसेंटेज 77.94 प्रतिशत रहा जो राज्य मे न्यूनतम है.    

रैंक डिस्ट्रिक्ट पास परसेंटेज
1 जामताड़ा  97.360%
2 पाकुड़ 96.840%
3 लातेहार  94.260%
4 हजारीबाग  93.720%
5 लोहरदगा  92.660%
6 कोडरमा  91.910%
7 बोकारो  91.070%
8 चतरा  90.780%
9 धनबाद 90.780%
10 रामगढ़  89.940%

JAC Commerce Result 2023: 12वीं कॉमर्स में कैसा रहा लड़कों का प्रदर्शन:

कुल रजिस्टर छात्र  16179
परीक्षा में शामिल छात्र  15900
फर्स्ट डिवीज़न से पास छात्र 10612
सेकेंड डिवीज़न से पास छात्र  3169
थर्ड डिवीज़न से पास छात् 55

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट कैसे चेक करें:

स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं

स्टेप 2:  होम पेज पर लेटेस्ट JAC एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

स्टेप 3: इंटरमीडिएट आर्ट्स या कॉमर्स एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

स्टेप 4: रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें 

स्टेप 5: JAC कक्षा 12 आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा 

स्टेप 6: भविष्य उपयोग के लिए डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

साइंस स्ट्रीम का कैसा था रिजल्ट:

JAC 12वीं साइंस स्ट्रीम इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में, कुल 73,833 कैंडिडेट्स शामिल हुए और इनमें से 60,134 छात्र पास हुए और JAC 12 वीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 81.45% रहा. जेएसी 12वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से 15 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी.

   झारखंड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 - टॉपर्स लिस्ट:

रैंक  स्टूडेंट्स का नाम  अंक 
1 निक्की कुमारी 474
2 श्रेया पाण्डेय 467
3 प्रगति सुसंग, नुसरत जहां, संजना प्रमाणिक 465
4 कशिश कुमारी, अनंत मिश्रा 460
5 स्नेहा कुमारी  459

झारखंड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स 2020:

1 शुभम कुमार ठाकुर सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची 450
2 रूपा कुमारी  चुन्नीलाल हाई स्कूल लोहरदगा 448
3 अंकिता अग्रवाल उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची 445
4 सब्बी परवीन उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची 443
5 जीतू गाओ जमशेदपुर सहकारी महाविद्यालय 438

पासिंग मार्क्स क्या है?

न्यूनतम अंक मानदंड के अनुसार, छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. इस प्रकार, 100 में से कम से कम 30 अंक और कुल 150 अंकों की आवश्यकता होती है. 

इसे भी पढ़ें:

CGBSE 10th, 12th Result 2023 OUT: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स लिस्ट, ट्रेंड एनालिसिस सहित सभी स्टैट्स यहां देखें

UBSE Result 2023: Uttarakhand बोर्ड सुशांत चंद्रवंशी ने दसवीं तो तनु चौहान ने 12वीं में किया टॉप, मार्कशीट इन तरीकों से करें डाउनलोड

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play