JagranJosh Education Summit & Awards 2023 - समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में अभिनेता राहुल बोस करेंगे शिरकत

अच्छी शिक्षा बेहतर भविष्य के लिए आधार होती है। यह हर समाज व हर परिवार के लिए उन्नति का आधार है। शिक्षा में इतनी ताकत है कि इससे विश्व को बदला जा सकता है और नए तरह के समाज का निर्माण किया जा सकता है।

JagranJosh Education Summit & Awards 2023 - समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में अभिनेता राहुल बोस करेंगे शिरकत
JagranJosh Education Summit & Awards 2023 - समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में अभिनेता राहुल बोस करेंगे शिरकत

अच्छी शिक्षा बेहतर भविष्य के लिए आधार होती है। यह हर समाज व हर परिवार के लिए उन्नति का आधार है। शिक्षा में इतनी ताकत है कि इससे विश्व को बदला जा सकता है और नए तरह के समाज का निर्माण किया जा सकता है। यह देखा गया है कि जिस देश में शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है, वो देश तेजी से आगे बढ़ा है, साथ ही वहां के लोग अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहे हैं। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा के महत्व को समझते हुए JagranJosh.com पिछले दो सीजन से एजुकेशन अवार्ड को आयोजित कर रहा है। एक बार फिर नए सीजन की वापसी हो रही है JagranJosh Education Summit & Awards 2023 के साथ। 

29 मार्च 2023 को दिल्ली के द ललित होटल में JagranJosh Education Summit & Awards 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जहां एजुकेशन लीडर्स, शिक्षकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। इनमें कुछ कैटेगरी हैं - आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर, मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथड, मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बेस्ट इनिशिएटिव (फॉर ग्रासरूट सर्विस), बेस्ट इनिशिएटिव (एडुटेनमेंट- मेकिंग लर्निंग फन), मोस्ट सोशली-रेलेवेंट इनिशिएटिव आदि। समारोह Hikeedu द्वारा पावर्ड है।

Career Counseling

JagranJosh Education Summit & Awards 2023 - समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में अभिनेता राहुल बोस करेंगे शिरकत

इस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक, सोशल एक्टिविस्ट और एथलीट राहुल बोस को आमंत्रित किया गया है। टाइम पत्रिका द्वारा 'इंडियन आर्ट हाउस आइकन' के रूप में पहचान पाने वाले राहुल बोस ने 'स्प्लिट वाइड ओपन' के लिए सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। इसके अलावा उन्होंने 'एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर का उपविजेता पुरस्कार जीता है! राहुल दो NGO चलाते हैं, पहला 'द फाउंडेशन' - भारत के सबसे कम सुविधाओं वाले बच्चों को शिक्षित करके विकास की समानता के लिए समर्पित है। दूसरा,  'हील' - बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए समर्पित है।

JagranJosh Education Summit & Awards 2023 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में केंद्रीय शिक्षा और विदेश मामलों के राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह और भारत सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री माननीय डॉ. सुभाष सरकार को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा स्पीकर्स के रूप में सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार और सोशल एंटरप्रेन्योर व डेक्सटेरिटी ग्लोबल के CEO शरद विवेक सागर शामिल हो रहे हैं।

JagranJosh Education Summit & Awards 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को डेलिगेट्स के रूप में रजिस्टर करने के लिए लिंक पर विजिट करें - https://education-awards.jagranjosh.com/

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories