शिक्षा से ही सभ्य समाज का निर्माण संभव है। यह समाज का आधार है, जिसे एक जनरेशन से दूसरे जनरेशन तक पहुंचाना हर किसी का कर्तव्य है। जिस देश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर काम किया गया है, वो देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ा है। समाज में शिक्षा के महत्व को समझते हुए JagranJosh Education Summit & Awards 2023 का तीसरा सीजन एक बार फिर आ चुका है। यह आवर्ड शो 29 मार्च 2023 को शाम 3 बजे से दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित हो रहा है, जहां एजुकेशनल लीडर्स, शिक्षकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। समारोह Hikeedu द्वारा पावर्ड है।
JagranJosh Education Summit & Awards 2023 में देश की कई शख्सियतें जुड़ रही हैं। इनमें केंद्रीय शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री माननीय डॉ. सुभाष सरकार, सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार, सोशल एंटरप्रेन्योर व डेक्सटेरिटी ग्लोबल के CEO शरद विवेक सागर और अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक, सोशल एक्टिविस्ट और एथलीट राहुल बोस शामिल हैं। समारोह में दो पैनल डिस्कशन भी है, जिसका संबंध शिक्षा के भविष्य और आधुनिक शिक्षा से है। आइए उन्हीं के बारे में जानते हैं।

1. पैनल डिस्कशन - फ्यूचर आउटलुक फॉर हायर एजुकेशन इन इंडिया
व्यक्तिगत विकास, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा और सामाजिक बदलाव के लिए हायर एजुकेशन महत्वपूर्ण है। हायर एजुकेशन को और बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए, देश में शैक्षणिक स्तर पर रिसर्च और डेवलपमेंट पर किस तरह का काम किया जा रहा है। इस सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। फ्यूचर आउटलुक फॉर हायर एजुकेशन इन इंडिया के पैनल डिस्कशन में शामिल हैं - डॉ. राज नेहरू (वाइस चांसलर, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, हरियाणा सरकार), डॉ. पंकज अरोड़ा (प्रमुख और डीन, शिक्षा विभाग [CIE], दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रोफेसर शलभ डीन (एकेडमिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर) मीनाक्षी काचरू चट्टा (वरिष्ठ निदेशक, दक्षिण और मध्य एशिया, कॉलेज बोर्ड) प्रो. के.पी. सिंह (कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली)।
परीक्षित भारद्वाज (जीएम और हेड कॉन्टेंट और स्ट्रेटेजी, जागरण न्यू मीडिया") मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे।
2. पैनल डिस्कशन - एडुकेशन 5.0 - रिह्यूमनाजिंग एजुकेशन इन एन ऐज ऑफ मशीन
मशीन के युग में किस तरह से शिक्षा बदल रही है और इस बदलाव का असर क्या होगा। इन विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस पैनल डिस्कशन में शामिल हैं - डॉ बिस्वजीत साह (निदेशक कौशल (शिक्षा और प्रशिक्षण) सीबीएसई), हिम्मत ढिल्लों (हेडमास्टर, लॉरेंस स्कूल, सनावर), रत्ना विश्वनाथन (सीईओ, रीच टू टीच), अनिला सिंह (प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी) और अरीशा फातमा (वरिष्ठ सलाहकार, EY) आयुष बंसल (संस्थापक - iDreamCareer)।
सौरभ नंदा (मनोवैज्ञानिक, मेंटर और लाइफ कोच) मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे।
JagranJosh Education Summit & Awards 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को डेलिगेट्स के रूप में रजिस्टर करने के लिए - https://education-awards.jagranjosh.com/ पर विजिट करें।