नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए क्या है योग्यता और कितनी होती है फ़ीस

इस लेख में विद्यार्थी नवोदय विद्यालयों में दाखिले सम्बंधित जानकारी जैसे दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, फ़ीस, परीक्षा के पैटर्न और Schedule इत्यदि के बारे में जानेंगे

All about Navodaya Vidyalaya Admissions
All about Navodaya Vidyalaya Admissions

प्रत्येक वर्ष नवोदय विद्यालय समति द्वारा विद्यार्थियों को कक्षा 6, 11 और 12 में दाखिला देने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट (JNVT) कंडक्ट किया जाता है. भारत में कुल 660 नवोदय विद्यालय हैं जिनमें से केवल 626 ही कार्यात्मक (functional) हैं. हम सभी जानते हैं कि नवोदय विद्यालय अपनी पढ़ाई और अनुशाशन के लिए जाने जाते हैं. इसलिए जो माँ-बाप अपने बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा सकते वो चाहते हैं कि उनके बच्चों का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में हो.

विद्यार्थियों के पास जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए 3 अवसर होते हैं. पहला कक्षा 6 में जिसके लिए विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट देना पड़ता है. दूसरा कक्षा 9, जिसके लिए भी विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट में बैठना पड़ता है. और अंतिम मौका होता है कक्षा 11 में जिसके लिए विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय समति द्वारा बनाई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किये गये मार्क्स पर आधारित बनाई गयी सूचि में अच्छी रैंक लानी पड़ती है. आइये विस्तार से जानते हैं नवोदय विद्यालयों से दाखिले सम्बंधित जानकारी जैसे दाखिले की प्रक्रिया, योग्यता, फ़ीस, परीक्षा के पैटर्न और Schedule इत्यदि के बारे में.

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट का Tentative Schedule:

Events

Tentative Schedule

कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

दिसंबर

कक्षा 9 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

अप्रैल

कक्षा 11 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख

अप्रैल से मई

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट (कक्षा 6)

अप्रैल

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट (कक्षा 9)

मई

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट (कक्षा 11)

जून

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट का परिणाम (कक्षा 6)

मई

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट के लिए Eligibility criteria:

कक्षा 6 के लिए:

  • विद्यार्थी नवोदय विद्यालय स्थित जिले में रहता हो.
  • विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 5 वीं की परीक्षा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से की जानी चाहिए. या विद्यार्थी को उसी जिले के राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान द्वारा 'बी' प्रमाण पत्र मिला हो.
  • सभी विद्यार्थियों (जिसमें आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थी भी सम्मलित हैं) की उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • विद्यार्थी को पहली बार परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहिए क्योंकि दूसरे प्रयास की अनुमति नहीं है.

कक्षा 9 के लिए:

  • विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 8वीं की परीक्षा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या जिले में किसी अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल (जहां नवोदय विद्यालय स्थित है) से उत्तीर्ण की जानी चाहिए.
  • सभी विद्यार्थियों (जिसमें आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थी भी सम्मलित हैं) की उम्र 01 मई को 13 से 16 वर्ष होनी चाहिए.
  • विद्यार्थियों ने अंग्रेजी या हिंदी माध्यम में अध्ययन किया हो.

कक्षा 11 के लिए:

  • विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या जिले में किसी अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल (जहां नवोदय विद्यालय स्थित है) से उत्तीर्ण की जानी चाहिए.
  • सभी विद्यार्थियों (जिसमें आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थी भी सम्मलित हैं) की उम्र 01 मई को 14 से 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी. और उसी सूचि के आधार पर उन्हें 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.
  • विद्यार्थियों ने अंग्रेजी या हिंदी माध्यम में अध्ययन किया हो.
 

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन पात्र भरने के स्टेप्स:

नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होता है

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.nvshq.org) पर जाएं.

2. उसके बाद विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करके नए प्रवेश के लिए पंजीकरण करना पड़ेगा.

3. फिर अपने राज्य और जिले का चयन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए 'Proceed' वाले बटन पर क्लिक करें.

4. अब विद्यार्थियों को आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा विवरण भरना पड़ेगा और उसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन की गई प्रतियां को अपलोड करना पड़ेगा.

5. इसके बाद विद्यार्थियों को “Submit” बटन पर क्लिक करना पड़ेगा.

जवाहर नवोदय विद्यालय टेस्ट का पैटर्न:

कारक

कक्षा 6

कक्षा 9

परीक्षा माध्यम

पेन-पेपर बेस्ड

 

पेन-पेपर बेस्ड

परीक्षा की भाषा

21 भाषाएँ

 

इंग्लिश और हिंदी

कुल प्रश्न

 

100

100

कुल मार्क्स

 

100

100

प्रश्नों के प्रकार

बहुविकल्पीय

बहुविकल्पीय

परीक्षा अवधि

 

2 घंटे

2 घंटे 30 मिनट

कक्षा 6 की परीक्षा में Sections का विभाजन कुछ इस प्रकार होता है.

विषय

कुल प्रश्न

कुल मार्क्स

अवधि

Mental Ability Test (MAT)

50

50

60 मिनट

Arithmetic Test (AT)

25

25

30 मिनट

Language Test (LT)

25

25

30 मिनट

नोट: इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

कक्षा 9 की परीक्षा में Sections का विभाजन कुछ इस प्रकार होता है.

विषय

कुल प्रश्न

कुल मार्क्स  

अंग्रेजी

15

15

हिंदी

15

15

गणित

35

35

विज्ञान

35

35

नोट: इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.

जवाहर नवोदय विद्यालयों में फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है.

  • कक्षा 8वीं तक बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमे बोर्डिंग, हॉस्टल, यूनिफार्म और अध्ययन सामग्री सम्मलित होती है.
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को 600 रूपये प्रति महिना शुल्क देना पड़ता है. जबकि जिन बच्चों के माता-पिता की सरकारी नौकरी होती है उन्हें 1500 रूपये प्रति महिना शिक्षा शुल्क देना पड़ता है.
  • BPL परिवार के बच्चे के साथ-साथ SC/ST, दिव्यांग और छात्राओं को भी  निःशुल्क शिक्षा दी जाती है.

नवोदय विद्यालयों में सीटों की संख्या:

कक्षा 6: हर विद्यालय में 8 सीटें से ज्यादा नहीं

कक्षा 10वीं के बाद स्ट्रीम चयन करने के कुछ आसान टिप्स

कक्षा 9 में सीटों का आबंटन कुछ इस प्रकार है:

वर्ग

सीटों की संख्या

सामान्य

2581

अनुसूचित जाति (SC)

946

अनुसूचित जनजाति (ST)

689

लड़के

2793

लडकियाँ

1423

ग्रामीण

2800

शहरी

1416

भारत के अलग-अलग राज्यों में नवोदय विद्यालय की संख्या कुछ इस प्रकार है. 

राज्य/संघ शासित प्रदेश

नवोदय विद्यालयों की संख्या

आन्ध्र प्रदेश

13+2

हिमाचल प्रदेश

12

पंजाब

22+1

असम

27+01

जम्मू और कश्मीर

22+1

पुडुचेरी

4

अरुणाचल प्रदेश

18

झारखंड

24+2

राजस्थान

33+2

अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह

3

कर्नाटक

30+1

सिक्किम

4

बिहार

38+1

केरल

14

त्रिपुरा

8

चंडीगढ़

1

लक्षद्वीप

1

तेलंगाना

9

छत्तीसगढ़

27+1

मध्य प्रदेश

51+2

उत्तर प्रदेश

75+01

दिल्ली

9

महाराष्ट्र

33+1

उत्तराखंड

13

दमन और दीव

2

मणिपुर

9+2

पश्चिम बंगाल

19+1

दादरा और नगर हवेली

1

मेघालय

11+1

गोवा

2

मिज़ोरम

8

गुजरात

33+1

नागालैंड

11

हरियाणा

21

ओडिशा

30+1

कुल

638+22**

नोट: केवल 626 जवाहर नवोदय विद्यालय ही कार्यात्मक (functional) हैं.

भारत में जवाहर नवोदय विद्यालय की पूरी सूची जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

NIOS: शैक्षिक योग्यता, प्रवेश परीक्षाएँ, एडमिशन प्रक्रिया तथा अन्य जानकारी

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories