केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2018 की JEE Main की परीक्षा की घोषणा कर दी है और विद्यार्थी इसके लिए 1 दिसंबर 2017 से online माध्यम से आवेदन भर सकते हैं | इस वर्ष CBSE ने पिछले वर्ष की तुलना में JEE Advanced के लिए विद्यार्थिओं की संख्या, प्रश्न पत्र के मध्यम, परीक्षा केन्द्रों की संख्या, आवेदन पत्र, भाषा इत्यादि में कुछ बदलाव किये हैं | विद्यार्थी इस लेख में उन सभी बदलावों के बारे में जान सकते हैं:
1. JEE Advanced 2018 के लिए विद्यार्थिओं की संख्या में बदलाव:
पिछले वर्ष JEE Main के केवल टॉप 220000 विद्यार्थी ही JEE Advanced की परीक्षा दे सकते थे, किंतु इस वर्ष JEE Main के टॉप 224000 विद्यार्थी JEE Advanced की परीक्षा दे सकेंगे | मतलब इस वर्ष 4000 अधिक विद्यार्थिओं को JEE Advanced की परीक्षा देने का मौका मिलेगा |
क्यों होते हैं 99% विद्यार्थी IIT JEE crack करने में फ़ेल?
2. JEE में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में बदलाव:
पिछले वर्ष कुल 23 Indian Institutes of Information Technology(IIITs) और 20 Centrally Funded Institute of Technology (CFTI) ने JEE Main में भाग लिया था, किंतु इस वर्ष 3 IIITs JEE Main 2018 में भाग नहीं ले सकेंगे | इसके अलावा 2 नये CFTI, JEE Main 2018 में भाग लेंगे |
3. JEE Main के आवेदन पत्र में बदलाव:
इस वर्ष विद्यार्थिओं को JEE Main के लिए आवेदन करते समय अपने माता-पिता या अभिभावकों के signature को JPG format में upload करना पड़ेगा, वरना उनका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा | पिछले वर्ष केवल विद्यार्थिओं का आधार कार्ड ही ज़रूरी था |
4. परीक्षा केन्द्रों की संख्या में बदलाव:
पिछले वर्ष भारत में 113 और विदेश में 9 परीक्षा केन्द्रों पर JEE Main की परीक्षा हुई थी, जिसे इस वर्ष बढ़ा कर क्रमशः 258 और 10 कर दिया गया है | Qatar नामक देश में भी इस वर्ष JEE Main की परीक्षा होगी |
5. JEE Main की परीक्षा के मध्यम में बदलाव:
इस वर्ष विद्यार्थी प्रश्न पत्र को अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी भाषा में हल कर सकते हैं | ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपना परीक्षा केंद्र(exam centre) गुजरात, दमन और दीव या दादरा और नगर हवेली भरा हो वे प्रश्न पत्र को हिंदी, अंग्रेजी या गुजराती भाषा में हल कर सकते हैं | पिछले वर्ष विद्यार्थी JEE Main के प्रश्न पत्र को गुजराती, मराठी या उर्दू भाषा में दे सकते थे |
किसी भी exam की तैयारी होगी अधूरी, अगर आप नहीं जानते उस exam का लेटेस्ट पैटर्न
अगर रहना चाहते हैं JEE Main 2018 की परीक्षा में 100% focused, तो ज़रूर अपनाएँ ये टिप्स
Comments