JEE Main 2020: IITs में एडमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम परसेंटेज से जुड़े नियम में ढील के बाद अब NITs और CFTIs में एडमिशन के लिए भी इस नियम में ढील दी गयी है। HRD Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' ने ट्वीट के द्वारा ये बड़ी जानकारी दी। NITs और CFTIs में एडमिशन के लिए 12वीं में 75% अंकों की बाध्यता इस बार के लिए खत्म कर दी है।
NITs (National Institutes of Technology) और CFTIs (Centrally Funded Technical Institutions) में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को JEE Main 2020 में अच्छी रैंक और अन्य पात्रता मापदंडों को पूरा करने के साथ-साथ 12वीं में (सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को) 75% अंक लाना या फिर Top 20 परसेंटाइल में होना अनिवार्य होता था मगर COVID-19 के प्रकोप की वजह से न्यूनतम अंकों के नियम में इस बार छूट दी गयी है और अब 12वीं पास का सर्टिफ़िकेट ही काफी है।
CBSE Syllabus 2020-21 में 30% की कटौती: यहाँ से डाउनलोड करें 9th, 10th, 11th, 12th का नया सिलेबस

HRD Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' का ट्वीट:
📢Attention JEE Main aspirants!
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 23, 2020
For admissions in #NITs & other Centrally Funded Technical Institutions, apart from qualifying #JEE Main, the #eligibility is to secure a minimum of 75% marks in XII Board exams or rank among the top 20 percentile in their qualifying examinations.
COVID-19 और Lockdown के चलते CBSE और अन्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के कई पेपर रद्द कर दिए थे। इन पेपरों के अंक Alternative Assessment Scheme के द्वारा कैलकुलेट हुए और इसके बाद नतीजे जारी हुए। ये एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से IITs और NITs जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए इस
बार न्यूनतम प्रतिशत के नियमों में छूट दी जा रही है। COVID-19 की वजह से NEET 2020 और JEE Main 2020 जी तिथियों को भी इस बार आगे बढ़ाना पड़ा। JEE Main इस वर्ष September 1 से लेकर September 6, 2020 तक आयोजित होगी वही NEET 13.09.2020 को आयोजित होगी।
COVID-19 की वजह से स्कूलों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हुई है जिसकी वजह से CBSE और UP Board ने अपने सिलेबस में लगभग 30% प्रतिशत की कटौती की है।
UP Board Syllabus 2020-21 (Reduced By 30%)