JEE Main (Expert Tips): लॉन्ग और शॉर्ट टर्म Strategy

इस लेख में हम एक मशहूर  कोचिंग संस्थान के एक्सपर्ट की वीडियो उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्होंने JEE Main 2020 की परीक्षा दे चुके और अप्रैल की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सभी doubts दूर किये हैं.

JEE Main April 2020 Expert Tips
JEE Main April 2020 Expert Tips

इस लेख में हम एक मशहूर  कोचिंग संस्थान के एक्सपर्ट की वीडियो उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्होंने JEE Main 2020 की परीक्षा दे चुके और अप्रैल की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के सभी doubts दूर किये हैं.

प्रश्न: JEE Main की तैयारी करने के लिए सही समय कौन सा है?

उत्तर:

वैसे तो विद्यार्थियों को JEE Main की तैयारी 9वीं कक्षा से ही शुरू कर देनी चाहिए. विद्यार्थियों को कक्षा 9 और 10 में विज्ञान और गणित के सभी कॉन्सेप्ट्स को अच्छे से समझना चाहिए जिससे उन्हें कक्षा 11 और 12 के कॉन्सेप्ट्स को समझने में परेशानी नहीं हो. JEE Main की जनवरी परीक्षा के रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को अपने द्वारा हासिल किये गये मार्क्स के आधार पर रणनीति बनानी चाहिए.

प्रश्न: विद्यार्थियों को JEE के लिए स्टडी मटीरियल का चयन कैसे करना चाहिए? क्या केवल NCERT की किताबों को पढ़कर विद्यार्थी JEE Main को क्रैक कर सकते हैं?

उत्तर:

JEE Main की परीक्षा का सिलेबस NCERT की किताबों पर ही आधारित होता है. किन्तु केवल NCERT की किताबों के आधारी पर JEE Main को क्रैक करना मुमकिन नहीं है, क्योंकि NCERT की किताबों में थ्योरी पार्ट को ज्यादा विस्तार से नहीं समझाया जाता. इसलिए सभी कॉन्सेप्ट्स को ढंग से समझने के लिए विद्यार्थियों को रेफेरेंस बुक्स की सहायता लेना आवश्यक होता है. इसके साथ-साथ NCERT की किताबों में प्रश्नों की संख्या में भी बहुत कम होती है, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रैक्टिस करने में परेशानी हो सकती है.

लेकिन कुछ चैप्टर्स ऐसे हैं जो Informative हैं, जिनके लिए विद्यार्थी केवल NCERT की किताबों पर निर्भर कर सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं:

  1. Mathematics- Mathematical Reasoning, Statistics और Relation
  2. Chemistry- Inorganic और Organic Chemistry
  3. Physics – Semiconductor, Communication System और Electromagnetic Waves

About the Expert:

श्री शैलेंद्र माहेश्वरी Career Point Ltd. की कोटा ब्रांच में Academics डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. वे इस इंस्टिट्यूट के साथ 1995 से जुड़े हुए हैं. Career Point इंस्टिट्यूट JEE Main, JEE Advanced, Pre-Medical, Olympiad और NTSE जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को तैयारी मुहैया करवाता है.

Career Counseling

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories