कैसी रही JEE Main 2018 की परीक्षा : यहाँ देखें सब्जेक्ट वाइज एनालिसिस

हम सबको मालूम है कि आज JEE Main की परीक्षा थी और बहुत सारे छात्र जो एक साल या दो साल से इस परीक्षा की तेयारी भी कर रहे थे. आज यहाँ हम इस लेख में में JEE Main 2018 के हुए पेपर के एनालिसिस देने जा रहे हैं.

JEE Main pper 2018 analysis
JEE Main pper 2018 analysis

हम सबको मालूम है कि आज JEE Main की परीक्षा थी और बहुत सारे छात्र एक साल या दो साल से इस परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे. यहाँ हम इस लेख में JEE Main 2018 के आज हुए पेपर की एनालिसिस देने जा रहे हैं.

हम आपको बता दें कि यह परीक्षा सुभह 9:30 am से 12:30 pm तक चली. यह एक ऐसी परीक्षा है जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें आम तौर पर कोई प्रश्न रिपीट नहीं होते और छात्रों में इस बात को लेकर बहुत टेंशन रहती है कि आखिर जो नए प्रश्न आएंगे वो किस तरह के होंगे.

हमने पहले के लेख में छात्रों को संभावित कट ऑफ के बारे में बताया था और उम्मीद है कि इस पेपर कि कट ऑफ उसी के आस-पास रहेगी.

परीक्षा के समाप्त होने के बाद हमने कई सारे छात्रों से बात की ताकि हम यह जान पाएं कि पेपर कैसा था और कौनसा सब्जेक्ट ज़यादा मुशकिल रहा. किस सब्जेक्ट में कम टाइम लगा . इस बातचीत के बाद जो पूरी एनालिसिस और छात्रों के फीडबैक सामने आए, वो नीचे दिए अनुसार है:

Career Counseling

अब हम आपको जेईई मेन्स 2018 पेपर विश्लेषण के बारे में बताते हैं. परीक्षा में सबसे कठिन वर्ग भौतिकी का था. उम्मीदवारों को कुछ सवाल हल करने के लिए कठिन समय देना पढ़ा. सभी के लिए सबसे आसान रसायन विज्ञान अनुभाग था. उम्मीदवारों को इसे हल करने के लिए बॉक्स से बाहर सोचने की जरूरत नहीं थी. अगर गणित अनुभाग को देंखए तो वो कठिनाई के स्तर में मध्यम था.

JEE Mainपेपर विश्लेषण (पिछला वर्ष)

उम्मीदवारों को कुछ सवाल हल करने के लिए कठिन समय देना पढ़ा. सभी के लिए सबसे आसान रसायन विज्ञान अनुभाग था. उम्मीदवारों को इसे हल करने के लिए बॉक्स से बाहर सोचने की जरूरत नहीं थी. अगर गणित अनुभाग को देंखए तो वो कठिनाई के स्तर में मध्यम था.

JEE Main Chemistry paper analysis

TOPIC

Number of Ques.

Atomic Structure

1

Solid State

1

Surface

1

Chemical Kinetics

1

Solutions

1

Thermodynamics

1

Stoichiometry

2

Equilibrium

1

Redox

2

Thermo chemistry

1

Electrochemistry

1

Aromatic Isomerism

1

Polymers

1

Biomolecule

1

Hydrocarbon

2

Acid derivative

1

Environmental Chemistry

1

G.O.C

3

Carboxyl

1

Periodic Table

1

S­-Block

1

Group-17

1

Coordination

1

Chemical Bonding

1

D­-Block

1

Total

30

 

JEE Main physics paper analysis

TOPIC

Number of Ques.

Error and Sig. Figure

1

1­D Motion

1

Work­ Power and Energy

1

Momentum Collision

2

C.O.M and M.I

1

Rotational Mechanics

1

Gravitation

1

S.H.M

1

Elasticity

1

Heat

2

Wave and Sound

4

Current Electricity

2

Electrostatics

2

Capacitor

2

Electromagnetism

2

Geometrical Optics

1

Wave Optics

1

Modern Physics

4

Total

30

 JEE Main Mathematics paper analysis

TOPIC

Number of Ques.

Differential Calculus

6

Integral Calculus

4

Algebra

10

Coordinate Geometry

4

Trigonometry

2

3D and Vector

3

Reasoning and Statistics

1

Total

30

 

 

 

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories