JEE Main Toppers 2023 Result: जेईई मेंस के पहले सेशन में इन छात्रों ने प्राप्त किया है 100 पर्सेंटाइल, देखें लिस्ट

JEE Main Toppers 2023:  एनटीए द्वारा जेईई मेंस के जनवरी सेशन में 100वें पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले छात्रों के नाम की घोषणा हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि 8.6 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से कुल 8.22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। पायें विस्तृत जानकारी. 

JEE Main Toppers 2023 Result
JEE Main Toppers 2023 Result

JEE Main Toppers 2023 Result: एनटीए ने जेईई मेंस के पहले सेशन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जारी कर दिया है। इसके साथ ही एनटीए ने रिजल्ट के साथ ही आंसर-की भी रिलीज किया है. जेईई मेंस के जनवरी सेशन में 100वें पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले छात्रों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 06 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है उनमे शामिल हैं-कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेंद्र शिंदे और कृष गुप्ता. 

उल्लेखनीय है कि जेईई मेंस के पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी, 1 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी.  घोषित आंकड़ों के अनुसार पहले सेशन के लिए कुल 8.6 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स थे जिनमे से कुल 8.22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में अब तक की सर्वाधिक 95.79 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

जेईई मेंस के पहले सेशन 1 का परिणाम फाइनल आंसर-की पर आधारित होता है जो पहले ही जारी किया जा चूका है.  01 फरवरी 2023 को ही एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था जबकि परिणाम 6 फरवरी की देर रात घोषित किए गए हैं।  

जेईई मेंस जनवरी सेशन रिजल्ट 2023 

उल्लेखनीय है कि जेईई मेन सत्र 1 के लिए 9 लाख से अधिक आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख और पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख रजिस्टर्ड हैं। जेईई मेन के टॉप 2,50,000 क्वालीफाई करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे।

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories