JEE Mains Result 2023: जारी हुआ JEE मेंन्स का रिजल्ट, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक

JEE मेंन्स के पहले सत्र का रिजल्ट जारी हो चुका है. उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in. पर जा कर अपना रिजल्ट जारी कर सकते हैं. 

जारी हुआ JEE मेंस का रिजल्ट
जारी हुआ JEE मेंस का रिजल्ट

JEE Mains Result 2023: JEE मेंस के पहले सत्र यानी जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस सत्र में सम्मिलित अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in. पर जा कर अपना रिजल्ट जारी कर सकते हैं. नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA)  ने देश में होने वाली सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में देश भर के करीब 9 लाख छात्रों ने भाग लिए था. अब उन सभी उम्मीदवारों का इन्तजार समाप्त हो चुका है.

इस सत्र में बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किये हैं. 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता सम्मिलित हैं.  

उल्लेखनीय हैं कि JEE मेंस सत्र की परीक्षाएं 24 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक देश भर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 8.6 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे. कुल आवेदकों में से पेपर-1  बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से करीब छह लाख से अधिक पुरुष उम्मीदवार और 2.6 लाख से अधिक महिला उम्मीदवार सम्मिलित हैं. इस परीक्षा में सफल शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को देश के सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे आईआईआईटी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एडमिशन दिया जाएगा साथ ही ये छात्र अब जेईई एडवांस 2023 में होने वाली प्रवेश के लिए योग्य होंगे. 

जेईई मेन परीक्षा का अगला सत्र यानी दूसरा सत्र 2 अप्रैल आयोजित 2023 से आयोजित किया जायेगा. इस सत्र में परीक्षाएं 6, 7, 8, 9, 10, 11,और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. 

यहाँ देखें JEE मेंस टॉपर्स  की लिस्ट   


JEE Mains Result 2023 कैसे देखें अपना रिजल्ट ?

स्टेप-1 : उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाएँ 
स्टेप-2: होम पेज पर jee स्कोर कार्ड सत्र-1 पर क्लिक करें.
स्टेप-3: मांगे गये लॉग क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और dob को दर्ज करें. 
स्टेप-4:अब इन क्रेडेंशियल को submit करें 
स्टेप-5:JEE मेंस का रिजल्ट डाउनलोड करें और अपना रिजल्ट चेक करें. 

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories