JEE Mains Topper 2023: चन्द्रपुर के द्यानेश ने पहली ही बार में प्राप्त किये 100 प्रतिशत मार्क्स, पढाई के लिए परिवार सहित शिफ्ट हुए कोटा

JEE मेंस परीक्षा के पहले सत्र का रिजल्ट जारी हो चुका है इस परीक्षा में देशभर से 20 ऐसे छात्र सफल हुए हैं जिन्होंने परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. ऐसे ही 20 छात्रों में से एक हैं, चंद्रपुर, महाराष्ट्र के द्यानेश. जो JEE में अपने पहले ही प्रयास में सफल हुए हैं. 

JEE Mains Topper -2023
JEE Mains Topper -2023

JEE Mains Topper 2023: JEE मेंस के पहले सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से देश भर के 20 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. उनमें से ही एक हैं चंद्रपुर, महाराष्ट्र के द्यानेश शिंदे. द्यानेश अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. इसके लिए उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत ही संघर्ष किया. बेटे की सफलता के लिए उनका परिवार 5 वर्ष से उनके साथ राजस्थान के कोटा शिफ्ट हो गया जहाँ उन्होंने बेटे को पढाई में पूरा सपोर्ट किया. आइये जानें द्यानेश के संघर्ष की पूरी कहानी-

उल्लेखनीय है की नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने jee मेंस के पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक किया था जिसमें देश भर से करीब 10 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में से एक है द्यानेश शिंदे. द्यानेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि, उनकी सफलता में उनकी सेल्फस्टडीज और कोचिंग की सहायता का प्रमुख योगदान रहा है. उनके परिवार ने उन्हें इसके लिए बहुत अधिक सपोर्ट किया है. पढाई के लिए उनकी माँ और बड़ी बहन के उनके साथ कोटा शिफ्ट हो गईं थी. द्यानेश की माँ माधवी शिंदे बताती हैं कि, वो द्यानेश की बड़ी बहन जो अब एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में है, की पढाई के लिए वो कोटा शिफ्ट हुई थी तभी द्यानेश भी आगया और उसने यहीं से अपनी jee की परीक्षा की तैयारी शुरू की. 

Career Counseling

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द्यानेश शुरू से ही इंजीनियर बनाना चाहता था और कोटा शिफ्ट हो कर उसे यहाँ एक अच्छा मॉहोल और गाइडेंस मिला. अब द्यानेश का अपना किसी उच्च इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेना है. द्यानेश आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढाई करना चाहते हैं. उनकी इस सफलता से उनकी फैमिली भी बहुत खुश है कि अब उन्हें पुन: JEE परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना पड़ेगा, और वो अब पूरी तरह से JEE एडवांस पर फोकस कर पायेगा.     

 

          

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories