JPSC Civil Service PT Exam Admit Card 2021: झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने JPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए JPSC Civil Service Admit Card 2021 अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जरी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को झारखण्ड लोक सेवा आयोग पर अद्म्त कार्ड डाउनलोड के लिए दिए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसपर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद JPSC Civil Service Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए लिंक आ जाएगा, जिसपर क्लिक कर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जारी किये गये अधिसूचना में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 (CCE 2021) के लिए एडमिट कार्ड 4 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी किये जाने की घोषणा की थी. इसी शिड्यूल के अनुसार आज JPSC ने झारखण्ड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

JPSC Prelims Admit Card download link
उम्मीदवारों के बीच इस बार भी परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में आशंकाएं बनी हुयी थी. लेकिन जब अब झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किये जाने की तिथि घोषित कर दी गयी है. तो इस परीक्षा की तिथि बढ़्नें संबंधित आशंका भी दूर हो गयी है. JPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब, जेपीएससी सीसीई परीक्षा 19 सितंबर 2021 को दो पालियों में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
JPSC Civil Service Exam Date Notice
JPSC सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न:
परीक्षा में 200-200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे, अर्थात्:
सामान्य अध्ययन -I
सामान्य अध्ययन -11
प्रत्येक पेपर 2 घंटे की अवधि का होगा.
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किए जाएंगे.
JPSC सिविल सेवा पाठ्यक्रम
सामान्य अध्ययन पेपर- I:
1. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन.
2. भारत का भूगोल.
3.भारतीय राजनीति और शासन.
4. आर्थिक और सतत विकास.
5.विज्ञान और प्रौद्योगिकी
सामान्य अध्ययन पेपर- II:
1. सामान्य विज्ञान.
2. सामान्य मानसिक क्षमता.
3. राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए चयन सूची दोनों पेपरों में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि जेपीएससी ने 15 फरवरी से 25 मार्च 2021 तक 252 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.