केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा केवीएस पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन एवं पीआरटी पदों के लिए 22 एवं 23 दिसंबर 2018 को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने केवीएस भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया है वे यहाँ से परीक्षा कार्यक्रम, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
KVS परीक्षा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 22 एवं 23 दिसंबर 2018 को किया जायेगा. परीक्षा का प्रथम चरण 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय चरण का आयोजन 12:30 बजे से अपराहन 3 बजे तक किया जायेगा. तृतीय चरण के लिए समय 4 बजे से 6 बजे तक ऑफिसियल वेबसाइट से 9 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया जायेगा.
केवीएस परीक्षा कार्यक्रम 2018, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन एवं पीआरटी पदों के लिए
तिथि |
सेशन |
समय |
अवधि |
पद |
22 दिसंबर 2018 (शनिवार) |
1st सेशन (प्रातः) |
9.00 AM-11.30 AM |
2.30 Hrs. |
प्राइमरी टीचर |
2nd सेशन (दोपहर) |
12.30 PM-3.00 PM |
2.30 Hrs. |
टीजीटी (P&HE, AE, WE) |
|
3rd सेशन (सायं) |
4.00 PM – 6.30 PM |
2.30 Hrs. |
पीआरटी(म्यूजिक) |
|
23 Dec 2018 (रविवार) |
1st सेशन (प्रातः) |
3rd सेशन (सायं) |
2.30 Hrs. |
पीजीटी |
2nd सेशन(दोपहर) |
12.30 PM-3.00 PM |
2.30 Hrs. |
टीजीटी |
|
3rd सेशन (सायं) |
4.00 PM – 6.30 PM |
2.30 Hrs. |
लाइब्रेरियन |
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा पूर्व में ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार को आवश्यक है कि वे परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो आइडेंटिटी कार्ड लेकर आयें.

इस वर्ष देश भर में फैले विभिन्न KVS स्कूलों में टीचिंग (टीजीटी, पीजीटी एवं पीआरटी) एवं नॉन-टीचिंग के कुल 8339 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किये गये हैं.
इन पदों पर उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू का वेटेज 85:15 होगा.
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2018: TGT, PGT, PRT पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2018 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे अपना एग्जाम हॉल टिकट संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलो़ड कर सकते हैं.
इससे पूर्व, केन्द्रीय विद्यालय (केवीएस) ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी परीक्षाओं की परीक्षा तिथि प्रकाशित किया था जो दिसंबर 2018 में आयोजित की जाएगी. केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 09 अक्टूबर 2018 को परीक्षा का कार्यक्रम प्रकाशित किया है.
केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती के अंतर्गत पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं. वेबसाइट पर प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार, उक्त परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर 2018 पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 12.30 बजे से शाम 3.00 बजे तक होगा तीसरे पाली के लिए अवधि 4.00 से 6.00 बजे तक का होगा.
केंद्रीय विद्यालय एडमिट कार्ड डाउनलोड
केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती 2018 परीक्षा कार्यक्रम जारी
----------------
केन्द्रीय विद्यालय 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग भर्ती: आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने वर्तमान में जारी 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. योग्य उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 23 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2018 है.
केन्द्रीय विद्यालय (KVS) 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से ही शुरू हो गया था जो 23 सितम्बर तक जारी रहेगा. देश भर में रिक्त पदों को भरा जाना है, अतः जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे KVS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सभी पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता जिसमें 12 से लेकर ग्रेजुएट तक निर्धारित है. संशोधित नोटिस के अनुसार टीचर के लिए आवश्यक शैक्षणिक मानदंड में बदलाव किया गया है.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 8339 टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के संदर्भ में 5500 प्राइमरी पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में बदलाव भी किया है. केन्द्रीय विद्यालय ने इस सम्बन्ध में 14 अगस्त 2018 को अधिसूचना जारी की. केन्द्रीय विद्यालय ने शैक्षणिक योग्यता में बदलाव एनसीटीई की 26 जून 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार किया है. नई शैक्षणिक योग्यता को उम्मीदवार केन्द्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन शुरू होने की तिथि- 24 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 23 सितंबर 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 23 सितंबर 2018
पदों का विवरण:
प्रिंसिपल- 76 पद
वाईस प्रिंसिपल- 220 पद
P.G.T- 592 पद
T.G.T- 1900 पद
लाइब्रेरी हेड- 50 पद
प्राइमरी टीचर- 5300 पद
प्राइमरी टीचर (म्यूजिक)- 201 पद
शैक्षणिक योग्यता:
- पीआरटी - 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष + अंग्रेजी और हिंदी मीडिया के माध्यम से पढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पास.
- पीजीटी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. के साथ संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता)
- टीजीटी: 50% के साथ स्नातक और बीएड.
उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना पर जाकर सभी पदों से सबंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर या नीचे दिय गये लिंक के माध्यम से 23 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
एग्जाम स्कीम - केन्द्रीय विद्यालय में 8339 टीचिंग (PGT, TGT, PRT) एवं नॉन-टीचिंग पद
सिलेबस - केन्द्रीय विद्यालय में 8339 टीचिंग (PGT, TGT, PRT) एवं नॉन-टीचिंग पद
5500 प्राइमरी पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में बदलाव की अधिसूचना
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में अंतर: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए योग्यता और फ़ीस