हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर या उद्यान निरीक्षक का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत निदेशक कार्यालय होता है. हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर प्रमोशनल पद होता है और असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर सीधी भर्ती की जाती है. असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर का पद ग्रुप-3 के अंतर्गत आता है. कुछ राज्यों में इन पदों पर सीधी भर्ती निकाली जाती है जबकि कुछ राज्यों में सम्मिलित परीक्षा के माध्यम से की जाती है. असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर का पद राज्य सरकारों के अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत होने के कारण ज्यादातर मामलों में उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. इन संगठनों द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन समय-समय पर रिक्तियों के अनुसार किया जाता है.

असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के कार्यों में तैनाती के क्षेत्र में विभिन्न उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की प्रकृति अनुसार सार्वजनिक उद्यानों की देखभाल, उनके रख-रखाव का निरीक्षण, अनियमितताओं की जांच करना, आवश्यक कार्यवाई करना, फील्ड विजिट के अनुसार रिपोर्ट बनाना, आदि शामिल हैं.
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले या राष्ट्रीय कैडेट कोर में ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को चयन में वरीयता दी जाती है.
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के लिए कितनी है आयु सीमा?
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो. कुछ राज्यों में अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष ही हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में आमतौर पर जनरल नॉलेज, जनरल इंटेलीजेंस टेस्ट, जनरल साइंस / अरिथमेटिक और जनरल हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं और आमतौर पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (इंटरव्यू) में शामिल होना होता है.
कितनी मिलती है असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर को सैलरी?
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 1 मूल वेतन रु. 5200-20200/- और ग्रेड पे रु. 2800/- के अनुसार या सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल – 5 के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ते (डीए, एचआरए, आदि) देय होते हैं. वहीं, अलग-अलग राज्यों में असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर वहां निर्धारित व लागू वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाती है.
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत निदेशक कार्यालय में होता है. ज्यादातर मामलों में असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. इन संगठनों द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन विज्ञापनों द्वारा समय-समय पर रिक्तियों के अनुसार किया जाता है. इन विज्ञापनों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.