जरुर जानिए भारत के एजुकेशन सेक्टर में हुए इन बड़े बदलावों के बारे में यहां

पूरी दुनिया में ऑनलाइन एजुकेशन और लर्निंग को इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के कारण परेफरेंस दी जा रही है. भारत ने भी वर्ष, 2021 में एजुकेशन सेक्टर में बड़े बदलाव देखे हैं. इस बारे में अधिक जानने के लिए आप इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से जरुर पढ़ें. 

Major Changes in Education Sector in India in 2021
Major Changes in Education Sector in India in 2021

पूरी दुनिया में वर्ष, 2020 से कोरोना वायरस महामारी का कहर ऐसा फैला कि देश-दुनिया का जीने का अंदाज़ ही बदल गया. अब, ‘नया नॉर्मल’ ने भारत सहित दुनिया-भर के अनेक देशों में डेली रुटीन पर कोरोना की छाप साफ़-साफ़ दिख रही है. देश-दुनिया के समस्त कारोबार के साथ ही इन दिनों एजुकेशन सेक्टर में भी अनेक नये और स्पष्ट बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिनमें हाइब्रिड स्कूलिंग, ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन टीचिंग और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट प्रमुख हैं.

ये ऐसे बदलाव हैं जो हमारे एजुकेशन सेक्टर में एक नयापन लेकर आये हैं जैसेकि वर्ष, 2020 में कोरोना वायरस के कारण लागू हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन से पहले भारत के स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को टीचर्स क्लास रुम में पढ़ाते थे लेकिन, अब ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन लर्निंग और ऑनलाइन क्लासेज भारत के प्ले स्कूल्स से यूनिवर्सिटीज़ तक की प्रमुख आवश्यकता बन चुकी हैं और आप भारत के स्टूडेंट्स, टीचर्स और एजुकेशन सेक्टर से जुड़े सभी लोगों से इन बड़े बदलावों के मुताबिक ही एजुकेशन के संचालन की उम्मीद कर सकते हैं.

Career Counseling

दरअसल, पूरी दुनिया में ऑनलाइन एजुकेशन और लर्निंग को इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के कारण परेफरेंस दी जा रही है. भारत ने भी वर्ष, 2021 में एजुकेशन सेक्टर में बड़े बदलाव देखे हैं. इस बारे में अधिक जानने के लिए आप इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से जरुर पढ़ें.

हाइब्रिड स्कूलिंग का है यह नया दौर

हमारे देश में भी अब अन्य कई देशों की तरह हाइब्रिड स्कूलिंग का प्रचलन देखने को मिल रहा है. हाइब्रिड स्कूलिंग के तहत देश-दुनिया के अधिकतर स्कूल अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लर्निंग और पारंपरिक क्लास-रुम एजुकेशन के लिए अपनी सहूलियत के मुताबिक चयन करने का अवसर दे रहे हैं. यह हाइब्रिड स्कूलिंग इस कोरोना काल में स्टूडेंट्स के लिए एक वरदान की तरह साबित हो सकती है और अनेक स्टूडेंट्स में इसने नए जोश का संचार किया है.

पर्सनलाइज्ड और कस्टमाइज्ड लर्निंग

आज भारत में अभी दुनिया के अन्य कई देशों की तरह ही एजुकेशन सेक्टर में अब हरेक स्टूडेंट की स्पेशल नीड्स के मुताबिक पर्सनलाइज्ड और कस्टमाइज्ड लर्निंग को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स अपने घर रहकर भी ऑनलाइन मॉड से कारगर तरीके से अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग

वैसे तो कुछ वर्ष पहले तक हमारे देश में हायर एजुकेशन जैसेकि, रिसर्च वर्क, MBA, MCA या पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही विभिन्न प्रोजेक्ट्स के आधार पर एजुकेशन और लर्निंग को महत्त्व दिया जाता था लेकिन अब भारत में स्कूल के स्तर पर ही प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को काफी महत्त्व दिया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स ‘लर्न बाय डूइंग’ की तर्ज पर थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज भी हासिल करें. इस साल अर्थात वर्ष, 2021 में तो यह कॉन्सेप्ट कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय हो गया है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अब देश-दुनिया के एजुकेशन सेक्टर में मॉडर्न ट्रेंड्स अपनाये जा रहे हैं. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में हरेक स्टूडेंट व्यक्तिगत से कोई कोर्स से संबंधित टॉपिक या प्रोजेक्ट चुनकर उस पर कार्य करता है और फिर, ऑनलाइन लर्निंग के दौरान टीचर और स्टूडेंट्स इन प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते हैं जिससे हरेक क्लास के स्टूडेंट्स को कई टॉपिक्स की काफी अच्छी जानकारी मिल जाती है और वे व्यक्तिगत रुप से प्रोजेक्ट तैयार करना भी सीख लेते हैं.

टीचर्स की ऑनलाइन एफिशिएंसी

कोरोना महामारी के कारण लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण जब देश-दुनिया के स्कूल्स, कॉलेज और अन्य एजुकेशनल संस्थान काफी लंबे समय तक बंद रहे तो इस समस्या से निपटने के लिए, इन दिनों दुनिया के अनेक देशों की तरह ही हमारे देश भारत में भी प्ले स्कूल्स से यूनिवर्सिटी लेवल तक टीचर्स को ऑनलाइन मॉड से अपने स्टूडेंट्स को शिक्षा देनी पड़ रही है जिस वजह से अब भारत के टीचर्स के लिए भी ऑनलाइन एफिशिएंसी पहली आवश्यकता बन गई है ताकि ये टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को कारगर तरीके से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर सकें. देश के अधिकतर स्कूलों और यूनिवर्सिटीज़ ने अपने टीचर्स के लिए ऑनलाइन टीचिंग ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवाई है ताकि भारत के सभी स्टूडेंट्स को निर्बाध रुप से ऑनलाइन एजुकेशन मिल सके.

ऑनलाइन एजुकेशन टेक्नोलॉजी

सही मायने में हम ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के बिना इन दिनों ऑनलाइन एजुकेशन और लर्निंग की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आजकल विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और वीडियो मॉड से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से भारत सहित दुनिया के कई देशों के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ अपने स्टूडेंट्स को बड़े ही कारगर तरीके से एजुकेट कर रहे हैं. अब स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन काफी मनोरंजक भी हो गई है.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन एजुकेशन के लिए बेस्ट ऑनलाइन साइट्स

भारत में एजुकेशन लोन के लिए ये है पात्रता, दस्तावेज़ीकरण और अप्लाई करने का तरीका

ई-शोध सिंधु: कंसोर्टियम फॉर हायर एजुकेशन ई-रिसोर्सेज से करें ई-लर्निंग

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories