हमारे देश में प्रति वर्ष लाखों स्टूडेंट्स देश के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं और फिर आने वाले 3 – 4 साल संबद्ध कॉलेज में बिताते हैं. कॉलेज लाइफ में सीखने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है. कॉलेज स्टूडेंट्स समय का सदुपयोग करके अपने कॉलेज के दिनों में पढ़ने के साथ-साथ कई एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ में भाग लेते हैं, नए दोस्त बनाते हैं और अपने टोटल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न रिसोर्सेज का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह, कॉलेज में प्राप्त होने वाले अनुभव बहुत अधिक होते हैं. इसके अलावा, हर किसी का अपना विशेष व्यक्तित्व होता है और उनके पास कॉलेज लाइफ से संबद्ध अपने अनुभव और उम्मीदें होती हैं. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो कॉलेज लाइफ से भरपूर फायदा उठाने के लिए हर किसी की लिस्ट में आती हैं. हम इस आर्टिकल में आपके द्वारा अपने कॉलेज के दिनों से अधिकतम फायदा प्राप्त करने के लिए कुछ खास कारगर तरीके पेश कर रहे हैं:

मनचाहा एजुकेशनल कोर्स करें ज्वाइन
अपनी कॉलेज लाइफ से अधिकतम लाभ उठाने की ओर पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि आप कोई ऐसा कोर्स चुने जिसमें आप दिलचस्पी रखते हैं. अकेडमिक्स किसी छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. लेकिन, इसका अर्थ यह कभी नहीं समझा जाए कि सीखना मजेदार नहीं हो सकता. वास्तव में, यदि आप कोई ऐसा कोर्स चुनते हैं जिसमें आपकी काफी रूचि हो तो आप अपनी पढ़ाई का आनंद लेंगे और आपको अपनी पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी, न ही आप उससे दूर नहीं भागेंगे.
जानें किस सब्जेक्ट और पेशे में है आपकी दिलचस्पी
कॉलेज लाइफ में सब तरह के प्रयोग किये जा सकते हैं. आप नई चीज़ें सीख सकते हैं, जीवन में अपने जुनून या रुझान का पता लगा सकते हैं और उसे बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप अपनी इच्छा के मुताबिक कई नई चीजों को सीखने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि अपने किसी भी शौक या कार्य को छोड़ते समय आपको किसी दीर्घकालिक अनुबंध या नतीजे के बारे में चिंता नहीं होती है. व्यक्तिगत स्तर पर या एक पेशेवर के तौर पर आप कोई भी नया प्रयोग या हरेक बात को लेकर प्रयोग कर सकते हैं.
कॉलेज में एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज: स्टूडेंट्स के लिए हैं बहुत फायदेमंद
कॉलेज में बना सकते हैं कई अच्छे दोस्त
जब आप कॉलेज शुरू करते हैं तो आप अपने जीवन का एक नया चरण शुरू करते हैं. आप के अभी तक के जीवन की अपेक्षा कॉलेज के दिनों में सबसे ज्यादा बदलाव आपके जीवन में आते हैं. यह बात तो पूरे यकीन के साथ कही जा सकती है कि इस समय ज़िम्मेदारियां और अपने भविष्य को लेकर चिंताएं आपके दिलो-दिमाग में पैदा होने लगती हैं. लेकिन यहां आपको अपनी आजादी का पहला स्वाद मिलता है, ऐसी आजादी कि आप जो चाहें, वही काम करें. आप यहां तरह-तरह के लोगों से मिलते हैं जिनकी अपनी अलग जीवन शैली और स्टाइल होता है, हरेक से आप कुछ न कुछ नया सीख सकते हैं. नए अनुभव, नए दोस्त, दोस्तों के बीच नए सेक्रेस्ट्स; ये सभी ऐसी यादें बन जाते हैं जिन्हें आप ग्रेजुएट होने के बाद भी लंबे समय तक संजो कर रखते हैं.
ये हैं कॉलेज में दोस्त बनाने के कारगर टिप्स
लाइब्रेरी और लैब्स सहित कॉलेज के सभी संसाधन हैं आपके संपूर्ण विकास के लिए
जब कॉलेज में होते हैं तो आपके पास उपलब्ध संसाधनों की कोई कमी नहीं होती है और ये सभी संसाधन एक न्यूनतम दर पर आपको उपलब्ध होते हैं. बहुत ही अच्छा हो यदि आप उन सभी संसाधनों का अच्छा उपयोग करें. यह सुनिश्चित करें कि आप खेल सुविधाओं, जिम, लैब्स, लाइब्रेरी, स्टूडियो और ऐसी कई अन्य चीजें का अच्छा इस्तेमाल करते हैं. न केवल ये संसाधन मज़ेदार और उपयोगी होते हैं, बल्कि ये आपको स्वस्थ और फिट रखने में भी मदद करते हैं. इसके अलावा, इससे आपका बहुत-सा पैसा भी बच जाता है जिसे आप कहीं और खर्च सकते हैं जैसे कि, अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते वक्त या अपनी माँ के जन्मदिन के लिए एक खूबसूरत उपहार खरीदने में आप इस बचे हुए पैसे को खर्च सकते हैं.
कॉलेज लाइफ किसी बाग़ में सैर करने जैसी नहीं है. लेकिन यदि आप इसे ऐसा बनाने के लिए पर्याप्त प्रयास करें तो यह निश्चित रूप से मज़ेदार और यादगार हो सकती है. इस जीवन में कुछ भी पाना आसान नहीं है और कॉलेज की कहानी भी यही है. बहुत से लोग आपको चेतावनी देते हैं कि कॉलेज मौज-मस्ती या दोस्तों के साथ घुमने-फिरने और पार्टीज करने की जगह नहीं होता है, यह आपके भविष्य-निर्माण में मील का पत्थर है. इसलिए यहां बुद्धिमानी से अपना समय बिताएं, अपने ग्रेड्स बनाए रखें. लेकिन यह प्रसिद्ध कहावत हमेशा याद रखें कि, 'केवल काम ही काम करते रहना और कोई खेल न खेलना जैक को एक नीरस या सुस्त लड़का बना देता है.' कॉलेज कभी भी सिर्फ अकेडमिक्स से ही संबद्ध नहीं होता है, यह एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज और अपने जुनून के बारे में पता लगाने से भी जुड़ा होता है. कॉलेज निश्चित रूप से आपके भविष्य की नींव रखता है, लेकिन यह केवल आपके अकेडमिक रिकार्ड्स के लिए ही ज़िम्मेदार नहीं होता है बल्कि यहां आपके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है.
कॉलेज लाइफ की दोस्ती को कुछ ऐसे रखें आजीवन कायम
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.